घूमने-फिरने और नई जगह देखने का शौक किसे नहीं होता? लेकिन ये बैंक बैलेंस है कि रास्ते का पत्थर बना बैठा है! अगर आप भी इसी वजह से अपने प्लान पर ब्रेक लगाएँ बैठे हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि Tripoto आपको अपने सफर के सपने पूरे करने का मौका दे रहा है, दो कॉन्टेस्ट के ज़रिए!
क्या है कॉन्टेस्ट?
Tripoto आपके लिए 2 कॉन्टेस्ट लेकर आया है। एक है आपके अंदर छिपे लेखक के लिए और एक है फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए!
1. सफरनामा लिखें, कॉन्टेस्ट जीतें
अगर आप लिखने के शौकीन हैं और अपने सफर को लफ्ज़ों में पिरोने का शौक रखते हैं, तो ये कॉन्टेस्ट आपके लिए है। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको Tripoto पर ब्लॉग बनाकर नीचे दिए गए विषय पर एक आर्टिकल लिखना है। ब्लॉग लिखने के बाद आप अपने आर्टिकल का लिंंक hindi@tripoto.com पर भेजें। (ब्लॉग बनाने की जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें)
विषय- 'मॉनसून की शानदार यात्रा'
इस विषय पर आप अपनी सबसे मज़ेदार और यादगार मॉनसून यात्रा के बारे में लिखें (400-500 शब्द)। अपने सफरनामे के शीर्षक में #MonsoonYatra लिखना बिल्कुल ना भूलें। आपके सफरनामे की लिखाई जितनी साफ, मज़ेदार, जानकारी पूर्ण और अनोखी होगी, उतनी ही बेहतर होगी आपके कॉन्टेस्ट जीतने की संभावना।
नोट: कहीं से भी कॉपी किया गए ब्लॉग को तुरंत खारिज कर कॉन्टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।
विजेता को क्या मिलेगा?
आर्टिकल की गुणवत्ता के हिसाब से Tripoto हिंदी 3 विजेताओं को चुनेगा।
पहले विजेता को जीतने पर 600 Tripoto क्रेडिट्स दिए जाएँगे जिसका इस्तेमाल आप Tripoto पर दिए गए ट्रैवल पैकेज खरीदने में कर सकते हैं। साथ ही विजेता के ब्लॉग को Tripoto के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी दर्शाया जाएगा।
दूसरे विजेता को जीतने पर 300 Tripoto क्रेडिट्स मिलेंगे और साथ ही Tripoto के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छाने का मौका भी मिलेगा।
तीसरे वीजेता को 200 Tripoto क्रेडिट्स मिलेंगे और ब्लॉग को Tripoto के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शामिल किया जाएगा।
2. फोटो ब्लॉग बनाएँ, कॉन्टेस्ट जीतें
अगर आप अपने शहर से प्यार करते हैं और वहाँ के छिपे खज़ानों को तस्वीर में उकेरना जानते हैं तो इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप घूमने का बढ़िया मौका जीत सकते हैं। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको नीचे दिए गए विषय पर Tripoto पर 5 तस्वीरों का फोटो ब्लॉग बनाना है। अपने फोटो ब्लॉग के शीर्षक में #CityKiTasveer लिखना बिल्कुल ना भूलें। ब्लॉग लिखने के बाद आप अपने फोटो ब्लॉग का लिंंक hindi@tripoto.com पर भेजें। (ब्लॉग बनाने की जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें)
विषय- 'मेरे शहर की तस्वीर'
इस विषय पर आप अपने शहर की सबसे खूबसूरत, अनोखी जगहों की 5 तस्वीरों का ब्लॉग बनाएँ। हर तस्वीर के साथ कुछ लाइनों में ये भी बताएँ कि उस जगह और उस तस्वीर और शहर को क्या बात खास बनाती है। जितनी बढ़िया और अनोखी आपकी तस्वीरें होंगी, उतने ही बेहतर होंगे आपके कॉन्टेस्ट जीतने का मौके ।
नोट: कहीं से भी कॉपी की गई तस्वीरें और ब्लॉग को तुरंत खारिज कर कॉन्टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।
विजेता को क्या मिलेगा?
आर्टिकल की गुणवत्ता के हिसाब से Tripoto हिंदी 3 विजेताओं को चुनेगा।
तीनों विजेताओं को 100 Tripoto क्रेडिट्स मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप Tripoto पर दिए गए ट्रैवल पैकेज खरीदने में कर सकते हैं। साथ ही विजेता के ब्लॉग को Tripoto के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी दर्शाया जाएगा।
कॉन्टेस्ट का समय
- कॉन्टेस्ट 8 जुलाई से 31 जुलाई के बीच होगा।
- विजेता 1 अगस्त 2019 को घोषित किए जाएँगे।
कॉन्टेस्ट से जुड़ी ज़रूरी बातें
- कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए Tripoto हिंदी फेसबुक पेज लाइक करना अनिवार्य है।
- विजेता का चुनाव Tripoto की एडिटोरिल टीम द्वारा किया जाएगा
- कॉन्टेस्ट से जुड़े सवालों के लिए हमें हमारे फेसबुक पेज पर मेसेज करें।
ब्लॉग कैसे बनाएँ
ब्लॉग बनाने से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें: