खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ

Tripoto
Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ by Rishabh Dev

हमारे लिए ये एक साल भी बहुत कठिन रहा। अब  हम शानदार जगहों पर घूमने के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हैं और कंफ्यूजन बना हुआ है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि घूमना छोड़ दिया जाए। अब वो समय है जब आपको इस सुंदर दुनिया को फिर से अपनी आँखों से देखना चाहिए।

झील किनारे सुबह-सुबह चाय की चुस्की लेना बेहद ही शानदार होता है। इसके अलावा धुंध की चादर पर लिपटे रास्तों पर घूमते हुए पंक्षियों की चहचहाट को सुनना एक शानदार एहसास है। इसके लिए आप लेक किनारे स्थित रिसॉर्ट और होटल में ठहर सकते हैं। हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही ठिकानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नदी और झील किनारे हैं।

1. होटल लेकेंड, उदयपुर, राजस्थान

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 1/11 by Rishabh Dev
श्रेय: ट्रिप एडवाइजर।

झीलों के शहर राजस्थान के उदयपुर में होटल लेकेंड रिसॉर्ट लेक किनारे हैं। इस रिजॉर्ट से फतेसागर झील का शानदार नजारा दिखाई देता है। खूबसूत रिजॉर्ट के कमरे तो शानदार हैं ही, इसके अलावा पूल और लॉन भी है। यहाँ आपको सब जादुई लगेगा। झील किनारे बसा ये सुंदर रिजॉर्ट फतेहसागर लेक से लगभग 500 मीटर, पिछोला लेक से 3.4 किमी. और उदय सागर लेक से 15.6 किलोमीटर की दूरी पर है। इस होटल में दो लोगों के ठहरने की लागत 9,500 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. रेड अर्थ, काबिनी, कर्नाटक

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 2/11 by Rishabh Dev
हरियाली और काबिनी नदी किनारे। श्रेय: ट्रिप एडवाइजर।

चारों तरफ शांति और सुकून, पक्षियों की आवाज, खूबसूरत सूर्योदय और चारों तरफ पानी ही पानी। ऐसी शानदार जगह पर कौन नहीं जाना चाहेगा। कर्नाटक के काबिनी में स्थित रेड अर्थ ऐसे ही खूबसूरत नजारे देखने का मौका देता है। अच्छा खाना और शानदार मेहमानवाजी इस होटल की खासियत है। रिजॉर्ट के पास में ही जंगल है जहाँ आप एडवेंचर कर सकते हैं। इस होटल में दो लोगों के ठहरने की लागत 10,044 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

3. शरॉय रिजॉर्ट, केरल

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 3/11 by Rishabh Dev
भगवान की धरती का नजारा। श्रेय: ट्रिप एडवाइजर।

बाणासुर सागर बांध केरल की खूबसूरत जगहों में से है। इसी खूबसूरत नजारों के बीच हरे-भरे वायनाड में स्थित है, शरॉय रिजॉर्ट। इस रिजॉर्ट के आसपास कई खूबसूरत जगहें हैं जिनको आप देख सकते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ जाने के लिए ये एक जगह एकदम सही है। इस रिजॉर्ट में दो लोगों के ठहरने की लागत 9,900 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. नैनी रिट्रीट, नैनीताल

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 4/11 by Rishabh Dev
श्रेय: बुकिंग.कॉम।

नैनीताल उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। इस नैनीताल में अयारपट्टा की ढलान पर स्थित है, नैनी रिट्रीट। इस रिजॉर्ट के कमरे से दूर-दूर तक आपको खूबसूरत पहाड़ और घाटी दिखाई देगी। नैनी लेक का नजारा भी आपको यहाँ से दिखाई देगा। नैनीताल मॉल से सिर्फ 1 किमी. की दूरी पर स्थित है, नैनी रिट्रीट। यहाँ तक पहुंचना भी आसान है। दो लोगों की लागत 9 हजार रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

5. अकबर ग्रुप ऑफ हेरिटेज हाउसबोट्स, श्रीनगर

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 5/11 by Rishabh Dev
डल झील की लाइफलाइन।

श्रीनगर में आपको हाउसबोट में रहना चाहिए। अगर आपने एलेप्पी में इसका अनुभ्व लिया है तब भी आपको यहाँ हाउसबोट में ठहरना चाहिए। श्रीनगर के हाउसबोट बेहद लग्जरी और आलीशान हैं। हाउसबोट के आसपास झील और चारों तरफ सुंदर पहाड़ दिखाई देंगे। हाउसबोट से आप इन शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर आप स्कीइंग और साइकिलिंग भी कर सकते हैं। इस हाउसबोट में दो लोगों के ठहरने की लागत 3,400 रुपए है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

6. लेक साइड होमस्टे हिमालय, पेलिंग, सिक्किम

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 6/11 by Rishabh Dev
लेक का खूबसूरत नजारा। श्रेय: थ्रिलिओफिलिआ।

पेलिंग का लेक साइड होमस्टे पहाड़ों और फेमस खेचेओपलरी लेक के खूबसूरत नजारे को दिखाता है। दो मंजिला होमस्टे में पहली मंजिल पत्थरों से बनी हुई है ओर दूसरी मंजिल लकड़ी से बनी हुई है। खेचोओपलरी लेक हिन्दुओं बौद्ध दोनों के लिए बेहद पवित्र जगह है। इस होमस्टे में दो लोगों के लिए एक कमरे की कीमत 15,999 रुपए है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

7. ब्लू लैगून, कोला बीच, दक्षिण गोवा

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 7/11 by Rishabh Dev
श्रेय: डोमेनिका।

हर घूमने वाला भारतीय व्यक्ति एक बार गोवा जरूर जाना चाहता है। क्या आपने समुद्र किनारे मीठे पानी की लेक के बारे में सुना है? गोवा में आपको मीठे पानी की झील मिल जाएगी। इस आश्चर्य के पास में ब्लू लैगून है। ब्लू लैगून दक्षिण गोवा के कोला बीच पर स्थित है। यहाँ आप शानदार सनसेट देख सकते हैं और गोवा के लजीज व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। ब्लू लैगून में दो लोगों के ठहरने की लागत 5,500 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

8. पामग्रोव लेक रिजॉर्ट, एलेप्पी, केरल

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 8/11 by Rishabh Dev

केरल के एलेप्पी में पुन्नमदा झील किनारे स्थित पामग्रोव रिजॉर्ट एक खूबसूरत हॉलिडे रिजॉर्ट है। प्राकृतिक हरियाली के बीच में एक रिजॉर्ट लगभग 1 एकड़ में फैला हुआ है। अगर आप शहर की भीड़, शोरशराबा से दूर किसी शांत जगह पर ठहरना चाहते हैं तो पामग्रोव लेक रिजॉर्ट बिल्कुल परफेक्ट है। दो लोगों के लिए लागत 3,679 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 9/11 by Rishabh Dev
बैकवॉटर राइड। श्रेय: ट्रिप एडवाइजर।

9. ग्रीन वेलवेट रिजॉर्ट, लोनावाला, महाराष्ट्र

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 10/11 by Rishabh Dev
पवाना लेक किनारे ठिकाने। श्रेय: अगोंडा।

यदि आप पुणे और मुंबई के रहने वाले हैं या फिर मुंबई से पुणे और पुणे से मुंबई की यात्रा कर रहे हैं तो रास्ते में आपको खूबसूरत पावना लेक मिलेगी। ये लेक समुद्र तल से लगभग 1500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसी लेक के पास में ग्रीन वेलवेट रिजॉर्ट है। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहाँ वीकेंड पर आ सकते हैं। इस रिजॉर्ट में दो लोगों के लिए ठहरने की लागत 3,950 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

10. कूर्ग जंगल कैंप बैकवाटर रिजॉर्ट, कुर्ग

Photo of खुद को रोमांटिक कहते हो तो लेक किनारे इन शानदार 10 ठिकानों पर ज़रूर जाएँ 11/11 by Rishabh Dev
श्रेय: यात्रा।

कुर्ग दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसी कुर्ग में ठहरने की एक शानदार जगह है, कुर्ग जंगल कैंप बैकवाटर रिजॉर्ट। खूबसूरत नजारों और शांत माहौल के लिए ये रिजॉर्ट एकदम बढ़िया है। कमरों से आप चाय के बागान और बैकवाटर के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ छुट्टियां मनाने आ सकते हैं। ये रिजॉर्ट कुर्ग से लगभग 36 किमी. की दूरी पर है। इय रिजॉर्ट में दो लोगों के ठहरने की लागत 4,872 रुपए से शुरू होती है।

बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इतनी शानदार जगहों के बारे में जानने के बाद आप अपने आपको ब्रेक देने के लिए बैग पैक कर रहे होंगे। आप लेक किनारे इन शानदार जगहों पर ठहरकर अपनी जिंदगी को और भी खूबसूरत बना सकते हो।

अगर आपको इन रिजॉर्ट के बारे में पता है तो हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads