विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2)

Tripoto
Photo of विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2) by Rishabh Bharawa

पिछले आर्टिकल में भारत में पर्यटकों के लिए कई शानदार और अनोखे अनुभवों के बारे में बताया था। उसी लिस्ट में आज 8 नई चीजें और जोड़ते हैं।अगली बार किसी ट्रिप पर जाएं तो पिछले 8 या इन नए 8 में से किसी एक तरह का अनुभव तो ले ही लेना चाहिए।अगर इनमें से भी कुछ चीजें आपने की हैं तो कमेंट में बता सकते हैं।तो आगे बढ़ते हैं ।क्या आपने की हैं कभी :

1. बिर या मनाली में पैराग्लाइडिंग:

आपको वो वायरल वीडियो तो याद होगा ही जिसमें डायलॉग था "भाई 100–200रुपए ज्यादा लेले पर लैंड करा दे।" हालांकि जितना डर उस वीडियो में पैराग्लाइडिंग से दिखाया जा रहा था,उतना होता नही हैं।मनाली या बिलिंग की तरफ अगर आप कभी गए हैं तो ग्लेशियर्स के बीच में काफी हजारों फीट की ऊंचाई पर काफी लोग को एक गुब्बारे पर लटक कर उड़ते देखा होगा।यह एक्टिविटी वैसे दिखती खतरनाक हैं लेकिन अगर आपको ऊंचाई से डर नही लगता तो यह एक शानदार थ्रिलिंग अनुभव साबित होती हैं।

Photo of विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2) by Rishabh Bharawa

2.लद्दाख बाइक ट्रिप:

भारत की सबसे प्रसिद्ध अगर कोई बाइक ट्रिप की बात करे तो वो लद्दाख ट्रिप ही हैं।कई लोग तो बुलेट भी इसलिए खरीद लेते हैं कि एक दिन उस पर लद्दाख जाया जा सके।कुछ सालों पहले लद्दाख की बाइक ट्रिप वाकई में बहुत चुनौतीपूर्ण होती थीं,अब काफी जगह पक्के चौड़े रोड बन जाने से काफी चेलेंज कम हो गया हैं।फिर भी अगर बारिश के समय उधर बाइक ट्रिप की जाए तो उसका मजा ही कुछ और हैं।इस ट्रिप को करने कई विदेशी हर साल लद्दाख आते हैं।

3.भारत के आखिरी या पहली स्पोट्स पर फोटोज खींचे:

भारत में जहां भी कोई ऐसा बॉर्डर एरिया हैं जो टूरिस्ट के हिसाब से डेवलप्ड हैं तो वहां पर आपको कुछ ऐसी जगहें तो दिखेगी ही जहां लिखा होगा "भारत की आंखिरी दुकान","भारत का आँखिरी गांव","भारत का पहला रेस्टोरेंट" आदि आदि। इन जगहों पर चीज चाहे काम की मिले ना मिले लेकिन यहां फोटो लेना एक शानदार ट्रेंड हैं। माणा , चितकुल,लोंगेवाला, अटारी बार्डर जैसी ऐसी कई जगहें इस लिस्ट में हैं जहां टूरिस्ट इन बोर्ड्स के साथ फोटो जरूर खिंचवाते हैं।

Photo of विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2) by Rishabh Bharawa

4. अनोखे म्यूजियम को विजिट:

आपने सामान्यत: वार म्यूजियम, वैक्स म्यूजियम,हिस्ट्री से जुड़े म्यूजियम, प्राचीन उपकरणों व हथियारों के म्यूजियम को काफी बारी विजिट किया होगा।लेकिन क्या आप कभी टॉयलेट म्यूजियम गए हैं ?? क्या काले जादू से जुड़े म्यूजियम में जादू देखा हैं ? भारत में ऐसे कई अनोखे म्यूजियम और भी हैं जैसे कि सुंधा कार म्यूजियम,ब्रेन म्यूजियम,डायनासोर और जीवाश्म म्यूजियम,सबमरीन म्यूजियम। आप यहां क्या पता कब जाओ लेकिन अब कुछ को तो इंटरनेट पर ढूंढेंगे भी,ये तो पक्का हैं।

5. बर्फ से जमी नदी पर पैदल ट्रेक:

लद्दाख में सर्दियों में ठंड से वहां की जंसकार नदी इतनी मोटी परत लिए जम जाती हैं कि इसपर ट्रेकर्स 7 दिन तक करीब 70 से 80 किमी लंबा ट्रेक कर लेते हैं।लेकिन ये सुनने में जितना अच्छा लग रहा हैं उस से कई ज्यादा गुना खतरनाक ट्रेक हैं। इसमें आपको कोई पहाड़ नही चढ़ने ,सीधा चलते रहना हैं।लेकिन फिर भी बर्फ में फिसल कर हर साल अनेकों ट्रेकर्स यहां हड्डियां तुड़वा बैठते हैं।इसके अलावा रात्रि में तापमान –40 डिग्री तक जाता हैं जिसको सहना हर किसी के बस की बात नही होती।इसीलिए यह ट्रेक इंटरनेशनल स्तर पर भी काफी प्रसिद्ध हैं।क्या इस लाइफटाइम अनुभव को आपने जिया हैं ?

6.दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार के सहारे चलना:

दुनिया की सबसे लंबी दीवार तो चीन में हैं ये तो सबको पता हैं।लेकिन क्या आपको पता हैं कि उसके बाद दूसरे नंबर पर जो दीवार आती हैं वो भारत में ही स्थित हैं।उदयपुर के पास कुंभलगढ़ के किले की दीवार ही वह दीवार हैं।कुंभलगढ़ दुर्ग ,राजस्थान के अन्य किलों से सबसे अलग हैं।यह मेवाड़ और मारवाड़ के बीच,अरावली के जंगल में एकदम विरान और शांत इलाके में स्थित हैं।इसकी दीवार काफी दूर से दिखाई देने लग जाती हैं।यहां आप कैंपिंग,ट्रेकिंग और जंगल सफारी का अभी एंड ले सकते हैं।चीन की दीवार तो जब देखोगे तब देखोगे ,लेकिन क्या आपने अपने देश की ही यह सबसे लंबी दीवार देखी हैं?

Photo of विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2) by Rishabh Bharawa

7. अंडमान, गोवा या लक्ष्यद्वीप का क्रूज से सफर:

इन जगहों का सफर अधिकतर लोग फ्लाइट से ही करते हैं।हालांकि गोवा के लिए रोड ट्रिप और ट्रेन का ऑप्शन भी अवेलेबल हैं।लेकिन इन जगहों पर जाने का एक सबसे शानदार ऑप्शन हैं क्रूज का सफर।हालांकि यह महंगा और ज्यादा समय लेने वाला सफर होगा हैं लेकिन हैं तो यह भी एक अनोखा अनुभव ही ना।लक्षद्वीप और अंडमान के तो कुछ क्रूज पैकेज भी चलते हैं,जिसमें कोलकाता, कोची या मुंबई से पूरी यात्रा क्रूज से करवा कर वापस लाया जाता हैं।इन पैकेज में रहना,खाना पीना सब क्रूज में होता हैं।इसका उदाहरण हैं ' समुद्रम पैकेज’ जो लक्षद्वीप के सारे बीच की यात्रा के साथ साथ एडवेंचर एक्टिविज भी करवाता हैं। क्या आपने लिया हैं जहाज का यह अनुभव ?

Photo of विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2) by Rishabh Bharawa

8. क्या कभी भूतों को ढूंढने निकले हैं ?

कुछ "हांटेड टूरिज्म" भी आजकल काफी प्रचलित हो रहा हैं।भानगढ़,कुलधारा जैसी जगहें जो कि इसलिए प्रसिद्ध हैं कि यहां कुछ बुरी शक्तियां महसूस होती हैं (माना जाता हैं)।इन जगहों पर अंधेरा होने से पहले ही आपको वापस लौटने को कह दिया जाता हैं।भानगढ़ का विशाल दुर्ग और कुलधारा का शापित त्यागा हुए गांव में चाहे ऐसी कोई चीज हो या ना हो लेकिन वहां जाने पर आप चाहोगे कि ऐसी कोई चीज या ऐसा कोई क्लू आपको मिल जाए और आप या तो डर के भाग जाए और या हीरो बन कर सबको बचाए 😂..

Photo of विदेशियों को भी भाते हैं भारत के ये 8 शानदार अनुभव..क्या आपने भी लिया इनका आनंद? (पार्ट 2) by Rishabh Bharawa

जो भी हो इन विरान जगहों के अनुभव भी अपने आप में अलग लेवल के अनुभव होते हैं।क्या आप कभी यात्रा में ऐसी किसी जगह खुद से चल कर गए है ??

मैं अपनी यात्राएं कुछ ऐसी अनोखी चीजें या अनुभवों को खोजते हुए ही करता हूं।कोशिश करता हूं हर ट्रिप में कोई न कोई ऐसी चीज करूं जो एकदम नया अनुभव हो।आज की लिस्ट में से आपने कौन कौनसे अनुभवों का लुत्फ उठाया हैं,कॉमेंट में जरूर बताइएगा।

Further Reads