भारत में घुमक्कड़ी के 20 अनुभवों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, बजट में पूरी जानकारी

Tripoto

भारत विविधताओं वाला देश है। यही वैरायटी घुमक्कड़ों को यहाँ बहुत कुछ अनुभव करने का मौका देती है। यहाँ प्रकृति की खूबसूरती है तो रोमांच का खजाना भी है। आप इस देश में हाइकिंग, कायाकिंग, स्कूबा डाइविंग से लेकर पैरा ग्लाइडिंग तक कर सकते हैं। ये वो नाम हैं जिनके बारे में आपने थोड़ा बहुत सुना होगा लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे अनुभव आप बटोर सकते हैं। भारत में आप किस जगह पर कौन-सा अनुभव लें? इसकी हमने एक पूरी लिस्ट है। इन जगहों के बारे में जानकर, आपका इन जगहों पर जाने का मन जरूर करेगा।

1. अलाप्पुझा के हाउसबोट में बैकवाटर

Photo of केरल, India by Rishabh Dev

केरल भारत की सबसे खूबसूरत और प्यारी जगहों में से एक है। ये जगह हनीमून के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है। हर किसी को इस खूबसूरत प्रदेश की यात्रा जरूर करनी चाहिए। अगर आप केरल में बैकवाटर्स का अनुभवन नहीं लेते हैं तो आपकी केरल की यात्रा अधूरी ही रहेगी। एलेप्पी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए तो फेमस है ही इसके अलावा हाउसबोट का अनुभव लेने के लिए शानदार जगह है।

कब जाएंः फरवरी

क्या करेंः वेम्बनाड लेक, कृष्णापुरम पैलेस और पलक्कड़ के पारियानमपेट्टा पूरम फेस्टिवल में जाना न भूलें।

2. बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

Photo of हिमाचल प्रदेश, India by Rishabh Dev

अगर आप पंख फैलाकर आसमां में उड़ना चाहते हैं तो आपको पैराग्लाइडिंग करनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश का बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस है। आपको इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ लेना चाहिए।

कब जाएंः नवंबर

क्या करें: शेरब लिंग मठ, बीर चाय फैक्टरी, तिब्बती कॉलोनी, बीर बिलिंग घाटी में कैम्पिंग और ट्रेकिंग।

3. लद्दाख की रोड ट्रिप

Photo of लेह by Rishabh Dev

हर बाइकर की ये चाहत होती है कि वो एक बार लद्दाख की रोड ट्रिप जरूर करें। आप जब इन खूबसूरत पहाड़ों के बीच बाइक पर होंगे तो दुनिया के सबसे सबसे खूबसूरत एहसास को जी रहे होगे। हो सकता है कि इस सफर में पहाड़ों से प्यार हो जाए।

कब जाएंः सितंबर

क्या करेंः लेह में पैंगोंग त्सो लेक, नुब्रा घाटी, स्पितुक गोम्पा मठ और चादर ट्रेक।

4. विजाग में बोर्रा गुफाएं

Photo of आंध्र प्रदेश, India by Rishabh Dev

भारत की सबसे खूबसूरत और रहस्यमयी गुफाओं में एक है विजाग की बोर्रा गुफाएं। इन गुफाओं में कुछ नुकीले पत्थर लटके हुए हैं जिन्हें स्टैलेक्टाइटस कहते हैं। इसी प्रकार के पत्थर जमीन से भी निकले हैं। बोर्रा गुफाएं अराकू वैली की अनंतगिरी पहाड़ी पर हैं। माना जाता है कि ये गुफा लगभग 150 मिलियन साल पुरानी है।

कब जाएंः फरवरी

क्या करेंः अनंतगिरी हिल्स, भीमुनिपटनम बीच, अराकू ट्राइबल म्यूजियम और कटिकी वाटरफाॅल।

5. स्नेक बोट रेस

Photo of केरल, India by Rishabh Dev

अगर आपको किसी जगह की खूबसूरती देखनी है तो वहाँ की संस्कृति को भी समझना चाहिए। स्नेक बोट का इतिहास लगभग 400 साल पुराना है। लगभग 10 फुट लंबी स्नेक बोट पारंपरिक युद्ध नौकाएं हैं। जिसे पहले राजा इस्तेमाल करते थे। अपने इतिहास और परंपरा को जिंदा रखने के लिए बारिश के मौसम में केरल में हर साल स्नेक बोट रेस होती है। पूरे केरल में कुमारकोम, एलेप्पी और अरनमुला में सबसे भव्य स्नेक बोट रेस होती है।

कब जाएंः जून से सितंबर

क्या करेंः सितंबर में 10 दिनों का ओणम और मालाबार में थेयम डांस फेस्टिवल में जाएं।

6. हैवलाॅक में स्कूबा डाइविंग

Photo of अण्डमान, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev

समुद्र की दुनिया देखने के लिए भारत में अंडमान सबसे अच्छी जगह है। अंडमान के हैवलाॅक द्वीप वाटरस्पोर्टस वालों के लिए जन्नत है। यहाँ आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। यहां आप स्कूबा डाइविंग का सर्टिफिकेट भी मिलेगा और हां, इसके लिए स्विमिंग आना जरूरी नहीं है।

कब जाएंः अप्रैल

क्या करेंः पैरासेलिंग, हाथियों के साथ स्विमिंग, कॉर्बिन के कोव बीच, पोर्ट ब्लेयर में समुद्र तट पर फेस्टिवल।

7. कोकोनट आइलैंड में क्लिफ डाइविंग

Photo of भारत में घुमक्कड़ी के 20 अनुभवों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, बजट में पूरी जानकारी by Rishabh Dev

बेसाल्ट के पत्थरों से बना द्वीप सैंट मैरी आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है। ये कोकोनट आइलैंड क्लिफ डाइविंग के लिए भी एक अच्छी जगह है। इस आइलैंड में रहने की परमिशन नहीं है इसलिए यहाँ आप पूरा दिन बता सकते हैं। आप मालपे बीच पर ठहर सकते हैं जहाँ से आप 20 मिनट में कोकोनट आइलैंड पहुँच जाएंगे।

कब जाएंः जनवरी

क्या करेंः स्पॉट डॉल्फिन, मालपे बीच और बर्ड बाॅचिंग।

8. नाथुर्ला दर्रा में बाइक का सफर

Photo of सिक्किम, India by Rishabh Dev

नाथुर्ला दर्रा भारत की सबसे ऊँची मोटरेबल रोड में से एक है। ये जगह समुद्र तल से 14,140 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। पहाड़ों के बिल्कुल नजदीक से बाइक से गुजरने का अनुभव बेहतरीन होता है।

कब जाएंः जून

क्या करेंः बाबा मंदिर और त्सोमगो लेक।

9. उदयुपर में भव्यता

Photo of राजस्थान, India by Rishabh Dev

मेवाड़ का गहना, पूर्व का वेनिस औ राजस्थान का कश्मीर, ये कुछ ऐसे टैग हैं जो उदयपुर के साथ जुड़े हुए हैं। यहाँ की खूबसूरती को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि इसे ऐसा क्यों कहते हैं? प्राकृतिक भव्यता और राजस्थान की राजशाही का आनंद लेने के लिए उदयपुर बेस्ट ऑप्शन है।

कब जाएंः नवंबर

क्या करेंः किले, महल, मंदिरों और झीलों को देखना।

10. वृंदावन में मनाएं होली

Photo of उत्तर प्रदेश, India by Rishabh Dev

यमुना नदी के किनारे बसा वृंदावन अपने शानदार वातावरण के लिए फेमस है। भगवान कृष्ण की नगरी में कई भव्य मंदिर है। होली में ये जगह और भी ज्यादा रंगमय हो जाती है।

कब जाएंः मार्च

क्या करेंः बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और ब्रह्मोत्सव फेस्टिवल।

11. त्रिउंड में ट्रेकिंग

Photo of हिमाचल प्रदेश, India by Rishabh Dev

कुदरत की खूबसूरती के अलावा अगर आप रोमांच भी चाहते हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के त्रिउंड की ट्रेकिंग जरूर करनी चाहिए। त्रिउंड की चढ़ाई बहुत ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन नजारे बेहद खूबसूरत हैं। पहाड़ और हरियाली के दृश्य आपका मन मोह लेंगे। अगर आपका ट्रेकिंग करने का मन है तो त्रिउंड सही रहेगा।

कब जाएंः अप्रैल

क्या करेंः धर्मशाला, मैकलॉडगंज और कैम्पिंग धर्मकोट।

12. ऑरोविले

Photo of भारत में घुमक्कड़ी के 20 अनुभवों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, बजट में पूरी जानकारी by Rishabh Dev

प्रकृति की खूबसूरती और शांति से भरी जगह है ऑरोविले। दुनिया भर से लोग इस जगह पर और शांति से रहते हैं। ये जगह खूबसूरती और संस्कृति का अद्भुत संगम है। ये जगह शहरीपन से अब दूर है जो इसे और भी खूबसूरत बनाती है।

कब जाएंः जनवरी

क्या करेंः समुद्र तट, फ्रांसीसी फूड, साइकिल टूरिज्म और बोट की सैर।

13. वाघा बॉर्डर की परेड

Photo of पंजाब, India by Rishabh Dev

अगर हर रोज देशभक्ति देखनी हो तो आपको पंजाब के वाघा-अटारी बाॅर्डर की परेड देखनी चाहिए। जहां हर रोज भारत-पाकिस्तान के सैनिक अपने झंडे को सलाम करते हैं। कुछ देर के लिए गेट खोलते हैं और फिर हाथ मिलाकर बंद कर देते हैं। यहां आकर आप एक भारतीय होने पर गर्व महसूस करेंगे।

कब जाएंः मार्च

क्या करेंः स्वर्ण मंदिर देखें।

14. ऊटी

Photo of तमिल नाडु, India by Rishabh Dev

नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच बसा ऊटी भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। यहाँ पर 200 से ज्यादा फूलों को दिखाने वाला एक शो भी होता है। यहाँ आप 15 हजार से ज्यादा प्रकार के फूलों के गाॅर्डन का आनंद ले सकते हैं।

कब जाएंः मई

क्या करेंः नीलगिरि माउंटेन रेलवे, पायकारा लेक और डोड्डाबेट्टा चोटी में ट्रेन का सफर।

15. लिविंग रूट ब्रिज

Photo of मेघालय, India by Rishabh Dev

मेघालय में हैरान कर देने वाली बहुत-सी चीजे हैं लेकिन जब मावलियांग में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखते हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। इस लिविंग रूट ब्रिज को यूनेस्को ने वल्र्ड हेरीटेज की सूची में भी रखा है। ये लिविंग रूट ब्रिज 15 साल में बनकर तैयार होते हैं। ये ब्रिज इतना मजबूत होता कि इस पर एक साथ 100 लोग चल सकते हैं।

कब जाएंः जुलाई

क्या करेंः चेरापूंजी के वाटरफाॅल्स और जकार्म में हॉट स्प्रिंग्स।

16. पंबन ब्रिज पर ड्राइव

Photo of तमिल नाडु, India by Rishabh Dev

आप जानना चाहते हैं कि भारत के छोर पर कैसा महसूस होता है तो आपको धनुषकोडी आना चाहिए। यहाँ पहुँचने के लिए आपको पंबन ब्रिज से होकर जाना पड़ेगा। ये ब्रिज धनुषकोडी को रामेश्वरम् से जोड़ता है। खूबसूरत नजारों से भरी यात्रा आपके जेहन में हमेशा रहेगी।

कब जाएंः सितंबर

क्या करेंः रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी बीच और राम सेतु प्वाइंट।

17. डल झील में शिकारा की सैर

Photo of जम्मू और कश्मीर by Rishabh Dev

कहते हैं धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो कश्मीर में है। अगर आप कश्मीर की जिंदगी, यहाँ की आबोहवा को देखना चाहते हैं तो आपको डल झील के शिकारा में नाव की सवारी करनी चाहिए। डल झील भारत के फेमस जगहों में से एक है।

कब जाएंः अगस्त

क्या करेंः हरि पर्बत, फ्लोटिंग गार्डन और कयाकिंग।

18. आगरा में ताजमहल

Photo of उत्तर प्रदेश, India by Rishabh Dev

प्रेम का प्रतीक ताजमहल हर मौसम में देखने लायक है। हर मौसम में ताजमहल कुछ अलग-सा दिखाई पड़ता है। अगर आप घुमक्कड़ हैं तो आपको ताजमहल जरूर देखना चाहिए।

कब जाएंः अक्टूबर

क्या करेंः आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा और जामा मस्जिद।

19. कच्छ का रण उत्सव

Photo of भारत में घुमक्कड़ी के 20 अनुभवों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, बजट में पूरी जानकारी by Rishabh Dev

गुजरात का कच्छ दो भागों में बंटा हुआ है, एक रेगिस्तान और दूसरा समुद्र। ये दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है। रण फेस्टिवल गुजरात का एक और भव्य त्यौहार है। दो महीने तक चलने वाला ये फेस्टिवल प्रेम, संस्कृति और राजस्थानी परंपरा का शानदार उदाहरण है।

कब जाएंः नवंबर से फरवरी

क्या करेंः हॉट एयर बैलूनिंग, डेजर्ट सफारी, जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय पतंग फेस्टिवल।

20. सनबर्न फेस्टिवल का हिस्सा बनें

Photo of गोवा, India by Rishabh Dev

गोवा ऐसी जगह है जहाँ हर भारतीय अपने दोस्तों के साथ एक बार जरूर जाना चाहता है। लोगों को कोई भी खुशी मनानी हो गोवा जाने का प्लान बना लेते हैं। चाहे फिर वो नए साल की खुशी हो या कोई त्यौहार। इसके अलावा आप यहाँ के सनबर्न फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। इस फेस्टिवल में गोवा कुछ ज्यादा ही निखरकर सामने आता है।

कब जाएंः दिसंबर

क्या करेंः कैलंगुट बीच, अंजुना बीच और अगुआडा किला।

हमने भारत की कुछ जगहें बताई हैं जिन जगहों पर आप अलग-अलग अनुभव ले सकते हैं। ये अनुभव के लिए आपको ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अगर आप ऐसी कुछ जगहों के बारे में जानते हैं जिनको इस लिस्ट में शामिल करना चाहिए तो कमेंट करकें बताएं।

ऑरिजनिली ये पोस्ट माई हार्ट ऑन द रोड पर पब्लिश हआ था।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।