Xtra Cover: यात्रा के दौरान इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दिक्कत

Tripoto
Photo of Xtra Cover: यात्रा के दौरान इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दिक्कत by Hitendra Gupta

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी यात्रा सुखद हो तो घर से निकलने से पहले कुछ खास बातों पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

1. जहां-जहां घूमने जाना है उसके बारे में पहले से रिसर्च जरूर कर लें। घूमने वाले जगहों की एक लिस्ट बना लें।

2. उस जगह के बारे में पूरी जानकारी पहले से जरूर जान लें। वहां का मौसम कैसा है और किस तरह के कपड़े लेकर जाने होंगे। क्या-क्या जरूरी चीजें लेकर जाने होंगे यह सब पहले से तैयार कर लें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

3. यात्रा कैसे करनी है यह भी पहले से तय कर लें। रेल या एयर से यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले से रिजर्वेशन जरूर करा लें, नहीं तो आखिरी समय में परेशानी हो सकती है।

4. होटल की बुकिंग भी पहले करा लें नहीं तो कई बार हॉट सीजन में कमरे नहीं मिलते हैं।

5. होटल बुकिंग के लिए दो-चार ट्रैवल साइट पर जाकर प्राइस जरूर चेक कर लें। कई जगह आपको बेहतर डील मिल जाएंगे।

Photo of Xtra Cover: यात्रा के दौरान इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दिक्कत 1/3 by Hitendra Gupta

6. यात्रा संबंधित सभी कागजात एक अलग पाउच या बैग में रख लें। टिकट, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड भी ठीक से रख लें।

7. टिकट और अन्य दस्तावेजों का इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी जरूर रखें।

8. सारे पैसे एक ही जगह ना रखें। इसे दो चार जगह रखें जिससे जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकें।

9. घर से निकलने से पहले फोन, पावर बैंक, चार्जर, कैमरा, बैटरी भी जरूर चेक कर लें।

10. अगर कोई दवा लेते हैं या यात्रा के दौरान रास्ते में कोई परेशानी होती है तो उसके हिसाब से जरूरी दवा जरूर रख लें।

Photo of Xtra Cover: यात्रा के दौरान इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दिक्कत 2/3 by Hitendra Gupta

11. मोबाइल में गूगल मैप या मैप माय इंडिया एप जरूर डाउनलोड कर लें। ये आपको रास्ता भटकने से बचाएगा।

12. भीम, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे वैलेट या यूपीई एप भी जरूर रखें जिससे आप हर जगह कैश लेकर चलने से बच सकेंगे।

13. बैग में कम के कम सामान लेकर चले जिससे यात्रा में घूमने-फिरने में आसानी रहेगी। आप सामान पर नजर रखने की जगह यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

14. जिंस, टीशर्ट, शॉर्ट टाइप और उस कलर के कपड़े लेकर चले जिसे साफ करने की ज्यादा जरूरत ना पड़े या साफ करने में आसानी हो।

15. देश के भीतरी इलाके में घूमने जा रहे हैं तो अपने पहनावे का ध्यान रखें। ज्यादा छोटे कपड़े ना पहनें।

Photo of Xtra Cover: यात्रा के दौरान इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दिक्कत 3/3 by Hitendra Gupta

16. किसी भी अनजाने व्यक्ति की बातों पर पूरी तरह से भरोसा ना करें। एक-दो और लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें।

17. नई जगहों पर शाम होने से पहले होटल या रिसोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। सुनसान जगहों पर यात्रा करने से बचें।

18. कोशिश करें यात्रा के दौरान मोबाइल में डबल सिम हो। दोनों सिम अलग-अलग कंपनी का हो।

19. जरूरी कंट्रैक्ट नंबर कागज पर नोट करके भी जरूर रखें। कई बार तकनीकी दिक्कत या चार्ज ना होने पर परेशानी से बच सकेंगे।

20. यात्रा के दौरान खानपान पर विशेष ध्यान रखें। ऐसा ना हो कि खानपान के कारण सेहत खराब होने से पर्यटक का मजा ना ले सकें।

-हितेन्द्र गुप्ता

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads