घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳

Tripoto
16th Aug 2024
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Day 1

घामडौज वॉटरफॉल – यू तो गुरुग्राम एनसीआर क्षेत्र का सबसे तेजी से भागता शहर है । यहां देसी विदेशी कंपनी के कार्यालय मौजूद है । देश विदेश से लोग यहां अपनी किस्मत आजमाने आते है। हर तरफ की नौकरियों की भरमार है।
इसीलिए नई पीढ़ी के लिए तो ये जगह पसंद की है। इस शहर की तेज रफ्तार लोगो को पास बुलाती है , अनगिनत शॉपिंग मॉल, होटल , रेस्टुरेंट, डिस्को, पब इत्यादि की तो भरमार है।  पर इस शहर का का दूसरा रूप भी मैने देखा है।
आप इस शहर से 20 किलोमीटर दूर निकल जाए फिर ये अलग ही होता है।  यहां से हरी भरी अरावली पर्वतमाला शुरू होती है।  जिसके नजारे देखते ही बनते है। गुरुग्राम से सोहना रोड पर लगभग 20 किलोमीटर चलने के बाद एक गांव आता है।  घामडौज। इसी गांव में थोड़ी ट्रेकिंग करके आप आ जाते हो एक छिपे हुए नगीने से मिलने । लेकिन आप इस छुपे हुए नगीने ( वॉटरफॉल ) से मिलने सिर्फ बरसात के दिनों में ही आ सकते हो।  ये वॉटरफॉल जो धीरे-धीरे एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बनता जा रहा है। यह वॉटरफॉल अरावली पर्वत श्रृंखला के बीचों-बीच स्थित है, जिससे इसे एक प्राकृतिक और अद्वितीय माहौल मिलता है। अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर एक शांत और सुकून भरा समय यहां बीता सकते हैं

Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT

वॉटरफॉल का वातावरण बेहद शांत और हरा-भरा है। यहाँ की ताजगी और ठंडक, मानसून के मौसम में और भी बढ़ जाती है, जब जलप्रपात अपने पूर्ण प्रवाह में होता है। चारों तरफ फैले हरे-भरे पेड़ और झाड़ियाँ इसे और भी खूबसूरत बना देते हैं। यह जगह ट्रेकिंग और पिकनिक के लिए आदर्श है, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। लेकिन थोड़ा रास्ता खराब भी पड़ता है । लगभग
आधे से एक किलोमीटर तक वो आपको पैदल भी करना पड़ सकता है। लेकिन आप ग्रुप में आए तो ही ठीक है। अकेले आना मैं आपको राय नही दूंगा । मैने कुछ सुना है की आस पास के गांव के लोग अकेले लोगो को परेशान करते है। इसीलिए आप अपने ग्रुप में आए । हम अपने दोस्तो के ग्रुप के साथ गए थे।  कोई परेशानी नही हुई।  लेकिन पानी थोड़ा कम था झरने में।  और हा अपने साथ खाने पीने का सामान भी लेकर जाए।  वहा कोई दुकान भी नही है।

Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT
Photo of घामडौज वॉटरफॉल: ( गुरुग्राम ) अब लीजिए ऋषिकेश वाले मजे गुरुग्राम के पास 😳 by KAPIL PANDIT

आकर्षण और गतिविधियाँ ही–––

1 – ट्रेकिंग: यहाँ की पहाड़ियों में ट्रेकिंग करने का अलग ही आनंद है। अरावली की इन पहाड़ियों में ट्रेकिंग करते हुए आप प्रकृति के करीब आ सकते हैं।

2 – पिकनिक: घामडौज वॉटरफॉल एक आदर्श पिकनिक स्थल है। हरे-भरे मैदान और बहती हुई पानी की धारा आपको एक सुकून भरे दिन का अहसास कराएगी

3 – फोटोग्राफी: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां के प्राकृतिक दृश्य और झरने की सुंदरता को कैमरे में कैद करना एक अनोखा अनुभव होता है।

4 – शांत वातावरण: अगर आप शांति की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए ही है। यहां की ठंडी हवा और पानी की आवाज़ मन को सुकून देती है।

दिल्ली एनसीआर या गुरुग्राम जैसे शहर के पास ऐसी जगह मिलना आपने आप में एक अजूबा है।

तो अगर आप भी दिल्ली एनसीआर या गुरुग्राम में रहते है।  और मानसून के समय में कही जाने की सोच रहे तो आप इस जगह का रुख कर सकते है ।