
करतारपुर कॉरिडोर से होकर बार्डर पार कर पाकिस्तान में गुरद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा करना आपने आप में एक बहुत ही रोमांचक अनुभव है | मैं खुशकिस्मत हूँ के मुझे और मेरे परिवार को ये पवित्र यात्रा करने का मौका मिला | पाकिस्तानी लोग बड़े प्यार से भारत से गए लोगों का स्वागत करते हैं | यहाँ से जाने से लेकर गुरद्वारा साहिब के दर्शन करने तक का सारा काम बहुत ही आसान है किसी प्रकार की भी कोई दिक्क्त नहीं होती और सबसे ख़ास बात के यह यात्रा वीज़ा फ्री है मतलब के इस यात्रा को करने के लिए आपके पासपोर्ट पर कोई मोहर नहीं लगेगी |
आइये इस वीडियो में आज आपको करतारपुर साहिब के दर्शन करवाते हैं जिससे आपको भी जानकारी मिल जाएगी के कैसे आप भी यह यात्रा क्र सकते हैं |
#kartarpur #kartarpurcorridor #ranjitsekhonvlogs
मेरे और वीडियो देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को subscribe करना न भूलें |