चार धाम यात्रा केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे अधिक की जाने वाली पवित्र यात्राओं में से है। आपकी चार धाम यात्रा केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद पूर्ण मानी जाती है। हालांकि अब चार धाम यात्रा अपनी समाप्ति तिथि के करीब है और जल्द ही सर्दियों के कारण तीर्थयात्रियों के लिए दुर्गम हो जाएगी। बताया गया है कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को दोपहर 12:01 बजे, जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी 27 अक्टूबर को दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में और 19 नवंबर को दोपहर 3:35 बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
साथ ही बता दें कि हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ के कपाट भी 10 अक्टूबर से बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद 18 नवंबर को द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे। 21 नवंबर को ऊखीमठ में मदमहेश्वर मेले का आयोजन किया जाएगा। साथ ही तीसरे केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अप्रैल-मई में इन तीर्थ स्थलों के कपाट खुलने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए हैं। आँकड़ों के अनुसार, कुल 14,53,549 तीर्थयात्रियों ने श्री बद्रीनाथ धाम, 1339477 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ, 458701 तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री और 483096 तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री धाम के दर्शन किये हैं । साथ ही उत्तराखंड चारधाम पहुँचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 38,34,823 रिकॉर्ड की गई है और 2.25 लाख तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं।
क्या आपने चार धाम की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।