दिन 8 और जन्मदिन के दिन गंगा आरती करनेका सौभाग्य मिला जाता है।
1 दिसंबर २०२०
जन्मदिन की पार्टी जोरों पर थी। गंगा के किनारे बैठकर बातें करने के बाद हम गंगा आरती के लिए गए। ठंड के दिनों के कारण, आरती 5.30 बजे होती थी। और तालाबंदी के कारण हम 10 लोग थे। हम थोड़ा जल्दी पहुंचे। जल्दी पहुंचने के कारण हमे गंगा आरती की तयारी देखने को मिली और वहा के पुजारी के साथ बात करने का मौका भी मिला। थोड़ी देर बाद हम लाइन में खड़े हो गए ।एक पुजारी ने आरती को मेरे हात मे दे दिया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था की गंगा आरती मेरे हाथो मे थी। इतने दिनों से जो आरती में देखना चाहती थी वो मेरे ही हाथो मे है। लेकिन बाप्पा और उनके पिताजी ने एक बहुमूल्य उपहार दिया था। मैंने पहले ही आरती को शूट करने की अनुमति ले ली थी। इसलिए जब मेरी आरती खत्म हो गई तो मैं गंगा आरती की शूटिंग की। बहुत ही सुन्दर अनुभव था। सामने गंगा मा और में उनकी आरती कर रही हूं। ये नियति थी जो मुझे यह लेके आती थी।
नीचे पूर्ण आरती देखने के लिए लिंक दिया गया है।
https://youtu.be/CfmwGOU_3d4