कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी।

Tripoto
8th Jun 2023
Photo of कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी। by Smita Yadav
Day 1

आजकल के बिजी शेड्यूल से काफी लोग अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान नहीं कर पाते हैं लेकिन अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और घूमना सभी को अच्छा लगता है। इसलिए, अक्सर बहुत से कपल एक साथ घूमने जाने का प्लान करते हैं, ताकि वे एक दूसरे के साथ अपने वेकेशन को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें। लेकिन कई बार कुछ बातों का ध्यान न रखने के कारण कपल्स के लिए उनका सफ़र से सफर भी बन जाता है। दोस्तों, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आजकल लोग समय के अभाव के वजह से अपने हॉलिडे को सही तरीके से प्लॉन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर हम अपनी छुट्टियों में कही जाते हैं तो सिर्फ और सिर्फ तनाव में ही रहते है। और बस इतना ही नहीं, सच कहूं तो हॉलिडे में आने वाली परेशानियों के कारण उनके बीच भी झगड़े भी होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में मेरी यही राय हैं कि आप अपने हॉलिडे की प्लानिंग पहले से ही कर लें। ताकि आपको अपने हॉलिडे में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। कपल हॉलिडे प्लॉन करते समय कुछ टिप्स को फॉलो ज़रूर करें। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको बेहतर तरीके से कपल हॉलिडे प्लॉन करने में मदद करेंगे। और आपकी यात्रा को यादगार बनाएंगे।

1. सबसे पहले ऑफिस की छुट्टियों पर दें ध्यान

Photo of कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी। by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आपने अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे पर जाने का मन बना लिया है तो सबसे पहले आपको यह देखना ज़रूरी हैं कि आप दोनों अगर वर्किंग हैं तो आप दोनों को ऑफिस से एक साथ छुट्टी कब मिल सकती है। या आप अकेले वर्किंग हो तो भी आपको ये देखना पड़ेगा। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हॉलिडे प्लान करने से पहले आप अपने पार्टनर से बात करें।उनकी पसंद न पसंद जानने,और जाने की डेट तय करें। इससे आप ऐसे समय में एक साथ बाहर जा सकेंगे जब आप दोनों को ऑफिस या घर के किसी काम का कोई तनाव नहीं होगा।

2. सही जगह का चयन

Photo of कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी। by Smita Yadav

दोस्तों, देश हो या विदेश, ऐसी कई जगहें हैं, जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर सकते हैं। लेकिन ये ज़रूरी नहीं दोस्तों, कि हर जगह किसी को पसंद ही आए क्योंकि सबकी पसंद अलग अलग होती है। इसलिए, जब भी आप हॉलिडे प्लॉन करें तो जगह का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए। कपल हॉलिडे प्लान करते समय किसी ऐसी जगह का ट्रिप प्लान करना चाहिए, जहाँ पर आप दोनों की ही पसंद का कुछ ना कुछ हो। तभी आप और आपके पार्टनर दोनों ही एंजॉय कर पाएंगे। जैसे अगर आपको एडवेंचर्स एक्टिविटी करना पसंद हैं और आपके पार्टनर को समुद्र के किनारे आराम करना पसंद हैं, तो आपको ऐसी जगह जाना चाहिए, जिसमें ये दोनों ही चीजें आप कर सकते हों।

3. पूरी रिसर्च ज़रूर करें

Photo of कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी। by Smita Yadav

दोस्तों, एक बार जगह का चुनाव करने के बाद उस हॉलिडे डेस्टिनेशन से जुड़ी सारी रिसर्च आपको कर लेनी चाहिए। ताकि आपको वहाँ जाकर कोई परेशानी न हो। जहाँ आप जा रहें हैं उस जगह का मौसम कैसा है और आप वहाँ पर आपको कहाँ-कहाँ घूमना हैं। इसके साथ ही, आपको जिस जगह पर रुकना हैं, वह जगह शहर के सेंटर से कितनी दूर पर है। इन सब बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि एक जगह से दूसरी जगह जाने में ही आपको सारा समय बर्बाद न करना पड़े। और आप अपने हॉलिडे को अपने पार्टनर के साथ अच्छे से एंजॉय कर सकें।

4. ऑनलाइन बुकिंग करना ना भूलें

Photo of कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी। by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे को बेहतरीन तरीके से एन्जॉय चाहती हैं तो ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप सारी चीजों की बुकिंग पहले से ही ऑनलाइन कर लें। ताकि आपको ट्रैवल के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो। ट्रिप पर जाने से पहले ही फ्लाइट से लेकर होटल बुकिंग तक आप ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही जब आप ऑनलाइन बुकिंग करें तो उसके ऑनलाइन रिव्यू व रिटर्न पॉलिसी के बारे में भी अच्छे से जानकारी ज़रूर लें। क्योंकि अगर आपने हॉलिडे की सारी तैयारी पहले से कर ली होगी तो आप हॉलिडे के लिए जिस जगह पर जा रहे हैं वहाँ आप बिना किसी परेशानी के आराम से अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। और अपने हॉलिडे को एंजॉय कर सकते हैं।

5. पार्टनर की भी मदद लें

Photo of कपल हॉलिडे प्लान करते वक्त ध्यान रखें ये ज़रूरी टिप्स, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी। by Smita Yadav

दोस्तों, जब भी कहीं हमें बाहर घूमने जाना होता है तो उसके लिए पहले हमें बहुत सी तैयारी करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में अगर आप अपने पार्टनर की मदद लें तो इससे हॉलिडे की सारी तैयारियां करने में और ट्रैवलिंग करने में भी काफी आसानी हो जाती है। अच्छा ये होगा कि आप सारी प्लानिंग खुद न करके बल्कि अपने पार्टनर को भी इन्वॉल्व करें। साथ ही अपने पार्टनर से बोलें कि वो हॉलिडे प्लॉनिंग में आपकी मदद करवाए। जैसे कि होटल से जुड़ी रिसर्च आप कर रहे हो तो, वहीं आपके पार्टनर हॉलिडे प्लेस पर घूमने की जगहों के बारे में रिसर्च कर सकते हैं। इस प्रकार आपकी सारी तैयारियां जल्दी पूरी हो जायेंगे।

आप भी अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे प्लान कर रहें हो तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें और अपनी यात्रा को एंजॉय करें।

क्या अपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads