दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे आप देखकर, सामने जाकर ही अनुभव कर सकते हैं। धरती का स्वर्ग कश्मीर भी कुछ ऐसा ही है। अगर आप कुछ अद्भुत, अनुपम और अविस्मरणीय अनुभव करना चाहते हैं...इस धरती पर स्वर्ग को देखना चाहते हैं तो आपको कश्मीर जाना होगा। वसंत में आप श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन के साथ सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जाकर खुद को जन्नत में पा सकते हैं।
कश्मीर में डल झील पर शिकारा की सवारी हो या गुलमर्ग में गोंडोला केबल कार की सवारी हो या फिर पहलगाम में पर्वतों के बीच सड़क यात्रा सब कुछ आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। श्रीनगर जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन ट्यूलिप गार्डन जाकर आप एक अद्भुत दुनिया में खो सकते हैं। सिराज बाग के नाम से भी मशहूर एशिया के सबसे बड़े इस ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख ट्यूलिप के फूलों की 64 प्रजातियां हैं। लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले इस ट्यूलिप गार्डन में घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से अप्रैल के बीच होता है और वो समय अभी है। आप यहां कुदरत के अद्भुत नजारे को देखकर खुद को धन्य समझेंगे।
ऐसे में आईआरसीटीसी पृथ्वी के इस सबसे सुंदर जगह की सैर करने के लिए एक टूर का आयोजन कर रहा है। आपके लिए यह एक ऐसा अवसर है जिसे आप मिस करना नहीं चाहेंगे। दिल्ली से आईआरटीसीटी का यह 6 दिन और 5 रात का पैकेज में आपको दिल्ली से श्रीनगर आने-जाने का कंफर्म एयर टिकट शामिल है। दिल्ली से 18 मई, 8 जून और 22 जून को यह यात्रा आप कर सकते हैं। आईआरसीटीसी का यात्रा कार्यक्रम इस तरह से है-
दिन 1:
दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान। शाम में डल झील में शिकारे की सवारी के साथ सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं। आप यहां फ्लोटिंग गार्डन भी जा सकते हैं।
दिन 2:
सफर के दूसरे दिन सोनमर्ग जाकर बर्फीले पहाड़ से घिरी वादियों का दर्शन कर सकते हैं। सफेद कालीन की तरह बिछी बर्फ की चादर पर आप एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास पाएंगे।
दिन 3:
तीसरे दिन पहलगाम जाकर प्रकृति के सबसे सुंदर उपहार को देख सकते हैं। यहां आप अवंतीपुर खंडहर, बेताब घाटी, चंदनवारी और अरु घाटी की यात्रा कर सकते हैं। यह जगह फिल्मी शूटिंग के लिए काफी मशहूर रहा है।
दिन 4:
यात्रा के चौथे दिन गुलमर्ग हिल स्टेशन घूम सकते हैं। आप यहां अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्व विख्यात खिलानमर्ग भी घूम सकते हैं। सर्दियों के दौरान एक देश का सबसे लोकप्रिय स्कीइंग गंतव्य है। गुलमर्ग दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक "गुलमर्ग गोंडोला" के लिए भी प्रसिद्ध है।
दिन 5:
कश्मीर घाटी की यात्रा के पांचवें दिन आप शंकराचार्य मंदिर दर्शन के बाद, मुगल गार्डन, निशात बाग, चश्मशाही और शालीमार गार्डन देख सकते हैं। डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थ की यात्रा के साथ ट्यूलिप गार्डन में धरती के स्वर्ग को अनुभव कर सकते हैं। रात हाउस बोट में गुजारकर रात भर तारों को निहार सकते हैं।
दिन 6:
हाउस बोट में नाश्ता कर दिल्ली के लिए उड़ान भर सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरूआत 27 हजार से शुरू होती है। आप इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी लिए इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं- IRCTC
या यहां से संपर्क कर सकते हैं-
IRCTC, Tourist Facilitation Center,
Platform No.16, Ajmeri Gate Side,
New Delhi Railway Station.
Mobile No: TIFC: 9717641764
Probir Sonowal: 9717640773,
Ravinder Singh: 8287930746
E-mail:
probir.sonowal@irctc.com,
ravinder1.singh@irctc.com
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।