पैकिंग करते समय फॉलो करें ये टिप्स, काम हो जाएगा आसान

Tripoto
Photo of पैकिंग करते समय फॉलो करें ये टिप्स, काम हो जाएगा आसान by Deeksha

घूमने जाना आसान होता है और उससे भी ज्यादा आसान होता है घूमने के बारे में सोचते रहना। लेकिन जो सबसे ज्यादा मुश्किल होता है वो है घूमने जाने के पहले की तैयारियों को ठीक तरीके से कर लेना। घूमने जाने के पहले जो चीज हर घुमक्कड़ को सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है पैकिंग। कुछ लोग होते हैं जो एक हफ्ता पहले से ही पैकिंग करना शुरू कर देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि निकलने के एक घंटा पहले पैकिंग करना शुरू करते हैं। आखिरी मिनटों में पैकिंग करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन ऐसा तब कहा जा सकता है जब आप आखिरी मिनट पैकिंग करने के बावजूद भी सभी जरूरी चीजों को अच्छे से रखना ना भूलें।

यह भी पढ़ेंः यात्रा पर आपका समय और पैसा बचाने के 20 बेहतरीन जुगाड़

1. पैकिंग लिस्ट बनाएँ

Photo of पैकिंग करते समय फॉलो करें ये टिप्स, काम हो जाएगा आसान 1/7 by Deeksha
श्रेय: विकी हाउ

वो लोग जो पैकिंग लिस्ट जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में अनजान हैं, उन लोगों के ऊपर सचमुच में भगवान ने अलग कृपा बरसाई है। जिन्हें पैकिंग लिस्ट के बारे में नहीं मालूम है उन्हें बता दें पैकिंग लिस्ट भी किसी अन्य लिस्ट की तरह होती है जिसमें आप उन सभी चीजों को लिखते हैं जो आप अपने साथ ट्रिप पर ले जाना चाहते हैं। फिर चाहे वो आपकी चप्पलें हों या आपके फोन का चार्जर। आपको हर एक चीज को इस लिस्ट में लिखना होता है। पैकिंग शुरू करने से पहले लिस्ट बनाने के दो फायदे हैं। पहला फायदा ये कि क्योंकि आपने सभी चीजें लिस्ट में लिख ली होती हैं इसलिए कोई भी जरूरी चीज भूल जाने की संभावनाएँ बहुत कम हो जाती हैं। दूसरा फायदा ये कि ट्रिप पर आपको चीजें ढूंढने में आसानी होती है। आपको पहले से पता रहता है कि आप अपने साथ कौन सी चीजें लाएँ हैं।

2. गैजेट की सुरक्षा

कुछ सामान ऐसा होता है जिसकी सुरक्षा को लेकर हम सब हमेशा परेशान रहते हैं। वो है आपके फोन और लैपटॉप का चार्जर या और कोई नहीं अन्य गैजेट जो आप अपने साथ ट्रिप पर ले जाना चाहते हैं। आप ट्रिप के समय ऐसी चीजों के बारे में सोचकर परेशान ना हों इसके लिए आपको ठीक तरह से पैकिंग करनी चाहिए। पैकिंग करते समय हमेशा अपने गैजेट को किसी जिप्लॉक पाउच में रखें। इयरफोन और चार्जर जैसी चीजों को आप चश्मे के पुराने डब्बों में या किसी अन्य प्लास्टिक के केस में रख सकते हैं। ऐसा करने से ना केवल आपके सामान की सुरक्षा बनी रहेगी बल्कि उन्हें रखने में भी कम जगह लगेगी। इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने से आपके गैजेट सामान उठाने और रखने की प्रक्रिया में भी एकदम सुरक्षित रहेंगे।

3. ज्वेलरी की सुरक्षा

घुमक्कड़ी में ऐसी बहुत कम घटनाएँ होती हैं जब आपको कीमती ज्वेलरी लेकर ट्रेवल करना पड़ता है। लेकिन ऐसा होना भी एकदम मुमकिन है। यदि आप किसी शादी में शामिल होने जा रहे हैं या आप किसी ऐसे काम के लिए जा रहे हैं जहाँ आपको ज्वेलरी की जरूरत पड़ सकती है। तो उन मामलों में ज्वेलरी को ठीक से पैक करना बहुत जरूरी है जाता है। ज्वेलरी आपके सामान का वो हिस्सा है जिसको रखने में तो बहुत कम जगह लगती है लेकिन यदि इसको ठीक तरीके से नहीं रखा तो अक्सर इसके टूट जाने की संभावनाएँ होती हैं। आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हमेशा अपनी ज्वेलरी या किसी भी कीमती सामान को छोटे-छोटे प्लास्टिक पैकेट में पैक करना चाहिए। चैन और अन्य मालाओं को रखने के लिए आप स्ट्रॉ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। झुमके और ईयरिंग को एक साथ रखने के लिए आप शॉर्ट के बटन का भी उपयोग कर सकते हैं।

4. फुटवियर

फुटवियर आपके सामान का वो हिस्सा होता है जिसको रखने में आपकी आधी से ज्यादा जगह चली जाती है। अपने जूतों को ठीक तरह से रखने के लिए सबसे पहले उन्हें शॉवर कैप या किसी अन्य कवर में लपेट लें। कोशिश कीजिए कि दोनों जूतों को एक साथ ना रखकर अलग-अलग रखा जाए। ऐसा करने से आप दोनों जूतों के बीच में बनी जगह को भी सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने सामान में से छोटी चीजों का चुनाव करें। जैसे रुमाल, मोजे या टाई। आप इन चीजों को जूतों के अंदर भी रख सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि लोग एक से ज्यादा फुटवियर लेकर चलना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो कोशिश कीजिए सबसे भारी फुटवियर को यात्रा करते समय पहन लें। ऐसा करने से आपके बैग में काफी जगह बच जाएगी।

5. कपड़े

कपड़े रखने के लिए हमेशा कपड़ों को रोल करके रखें। आप चाहे तो कपड़ों को तह करके भी रख सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने बैग का सदुपयोग करना चाहते हैं तो आपको कम जगह में ज्यादा सामान रखने की कोशिश करनी चाहिए। कपड़ों को रोल करके रखने से ना केवल वो कम जगह में फिट हो जाते हैं बल्कि उनके खराब होने का चांस भी बहुत कम हो जाता है। यदि आप अपने साथ कुछ ऐसे कपड़े लेना चाहते हैं जिनके रख रखाव में थोड़ा ज्यादा ध्यान देना पड़ता है तो उनके लिए भी आपको यही तरीका आजमाना चाहिए। बस फर्क इतना है कि ऐसे कपड़ों को रोल करने से पहले उन्हें दोनों तरफ से टिशू पेपर में लपेट देना चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी कपड़े एकदम दुरुस्त और सही सलामत अपनी जगह पर बने रहेंगे।

6. डक्ट टेप जरूर रखें

अक्सर ऐसा होता है कि बैग भारी होने की वजह से उसकी एक बेल्ट टूट जाती है। ऐसे में बाग टांगना तो छोड़िए बल्कि बाग उठाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। अपने आपको ऐसी मुश्किलों से बचाने के लिए हर घुमक्कड़ को अपने सामान में एक डक्ट टेप जरूर पैक करना चाहिए। बेल्ट टूट जाने की स्थिति में आप आराम से टेप की मदद से कुछ देर के लिए बेल्ट जोड़ सकते हैं। डक्ट टेप आपके बाग की टूटी हुए बेल्ट या स्ट्रैप को कुछ देर के लिए ही सही पर जोड़कर रखता है जिससे कि आप कम से कम बैग को संभाल लेने वाली स्थिति में आ जाएँ। सबसे रोचक बात ये है कि ऐसा करने के लिए आपको पूरा टेप पैक करने की भी जरूरत नहीं होती है। आप डक्ट टेप के कुछ टुकड़े किसी पेन पर लपेटकर आसानी से अपने बैग में रख सकते हैं।

7. स्मार्ट पैकिंग

प्लानिंग और सारे सामान को अच्छे से रखने के अलावा भी आपको थोड़ी समझदारी दिखाने की जरूरत है। आपकी ट्रिप बिना किसी परेशानी के हो जाए इसके लिए आपको कुछ और बातें का ध्यान जरूर रखना चाहिए। यदि आप किसी के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो कम से कम अपने दो दिनों के कपड़े अपने पार्टनर के बैग में पैक करें। ऐसा करने से यदि किसी वजह से आपको अपना बैग नहीं मिल पाता है तो उस स्थिति में भी आपके पास दो दिनों के कपड़ों का इंतेजाम रहेगा। इसी तरह अपने साथ ट्रेवल कर रहे व्यक्ति के भी कुछ कपड़े आपके बैग में होने चाहिए। एक भी बैग खो जाने की स्थिति में कम से कम कपड़ों और कुछ जरूरी सामान की कमी नहीं होगी।

इसके अलावा पैकिंग शुरू करने से भी पहले अपने बैग का वजन जरूर कर लेना चाहिए। अक्सर फ्लाइट में आपको ज्यादा सामान ले जाने की इजाजत नहीं होती है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आपका सामान ज्यादा हो सकता है तो पहले से ही हल्के सूटकेस या बैग में पैकिंग करें। जिससे सूटकेस के वजन से बचा जा सके। ऐसा करने से आप सामान के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने से बच जाएंगे और आपको ट्रेवल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।