आपकी फिटनेस परीक्षा लेती हैं ये साइकिलिंग रोड ट्रिप........

Tripoto
22nd Jul 2022
Photo of आपकी फिटनेस परीक्षा लेती हैं ये साइकिलिंग रोड ट्रिप........ by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

       आज कल भारत में साइकिलिंग का ट्रेंड जोरो पर है। बहुत से लोगों ने अपनी फिटनेस अच्छी बनाने के लिए मोटरसाइकिल और कार को छोड़ कर साइकिल को अपनी दिनचर्या बना लिया है। आज आपको भारत की ऐसी साइकिलिंग रोड ट्रिप के बारे में बताऊँगा जो आपकी फिटनेस का टेस्ट बहुत जबरजस्त तरीके से लेंगी।

Photo of आपकी फिटनेस परीक्षा लेती हैं ये साइकिलिंग रोड ट्रिप........ by Pankaj Mehta Traveller

   लेह मनाली हाईवे जितना खूबसूरत है उतना ही इस पर साइकिल चलाना कठिन है। करीब 400 km का ये रास्ता बहुत सारे हाई ऑलटिटूड पास से हो कर गुजरता है। जहाँ चढाई चढ़ते हुऐ आप को नानी याद आने लग जाती है। रोहतांग पास, गाटा लूप, बारलाचाला तंगलांग ला, विस्की नाला, मोरे प्लेन ये सब ऐसी जगह हैं जहाँ आपकी फिटनेस की असल परीक्षा होगी।

Photo of Leh Manali Highway by Pankaj Mehta Traveller

     जितना खूबसूरत मनाली लेह हाईवे है उतना ही खूबसूरत है श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग। इस रास्ते में भी बहुत सारे पास और खूबसूरत नज़ारे आपका इंतजार करते हैं। जोजिला पास, द्रास, कारगिल, सोनमर्ग, बालटाल, फोतु ला और लामायूरू बेहद ही खूबरत जगह हैं।

Photo of Srinagar - Leh Highway by Pankaj Mehta Traveller

       स्पीति वैली की सुंदरता लेह के मुकाबले कम नहीं है। स्पीति सर्किट में मिलने वाले नाले और ऊँचाइयाँ यहाँ पर साइकिलिंग करने वाले साइक्लिस्ट के लिए एक कठिन चुनौती पेश करती हैं। लाहौल और स्पीति दोनों जिले हिमाचल की खास पहचान है। यहाँ साइकिल से एक्सपोरे करने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ बहुत सारी मोनेस्ट्री और हाई अल्टीटिटूड गाँव हैं।

Photo of Spiti Valley by Pankaj Mehta Traveller

      तवांग अरुणाचल प्रदेश की सुन्दर जगह में से एक है लेकिन यहाँ तक साइकिल से पहुँचना बहुत कठिन है। भालूकपोंग से तवांग तक की करीब 350 km की साइकिल से यात्रा आपको निचोड़ कर रख देगी। साथ में आपको मिलेंगे सेला पास के बेहतरीन नज़ारे।  बोमडीला, दिरांग, जसवंतगड़, सेला पास इस यात्रा की प्रमुख झलकियां हैं।

Photo of Tawang by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Tawang by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Tawang by Pankaj Mehta Traveller