2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग-

Tripoto
Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

अगर आप जॉब करते हैं तो उसमें घूमने-फिरने की प्लानिंग के लिए छुट्टियों का पहले देखना पड़ता है जिससे बिना सैलरी कटवाए आराम से घूम-फिर सकें। जो लॉन्ग वीकेंड्स में भी पॉसिबल है। तो यहां हम साल 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स के बारे में बता रहे हैं जिसके हिसाब से आप कहां, कैसे जाना है इसकी पूरी प्लानिंग आराम से कर सकते हैं।

जनवरी में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शुक्रवार, 31 दिसबंर- एक दिन का ऑफ

शनिवार, 1 जनवरी- न्यू ईयर

रविवार, 2 जनवरी

गुरुवार, 13 जनवरी- पोंगल

शुक्रवार, 14 जनवरी- मकर सक्रांति

शनिवार- 15 जनवरी

रविवार- 16 जनवरी

बुधवार- 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस

गुरुवार, 27 जनवरी- एक दिन का अवकाश लेना पड़ेगा।

शुक्रवार, 28 जनवरी- एक दिन की और छुट्टी

शनिवार. 29 जनवरी

रविवार, 30 जनवरी

कहां जाएं घूमने - :

कच्छ में चल रहे रण फेस्टिवल में

अहमदाबाद में मकर सक्रांति के नजारे देखने

सिक्किम में बर्फ से ढके पहाड़ देखने

कुर्ग में कॉफी के बागान देखने

फरवरी/मार्च में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शनिवार, 26 फरवरी

रविवार. 27 फरवरी

सोमवार, 28 फरवरी- एक दिन का ऑफ लें

मंगलवार, 1 मार्च- महाशिवरात्रि

शुक्रवार, 18 मार्च- होली

शनिवार, 19 मार्च

रविवार, 20 मार्च

कहां घूमने जाएं - :

अंडमान र्स्नोकेलिंग के लिए

गुलमर्ग स्नो बोर्डिंग के लिए

गोवा कॉर्निवल फेस्टिवल में (26 फरवरी- 1 मार्च)

अप्रैल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

गुरुवार, 14 अप्रैल- महावीर जयंती/वैशाखी/डॉ. अंबेडकर जंयती

शुक्रवार, 15 अप्रैल- गुड फ्राइडे

रविवार, 17 अप्रैल

कहां घूमने जाएं - :

गुजरात के गिर वाइडलाइफ सेंक्चुअरी का प्लान कर सकते हैं।

होली का हुडदंग देखने के लिए मथुरा जा सकते हैं।

मनाली जाकर मौसम के मजे भी ले सकते हैं।

मई में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शनिवार, 30 अप्रैल

रविवार, 1 मई

सोमवार- 2 मई- एक दिन की छुट्टी लें

मंगलवार, 3 मई- ईद-उल-फितर

शनिवार, 14 मई

रविवार , 15 मई

सोमवार, 16 मई- बुद्ध पूर्णिमा

कहां घूमने जाएं - :

डलहौजी, दार्जिलिंग के खूबसूरत मौसम और नजारे देखने

केरल के साफ-सुथरे बीच पर एंजॉय

ऊटी के शानदार फ्लॉवर शो देखना

जुलाई में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शुक्रवार, 1 जुलाई- रथ यात्रा

शनिवार, 2 जुलाई

रविवार, 3 जुलाई

कहां घूमने जाएं - :

असम या हम्पी जा सकते हैं।

ऋषिकेश योगा और बॉडी डिटॉक्स के मकसद से जा सकते हैं।

पुडुचेरी का प्लान भी इस मौसम में बेहतरीन रहेगा।

अगस्त में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शनिवार, 6 अगस्त

रविवार, 7 अगस्त

सोमवार, 8 अगस्त- मुहर्रम

गुरुवार, 11 अगस्त- रक्षाबंधन

शुक्रवार, 12 अगस्त- एक दिन की छुट्टी लें

शनिवार, 13 अगस्त

रविवार, 14 अगस्त

सोमवार, 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस

मंगलवार, 16 अगस्त- पारसी न्यू ईयर

शुक्रवार, 19 अगस्त- जनमाष्टमी

शनिवार, 20 अगस्त

रविवार, 21 अगस्त

कहां घूमने जाएं - :

मथुरा जन्माष्टमी की धूम देखने जा सकते हैं।

बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग का प्लान कर सकते हैं।

लाहौल स्पीति याक सफारी कर सकते हैं।

सितंबर में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

बुधवार, 31 अगस्त- गणेश चतुर्थी

गुरुवार, 1 सितंबर- एक दिन का ऑफ लें

शुक्रवार, 2 सितंबर- एक दिन का और ऑफ लें

शनिवार, 3 सितंबर

रविवार, 4 सितंबर

गुरुवार, 8 सितंबर- ओणम

शुक्रवार, 9 सितंबर- एक दिन का ऑफ लें

शनिवार, 10 सितंबर

रविवार, 11 सितंबर

कहां घूमने जाएं - :

मुंबई गणेश चतुर्थी की रौनक देखने।

उदयुपर खूबसूरती को निहारने

गोकर्ण, शांत बीच पर एंजॉय करने

अक्टूबर में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शनिवार, 1 अक्टूबर

रविवार, 2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती

सोमवार, 3 अक्टबूर- महा अष्टमी

मंगलवार, 4 अक्टबूर- महा नवमी

बुधवार, 5 अक्टबूर- दशहरा

शनिवार, 22 अक्टूबर

रविवार- 23 अक्टबूर

सोमवार- 24 अक्टूबर- दिवाली

कहां घूमने जाएं - :

कोलकाता दशहरा देखने

वाराणसी दिवाली की रौनक और धूम देखने

मध्य प्रदेश पन्ना नेशनल पार्क जंगल सफारी के लिए

नवंबर में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शनिवार, 5 नवंबर

रविवार, 6 नवंबर

सोमवार, 7 नवंबर- एक दिन की छुट्टी लें

मंगलवार, 8 नवंबर- गुरु नानक जयंती

कहां घूमने जाएं - :

अमृतसर स्वर्ण मंदिर गुरुनानक जयंती मनाने

शिलॉन्ग चेरी ब्लॉसम का खूबसूरत नजारा देखने

सुंदरवन नेशनल पार्क टाइगर देखने

दिसंबर में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स -

Photo of 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स, जिसमें कर सकते हैं आप घूमने फिरने की आराम से प्लानिंग- by Pooja Tomar Kshatrani

शनिवार, 24 दिसंबर

रविवार, 25 दिसंबर- क्रिसमस

सोमवार, 26 दिसंबर- एक दिन की छुट्टी लें।

शुक्रवार, 30 दिसंबर- एक दिन की छुट्टी

शनिवार- 31 दिसंबर

रविवार- 1 जनवरी- न्यू ईयर

कहां घूमने जाएं - :

दमन या दीव क्रिसमस की मस्ती करने।

केरल हाउसबोट में मौसम एंजॉय करने।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads