खुशखबरी : यात्रियों की सुविधाओं के लिए 27 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Tripoto
24th Jun 2021
Photo of खुशखबरी : यात्रियों की सुविधाओं के लिए 27 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट by Sachin walia
Day 1

कोविड के घटते मामलों और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनें दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। कोविड के घटते मामलों को देखते और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूट्स पर ट्रेन सेवाएं चलाने का एलान किया है। 27 जून से पश्चिम रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशन ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने भी 28 जून से पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यहां इन ट्रेनों की सूची को देख सकते हैं..

Photo of खुशखबरी : यात्रियों की सुविधाओं के लिए 27 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट by Sachin walia
Photo of खुशखबरी : यात्रियों की सुविधाओं के लिए 27 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट by Sachin walia
Photo of खुशखबरी : यात्रियों की सुविधाओं के लिए 27 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट by Sachin walia
Photo of खुशखबरी : यात्रियों की सुविधाओं के लिए 27 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट by Sachin walia

ट्रेन संख्या- 02009/02010  मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन, 28 जून से रविवार को छोड़कर हर दिन चलेगी।
 
ट्रेन संख्या- 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशन ट्रेन, 28 जून से हर दिन चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09013/09044 बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन, एक जुलाई से हर गुरुवार को ये ट्रेन चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन, 30 जून से हर गुरुवार को चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या- 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 30 जून से हर बुधवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 02907 दो जुलाई को हर शुक्रवार को मडगांव-हापा चलेगी।

ट्रेन संख्या- 02944/02943 इंदौर-दौंड स्पेशन ट्रेन, 28 जून से बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी, वहीं 02943 गुरुवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं देगीं।

ट्रेन संख्या- 09241/09242 अंदौर-उधमपुर स्पेशन ट्रेन, पांच जुलाई से हर सोमवार को और ट्रेन संख्या 09242 सात जुलाई से हर बुधवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी

ट्रेन संख्या 09259 एक जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी ट्रेन संख्या-  09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशन ट्रेन, एक जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 09261 चार जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या- 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय स्पेशल, 29 जून से हर मंगलवार और शनिवार को और 09264 एक जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलेगीं।

ट्रेन संख्या- 09301/09302 डॉ. अंबेडकरनगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन, हर रविवार को चलेगी और 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगीं।

ट्रेन संख्या- 09307/09308 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन, एक जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार।

ट्रेन संख्या 09326 एक जुलाई से गुरुवार और रविवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार और 09331, दो जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या- 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन, 27 जून से हर रविवार को और 09338 28 जून से हर सोमवार को चलेगी।