फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

Tripoto
Photo of फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें by Musafir Rishabh

जनवरी निकल गया और अब तक सर्दियों के डर से कहीं नहीं गए हैं तो ये आखिरी मौका है। फरवरी घूमने के लिए सबसे सुहाना मौसम है। इस महीने में आपको ना तो बर्फीली हवाओं को सामना करना पड़ेगा और ना ही गर्मी देखने को मिलेगी। वसंत के आते ही सब कुछ खिल जाता है, वैसे ही आप भी खिल जाएँगे। अगर आपने अपनी रजाई से निकलने का मन बना लिया है तो कहाँ जाएँ? इसका जवाब हमारे पास है। हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता देते हैं। आप इन जगहों पर इस फरवरी जा सकते हैं।

Photo of कुर्ग, Mahadevpet, Madikeri, Karnataka, India by Musafir Rishabh

कुर्ग भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। कहा जाता है कि कुर्ग और स्काॅटलैंड में काफी समानताएँ हैं। यहाँ के पहाड़, जंगल और प्रकृति की खूबसूरती कुछ एक जैसी ही है। फरवरी में यहाँ का मौसम सुहावना होता है, ना बहुत ज्यादा ठंडा और गर्मी तो बिल्कुल भी नहीं होती है इसलिए फरवरी में कुर्ग सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह बन जाता है। यहाँ आप वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, मदिकेरी किला और निसारगधमा वाटरफाॅल्स देख सकते हैं। कुर्ग पहुँचने के लिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट मैंगलोर है। कुर्ग रेल और सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

Photo of ऊटी, Tamil Nadu, India by Musafir Rishabh

जब ऊटी का नाम आता है तो घूमने का मन अपने आप कर जाता है। हर किसी ने फिल्मों से ऊटी को तो देखा ही होगा। तब सबकी बकेट लिस्ट में ये हिल स्टेशन जुड़ ही जाता है। ऊटी जाने के लिए सबसे अच्छा वक्त फरवरी का है। क्या आपको पता है कि ऊटी एक निक नेम है। इस जगह का सही नाम है उदगमंदलम, जिसे ब्रिटिशों ने दिया था। उदगमंदलम बोलने में थोड़ा कठिन है, तब इसे ऊटी कहा जाने लगा। ऊटी का नेचर बेहद खूबसूरत और सुकून वाला है, आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आएगी। इस खूबसूरती को देखने के लिए जब आप यहां आएं तो ऊटी लेक, टाॅय ट्रेन, बाॅटेनिक्ल गाॅर्डन और दोडबेट्ट ट्रेक कर सकते हैं। ऊटी जाने के लिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट कोयंबटूर और रेलवे स्टेशन मेट्टुपलयम है।

Photo of खजुराहो, Madhya Pradesh, India by Musafir Rishabh

अगर आप कला के सच्चे प्रेमी हैं तो आपको मध्य प्रदेश के खजुराहो ज़रूर जाना चाहिए। खजुराहो अपने मंदिरों के लिए फेमस है। मंदिरों की दीवारों पर बनी मूर्तियों को हर कोई देखने आता है। आप यहाँ खजुराहो मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल रिजर्व, रानेह वाटरफाॅल और अजिगढ़ का किला देख सकते हैं। आपको इस फरवरी खजुराहो इसलिए भी जाना चाहिए क्योंकि तब आप खजुराहो डांस फेस्टिवल के हिस्सा बन सकते हैं। खजुराहो डांस फेस्टिवल में कई भारतीय पारंपरिक नृत्यों और म्यूजिक का आनंद लें। ये फेस्टिवल 20 फरवरी 2020 से 26 फरवरी 2020 तक चलेगा। खजुराहो पहुँचने के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन खजुराहो है।

Photo of महाबलेश्वर, Maharashtra, India by Musafir Rishabh

तिब्बत एशिया का सबसे बड़ा पहाड़ी मैदान है। इसके बाद दूसरा नंबर आता है महाराष्ट के पंचगनी का। पंचगनी में ही एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, महाबलेश्वर। यहाँ पर मंत्रमुग्ध करने वाले पहाड़ हैं, खूबसूरत नज़ारे हैं जो हर किसी को यहाँ आने के लिए आकर्षित करती है। फरवरी में यहाँ का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है। आप यहाँ जाएँ तो स्टॉबेरी फाॅर्म जाएँ, मार्पो फूड का स्वाद लें, वेन्ना लेक देखें और पंचगनी ट्रेक करें। यहाँ जाने के लिए सबसे बेस्ट रूट ट्रेन का है। सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन वाथर है।

Photo of आगरा, Uttar Pradesh, India by Musafir Rishabh

आगरा को हर कोई जानता है क्योंकि विश्व के 7 अजूबों में से एक यहाँ पर है। ताजमहल को मोहब्बत की निशानी कहा जाता है। वैसे तो आप यहाँ पूरे साल आ सकते हैं, लेकिन अगर आप फरवरी में आएँगे तो ताजमहल का अलग ही रूप पाएँगे। फरवरी में यहाँ ताज महोत्सव सेलिब्रेट किया जाता है। इस फेस्टिवल में देश की विभिन्न संस्कृतियों को एक जगह पर देखने का मौका मिलता है। ये 10 दिन का इवेंट होता है जिसमें 18वीं और 19वीं सदी के मुग़ल काल की झलक भी देखने को मिलती है। इस साल ये महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक चलेगा। आप आगरा इस महोत्सव के बहाने जा सकते हैं। आप यहाँ आएँ तो ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद ज़रूर देखें। यहाँ जाने के लिए सबसे नज़दीक रूट रेलवे है और सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आगरा है।

Photo of लाचेन, Sikkim, India by Musafir Rishabh

अगर आपको फरवरी में बर्फ के बीच जाने का मन है तो सिक्किम के एक छोटे-से शहर लाचेन जाना चाहिए। ये जगह तब लोगों के नज]र में नहीं आई जब तक गुरुडोंगमार लेक को नहीं खोजा गया। लाचेन के पास ही एक और खूबसूरत जगह है, लाचुंग। लाचेन और लाचुंग सिक्किम के छोटे ज़िले हैं, जहाँ लेप्चाओं की जनजाति रहती है। इन जनजातियों के खुद के नियम-कायदें हैं। अगर आप फरवरी में बर्फ को देखना चाहते हैं तो यहाँ आएँ। फरवरी में यहाँ तापमान -10 डिग्री तक रहता है। यहाँ आप लाचुंग मोनेस्ट्री को देख सकते हैं, लेप्चा जनजातियों के साथ रह सकते हैं, युमे सैमडोंग का ट्रेक कर सकते हैं। यहाँ पहुँचने के लिए सबसे नज़दीक एयरपोर्ट गुवाहटी और रेलवे स्टेशन दाजर्लिंग है।

Photo of कोणार्क, Odisha, India by Musafir Rishabh

भारत के एकमात्र सूर्य मंदिर के रहस्यों को जानने के लिए इस फरवरी ओडिशा की यात्रा करें। इस सूर्य मंदिर को कोणार्क मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के मुख्य कक्ष में एक मूर्ति है जो हवा में चली जाती है। इसकी वजह कई सालों तक कोई नहीं समझ पाया। बाद में पता चला कि ऐसा ग्रैवटी की वजह से होता था। ये सूर्य मंदिर एक रथ के पहिये के आकार में बनाया गया है। कोणार्क मंदिर की यात्रा के लिए फरवरी सबसे अच्छा समय है। अगर आप फरवरी में कोणार्क जाएँ तो 19 फरवरी से 23 फरवरी तक होने वाले कोणार्क डांस फेस्टिवल को भी देख सकते हैं। कोणार्क जाने के लिए सबसे नज़दीक एयरपोर्ट भुवनेश्वर है और पुरी सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है।

श्रेय- दिगांता तालुकदार

Photo of काजीरंगा नेशनल पार्क, Assam, India by Musafir Rishabh

भारतीय गैंडे लगभग विलुप्त होने की कगार पर है। आप अपनी फरवरी को इन गैंडों को देखकर सुखद बना सकते हो। अगर आपको भारत में गैंडों को आज़ाद देखना है असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जाना चाहिए। काजीरंगा नेशनल पार्क टूरिस्टों के लिए नवंबर से अप्रैल तक खुला रहता है। वाइल्डलाईफ फोटोग्राफर्स के लिए ये नेशनल पार्क जन्नत से कम नहीं है। यहाँ आप गैंडों के अलावा कई पक्षियों और जानवरों को देख पाएँगे। फरवरी में यहाँ का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यहाँ फ्लाइट से जाना सबसे बढ़िया रहेगा। सबसे नज़दीक एयरपोर्ट गुवाहटी है।

Photo of कच्छ, Gujarat, India by Musafir Rishabh

फरवरी में खूबसूरती के साथ कल्चर के रंग में रंगना चाहते हैं तो आपको कच्छ के रण फेस्टिवल जाना चाहिए। रण फेस्टिवल साल में एक बार होने वाला फेस्टिवल है, जो दो महीने तक चलता है। 23 फरवरी 2020 को इस साल का कच्छ फेस्टिवल खत्म हो रहा है। अगर आपको लोकल कलाकारों के आर्ट और कल्चर कोदेखना है तो इस फरवरी को रण फेस्टिवल के नाम करें। इसके अलावा कच्छ में एक एक वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी है, जिसे आप देख सकते हैं। कच्छ आने के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन भुज में हैं।

Photo of ओरछा, Madhya Pradesh, India by Musafir Rishabh

अगर आप इस फरवरी में ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहाँ भीड़भाड़ कम हो और अनएक्सप्लोरड हो। तब आपकी बकेट लिस्ट में ओरछा सबसे उपर होना चाहिए। ओरछा मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित है। फरवरी में यहाँ का मौसम बेहद अच्छा होता है। इस समय यहाँ ठंड भी बहुत कम होती है। इस जगह पर आपको ग्रामीण परिवेश ज्यादा नज़र आएगा। आप ओरछा में रामराजा मंदिर, ओरछा फोर्ट, जहांगीर महल और कंचना घाट जा सकते हैं। ओरछा के लिए सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन झांसी है।

अवश्य पढ़ें: best places to visit in january india

अब आपके पास इस महीने को घुमक्कड़ी का महीना बनाने के कई विकल्प हैं, तो कहाँ जा रहे हैं आप हमें कॉमेंट में बताएँ।

अपनी यात्रा के अनुभवों की कहानी Tripoto पर लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।