किसी अजूबे से कम नही है, ये 11वीं. शताब्दी में बना अद्भुत शिव मंदिर।

Tripoto
3rd Jun 2020

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से लगभग 70किमी. दूर मुरैना जिले के सिहोनिया में स्थित ककनमठ मंदिर का निर्माण कच्छपघात वंश के राजा कीर्तिराज ने कराया था। उनकी रानी ककनवती भगवान शिव की अनन्य भक्त थी। उन्ही के कहने पर इस मंदिर का निर्माण हुआ था।

Photo of Madhya Pradesh by Shivam Sharma

चूने गारे का नही हुआ है उपयोग -

इस मंदिर की विशेषता यह है कि लगभग 100 फीट ऊंचे इस मंदिर को पत्थर के ऊपर पत्थर रख कर बनाया गया है और कहीं भी चूने और गारे का उपयोग नही किया गया है।

यही बात इस मंदिर को विशेष बनाती है कि इतने वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए आज भी यह मंदिर गर्व के साथ खड़ा है।

Photo of किसी अजूबे से कम नही है, ये 11वीं. शताब्दी में बना अद्भुत शिव मंदिर। by Shivam Sharma

काम अधूरा छोड़कर चले गए थे भूत -

इस मंदिर के बारे में एक किवदंती यह भी है कि इसे भूतों ने एक रात में बनाया था, लेकिन इसे बनाते- बनाते सुबह हो गयी और भूतों को काम अधूरा छोड़ कर जाना पड़ा।

आज भी इस मंदिर को देखने पर यही लगता है कि इसका निर्माण अधूरा है।

Photo of किसी अजूबे से कम नही है, ये 11वीं. शताब्दी में बना अद्भुत शिव मंदिर। by Shivam Sharma

ऐसे पहुँचे यहाँ -

सिहोनिया गांव ग्वालियर से करीब 70किमी. की दूरी पर स्थित है। इस स्थान पर पहुँचने के लिए भिंड और मुरैना दोनों ही मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। इस स्थान पर आप सोमवार के दिन जा सकते हैं, इसकी वजह यह है की सोमवार को यहाँ दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads