कोरोना के कारण 14 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को रद्द कर दिया गया है। यात्रा रद्द करने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यात्रा को स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि चारों धाम के कपाट तय समय पर खुलेंगे, लेकिन केवल पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे।
पर्यटकों और श्रद्धलुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा। उन्हें धाम में जाने की अनुमति नहीं होगी। गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 14 मई, जबकि गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट खुलने की तिथि 15 मई है। केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को और भगवान बदरी विशाल के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे।
कोरोना के कारण यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले सभी पड़ावों पर सन्नाटा पसरा है। स्थानीय धर्मशाला और होटल खाली पड़े हुए हैं। घोड़ा-खच्चर चलाने वाले भी इस महामारी के कारण परेशान हैं। यात्रा रद्द होने से उन्हें रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है।