पश्चिम बंगाल की ये अनछुई जगहें हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होनी चाहिए

Tripoto
Photo of पश्चिम बंगाल की ये अनछुई जगहें हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होनी चाहिए by Musafir Rishabh

अगर आपके अंदर घुमक्कड़ी का कीड़ा है तो आपका बार-बार मन करता होगा कि कहीं घूमने के लिए निकल जाऊँ। उन रास्तों पर भटका जाए जहाँ बहुत कम लोग ही जाते हैं, ऐसी जगहों पर जाया जाए जो अब भी अनछुई हैं। अगर आप भी ऐसी ही जगहों पर जाने के शौकीन हैं तो पश्चिम बंगाल में ऐसी बहुत-सी जगहें हैं। पश्चिम बंगाल अपने ऐतहासिक, सांस्कृतिक और प्रकृति की खूबसूरती के लिए बहुत फेमस है। यहाँ खूबसूत पहाड़, घाटियाँ, जंगल और हिल स्टेशन हैं। इनमें से बहुत सारी जगहें तो ऐसी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। बंगाल में भी ज्यादातर लोग फेमस जगहों पर जाते हैं। उन्हें शायद पता नहीं कि ये ऑफबीट जगहें कितनी खूबसूरत हैं और यहाँ कितना सुकून मिलता है। हमने पश्चिम बंगाल की तमाम ऑफबीट जगहों में से कुछ बेहतरीन जगहों की लिस्ट बनाई है जिसको घर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होना चाहिए।

1- गढ़ पंचकोट

ये पश्चिम बंगाल की ऐतहासिक और बेहद खूबसूरत जगह है। यहाँ चारों तरफ पहाड़ और हरे-भरे जंगल हैं। यहाँ बेहद खूबसूरत झील है जिसके किनारे आप घंटों बैठे रह सकते हैं। दो बड़े डैम भी हैं। इसके अलावा कुछ ऐतहासिक जगहें हैं जो अभी भी बची हुई हैं। इन किलों और पुरानी इमारतों को देखकर आप उस समय के आर्किटेक्चर का अंदाजा लगा सकते हैं। बहुत समय पहले सिंह देव रियासत हुआ करती थी। 18वीं शताब्दी में यहाँ बागरी ने हमला किया। जिसमें यहाँ के ज्यादातर किले और इमारतों को गिरा दिया गया। इसके बावजूद भी कुछ जगहें अब भी बची हैं जो देखने लायक है। अगर आप शहर के शोर और प्रदूषण से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो गढ़ पंचकोट आपके लिए सबसे बढ़िया जगह होगी।

2- डुआर्स

पश्चिम बंगाल की डुआर्स जगह अपने नाम के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है। ये नाम डोर से लिया गया है जिसका हिंदी में मलब होता है, दरवाजा, गेट और किवाड़। डुआर्स पश्चिम बंगाल की खूबसूरती का गेटवे है। भूटान और कलिम्पोंग की 350 किमी. की पहाड़ियाँ डुआर्स के नाम से जानी जाती है लेकिन आप बंगाल में सिर्फ भारत के डुआर्स की खूबसूरती को देख सकते हैं। यहाँ बेहद खूबसूरत जंगल, पहाड़ और चाय के बागान हैं। डुआर्स के अंदर पश्चिम बंगाल के तीन जिले आते हैं, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूच बेहर। इसके अलावा दार्जिलिंग का दक्षिणी हिस्सा और कलिम्पोंग का कुछ हिस्सा डुआर्स में आता है। यहाँ कई खूबूरत जगहें हैं, नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरीज और झरने हैं। आप यहाँ ट्रेकिंग कर सकते हैं या किसी जगह को अच्छे से देख सकते हैं। ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है पश्चिम बंगाल जाएं तो इस जगह पर जाना न भूलें।

3- चलसा

पश्चिम बंगाल में आप खूबसूरत घने जंगलों, पहाड़ों, चाय के बागानों के बीच भटकना चाहते हैं। जहाँ खूबसूरत नदियाँ, तालाब और झरने हों तो आपको बंगाल के चलसा चले आना चाहिए। पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिमालय की तलहटी में बसी इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। आप यहाँ झलोंग और जलाधका देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ गोरुमारा नेशनल पार्क, चपरामारी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और चलसा की साप्ताहिक हाट को देख सकते हैं। चलसा आकर समझ में आता है कि पश्चिम बंगाल में भी कितना कुछ देखने लायक है। अगर आपको ऑफबीट जगहों पर जाना पसंद है तो फिर चलसा की अपनी घुमक्कड़ी की लिस्ट में जोड़ लीजिए। ये जगह आपको निराश नहीं करेगी।

4- लेपचाजगत

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के बारे में किसने नहीं सुना होगा? कौन इस जगह पर जाना नहीं चाहता होगा? यहाँ से बस कुछ ही दूरी पर एक छोटा और बेहद प्यारा गाँव है, लेपचाजगत। यहाँ आकर आप प्रकृति का अलग ही रूप देखेंगे। ये जगह खुली बाहों से आपको अपनी खूबसूरती से रूबरू कराती है। यहाँ जाएंगे तो फिर आप दार्जिलिंग भूल जाएंगे। लेपचा में बंगला की कुछ आदिवासी जनजातियाँ भी रहती हैं। आप उनसे बात कर सकते हैं, उनके बारे में जान सकते हैं और उनके कल्चर को भी समझ सकते हैं। इस गाँव के पास में ही दो खूबसूरत झीलें हैं और एक पुरानी मोनेस्ट्री भी है। अगर आप दार्जिलिंग जाएं तो इस गाँव जाना न भूलें।

5- शंकरपुर

Photo of पश्चिम बंगाल की ये अनछुई जगहें हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होनी चाहिए 1/1 by Musafir Rishabh
श्रेय: इंडिया।

पश्चिम बंगाल के अनछुई जगहों में से एक है, शंकरपुर। शंकरपुर अपने खूबसूरत और साफ समुद्र तटों के लिए जानी जाती है। यहाँ आपको लोगों की भीड़ और शोर नहीं मिलेगा। शायद यही वजह भी है यहाँ के बीच बेहद साफ-सथुरे हैं। आप यहाँ घंटों समुद्र को निहार सकते हैं, रेत पर पैदल चल सकते हैं। यहाँ के सूर्यास्त और सूर्योदय को भी देख सकते हैं। ये खूबसूरत कस्बा कोलकाता से 176 किमी. की दूरी पर है। कोलकाता से आप यहाँ 4-5 घंटे में आराम से पहुँच सकते हैं। ये जगह वीकेंड पर जाने के लिए परफेक्ट है। आपको एक बार जरूर इस जगह पर जाना चाहिए।

6- लतागुड़ी

लतागुड़ी पश्चिम बंगाल की सबसे खूबसूरत लेकिन अनदेखी की जाने वाली जगहों में से एक है। ये जगह जलाईपुड़ी जिले मे आती है। अगर आप बंगाल के गोरुमारा नेशनल पार्क और चमरामारी सैंक्चुरी जाना चाहते हैं तो आपको लतागुड़ी में ही परमिट मिलेगा। महत्वपूर्ण जगह होने के बावजूद इस जगह को घूमने के नजरिए से कम लोग ही देखते हैं। आप लतागुड़ी आएंगे तो पता चलेगा कि यहाँ घूमने को कितना कुछ है। आप यहाँ की जलढाका, जलबोंग, अलीपुरदुआर और मूर्ति नदी जैसी तमाम जगहों को देख सकते हैं। इसके अलावा आप लतागुड़ी में भारत और भूटान की सीमा पर बसे बिंदु गाँव को भी देख सकते हैं। जंगलों के बीच बसा ये गाँव बेहद खूबसूरत है। अगर आप वाकई में छिपी जगहों पर जाना पसंद करते हैं तो लतागुड़ी जरूर आएं।

7- चन्द्रकेतुगढ़

पश्चिम बंगाल की एक और ऐतहासिक जगहों में से एक है चन्द्रकेतुगढ़। ये जगह आर्कोलोजी साइट है। लगभग ढाई हजार साल पहले चन्द्रकेतुगढ़ कस्बा गंगारिदई रियासत का हिस्सा थी। आप तब की कुछ इमारतों को देखकर उस समय की बनावट और शैली का अंदाजा लगा सकते हैं। ये जगह सिर्फ ऐतहासिक ही नहीं खूबसूरत भी है। पास में ही बिदयाधारी नदी है और आसपास जंगल भी हैं। पश्चिम बंगाल की ऑफबीट जगहाें की बात करें और चन्द्रकेतुगढ़ का नाम न लिया जाए तो फिर एक जरूरी जगह छूट जाती है। इसलिए अगर आप बंगाल जाएं तो इस जरूरी और ऐतहासिक जगह की सैर जरूर करें।

क्या आपने पश्चिम बंगाल की इन जगहों की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।