अमृतसर: अब वैसा नहीं जैसे पहले था 

Tripoto
4th Jun 2015
Photo of अमृतसर: अब वैसा नहीं जैसे पहले था by Aarush Tandon

जब मेरी मौसी पिछली बार मुंबई से दिल्ली के दौरे पर आई थीं , तो उन्होने ने कहा था की "मैं अमृतसर कभी नहीं गई हूं।मैं वहां जाना चाहती हूं"

मैं परिवार का अकेला सदस्य था जो वहां गया  था‍‍।यह यात्रा मैं ने अपने स्कूल की  ओर से करी थी । 

हमने यात्रा की योजना बनाई और अमृतसर की ओर कैब से प्रस्थान किया ।

Day 1

अमृतसर से दिल्ली का रास्ता आठ घंटे का है।

हम सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होकर करीब 2 बजे अमृतसर पहुंचे।

दोपहर को हमने "ब्रदर्स का ढाबा" में अद्भुत भोजन किया। हमने वहाँ प्रसिद्ध आम की लस्सी पी । खाना विशेष सेवा के साथ सावदिष्ट था, जो हमें पंजाब की आतिथ्य दिखाता था ।

जिसके बाद हम जलियांवाला बाग को देखने को निकल गए । 13 अप्रैल 1 9 1 9 को इस स्थान पे जनरल डायर ने लगभग 1000 निर्दोषों और निहत्थो को मारने का आदेश दिया जिनमें महिलाओं और बच्चे भी थे । आखिरी बार जब मैं उस जगह गया , वह स्थान एक संग्रहालय बन गया है ताकि इसे अधिक पर्यटक अनुकूलित बना सके ।जिस कुआ मे सैकड़ो लोगो ने कूद कर आत्महत्या कर ली(अंग्रेजों के हाथ से मरने से अच्छा है की खुदखुशी कर ले ) उसको एक दीवार से घेर लिया था। एक पार्क इसके चारों ओर बनाया गया था। इस तरह प्रतीत होता है की प्राकृतिक और वास्तविक का अनुभव ख़तम हो गया हो ।

Photo of Jallianwala Bagh, Jallan Wala Bagh, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Jallianwala Bagh, Jallan Wala Bagh, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon

वाघा बॉर्डर हमारा अगला पड़ाव था , सीमा जो भारत और पाकिस्तान को अलग करती है ।यह भारत का अटूट हिस्सा होता था। अलगाव के बाद से युद्ध में रही हैं।

वाघा मे मौसम आखिरी बार की तरह ख़राब था लेकिन हमारे उत्सा में कोई कमी नहीं थी । शाम 6 बजे के बाद परेड शुरू हुई , वातावरण रोमांचकारी था । तेज़ हवा और धुल-मिटटी के बावजूत , किसी ने अपना स्तान नहीं छोड़ा । यहाँ तक मेरे भाई के ऊपर शेड गिर जाने के बावजूत उसका मनोबल में कोई कमी हुई। भगवन को शुक्रिआ करते हुए , हमने परेड का आनंद लिया।

Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Wagah, Wagah, Lahore, Punjab, India by Aarush Tandon

परेड समाप्त हो गई थी और हमने अमृतसर के हमारे यात्रा इतिहास में अंतिम स्थान स्वर्ण मंदिर के लिए अपना रास्ता बना दिया। सिख गुरु गुरु राम दास द्वारा निर्मित सिख धर्म में यह जगह सबसे पवित्र है। 1585 में निर्माण शुरू करने और 1604 में पूरा होने में बीस साल लग गए। कुछ दुकानों को जोड़ा गया, जिसने इसे एक नया रूप दिया लेकिन यह पहले की तरह शानदार था। सबसे अच्छा वह लैंगर था जिसने सेवा की थी, सौजन्य के साथ उन्होंने हमें सेवा दी, सिख धर्म के बारे में क्या दिखाता है।

Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Photo of Harmandir Sahib, Golden Temple Road, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, India by Aarush Tandon
Day 2

इसलिए इसने हमारी यात्रा का निष्कर्ष निकाला, हम अमृतसर के वायुमंडल में सुबह सुबह दिल्ली में वापस जाने के लिए सुबह में भिगो रहे थे।

Further Reads