चार धाम यात्रा स्थगित, लेकिन भक्त कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

Tripoto

कोरोना की दूसरी लहर के बाद से कई सारे धार्मिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। चार धाम यात्रा पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। लेकिन अच्छी बात ये है कि आपके लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा दी गई है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

चूँकि हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के कारण सभी जगह यात्रा पर प्रतिबन्ध है। इसलिए श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर ऑनलाइन व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन दर्शन

चारधाम यात्रा की पूरी ज़िम्मेदारी देवस्थानम् बोर्ड को दी गई है। इस वर्चुअल दर्शन का पूरा काम देवस्थानम् बोर्ड को दिया गया है।

गढ़वाल के कमिश्नर और उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के अध्यक्ष रविनाथ रमन ने बताया कि वेबसाइट और दूसरे सभी माध्यमों से भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

चारधाम की इस यात्रा में भगवान की पूजा के लिए केवल पुजारियों को मंदिर में जाने और पूजा करने की अनुमति दी गई है।

चार धाम देवस्थानम् बोर्ड के सदस्य हरीश गौड़ ने बताया कि इस साल भक्तों के लिए चारधाम यात्रा स्थगित की गई है, लेकिन हर साल की ही तरह इस साल भी नियमित समय पर कपाट खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार सुबह 5 बजे खुले हैं और बदरीनाथ के कपाट सुबह 4:15 बजे खुले हैं।

देवस्थानम् बोर्ड ने यह भी बताया कि इस बार कोरोना के कारण दी गई गाइडलाइन्स के तहत ही सारी गतिविधियाँ हो रही हैं।

आने वाले 20 मई को महामधेश्वर के कपाट खुलेंगे और इसके साथ तुंगनाथ और रुद्रनाथ के कपाट बीते सोमवार को खोल दिए गए हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।