न्यू ईयर रिसॉल्यूशन में है ज्यादा ट्रेवल का प्लान तो ये रही 2024 की पूरी लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट!

Tripoto
Photo of न्यू ईयर रिसॉल्यूशन में है ज्यादा ट्रेवल का प्लान तो ये रही 2024 की पूरी लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट! by We The Wanderfuls

नए साल की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बचे हैं और हम सभी यही उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए पहले से कहीं अधिक खुशियां लेकर आये। नया वर्ष खुद तो अपने साथ कई सारी बेहतरीन चीजें और ढेर सारी उम्मीदें लेकर आता ही है लेकिन हम में से अधिकतर लोग इसकी शुरुआत नए साल में अपने करियर, स्वास्थ्य, रूचि, व्यक्तिगत जीवन इत्यादि से जुड़े संकल्प के साथ करते हैं। साथ ही इन संकल्पों को पूरा करने के लिए प्लानिंग भी करते हैं। अब अगर आप भी उनमें से हैं जो नए साल की शुरुआत इस संकल्प से करना चाहते हैं कि अगले साल में आप इस साल से कहीं अधिक ख़ुश रहेंगे, इस खूबसूरत जीवन का कहीं अधिक आनंद लेंगे, जी भर के घूमेंगे-फिरेंगे और नए-नए अनुभव लेंगे तो आपके इस रिसॉल्यूशन को पूरा करने की प्लानिंग में सहायता के लिए हम इस लेख में आपको 2024 के सभी लॉन्ग वीकेंड्स के बारे में बताएँगे जिसके साथ हम आपको उन छुट्टियों में जाने के लिए भारत की चुनिंदा जगहें भी बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

जनवरी, 2024

1) 1 जनवरी (सोमवार): नववर्ष दिवस

30-31 दिसंबर, 2023 : शनिवार-रविवार

तो अगर आप सिर्फ 1 दिन यानी की 2 जनवरी की छुट्टी लेते हैं तो एक साथ 4 छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

2) 15 जनवरी (सोमवार): मकर सक्रांति, पोंगल

13-14 जनवरी: शनिवार-रविवार

तो अगर आप सिर्फ 1 दिन यानी कि 16 जनवरी की छुट्टी लेते हैं तो यहाँ भी एक साथ 4 छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

3) 26 जनवरी (शुक्रवार): गणतंत्र दिवस

27-28 जनवरी: शनिवार-रविवार

आप चाहें तो 3 दिन का कोई अच्छा प्लान बना सकते हैं या फिर 25 जनवरी की छुट्टी लेकर 4 दिनों का वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।

तो इसी के साथ जनवरी महीने में कुल 3 लॉन्ग-वीकेंड मिलने वाले हैं जिनका आपको फायदा जरूर उठाना चाहिए। अगर इस महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह की बात करें तो राजस्थान में जयपुर, उदयपुर और गुजरात में कच्छ बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

मार्च, 2024

1) 8 मार्च (शुक्रवार): महाशिवरात्रि

9-10 मार्च: शनिवार-रविवार

अगर 4 दिन की छुट्टी चाहिए तो आराम से सिर्फ 7 मार्च की छुट्टी लेकर आप 4 दिन लम्बे लॉन्ग वीकंड का आनंद उठा सकते हैं।

2) 25 मार्च (सोमवार): होली

23-24 मार्च: शनिवार-रविवार

3) 29 मार्च (शुक्रवार): गुड़ फ्राइडे

30-31 मार्च: शनिवार-रविवार

तो इस तरह मार्च में भी फिर से आपको 3 लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं जिन्हे आप 3 या फिर 4-5 दिनों की छुट्टियों में बदल सकते हैं। इस महीने में आप चाहें तो होली को एक अनोखे अंदाज़ में मनाने के लिए उत्तरप्रदेश के मथुरा-वृन्दावन या फिर उत्तराखंड में योग-नगरी ऋषिकेश जा सकते हैं या फिर इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मनाली या कश्मीर के गुलमर्ग जाने के लिए भी ये एक शानदार समय रहेगा।

अप्रैल, 2024

11 अप्रैल (गुरुवार): ईद

13-14 मार्च: शनिवार-रविवार

तो आप सिर्फ 12 अप्रैल की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों के हॉलिडे पर जा सकते हैं। अप्रैल महीने में गर्मी से बचने के लिए आप उत्तर भारत के हिल स्टेशन जैसे नैनीताल, शिमला या फिर दक्षिण भारत में ऊटी, मुन्नार आदि जा सकते हैं।

मई, 2024

23 मई (गुरुवार): बुद्ध पूर्णिमा

25-26 मई: शनिवार-रविवार

आप सिर्फ 24 मई की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों की छुट्टियों के मज़े ले सकते हैं। मई महीने में कई बर्फ से ढके रास्ते खुल जाते हैं जिससे आप उत्तराखंड के चार धाम के साथ ही कश्मीर के सोनमर्ग और कारगिल की यात्रा कर सकते हैं।

जून, 2024

17 जून (सोमवार): बकरीद

15-16 जून: शनिवार-रविवार

फिर 18 जून की छुट्टी लेकर या फिर एक साथ 2 दिनों की छुट्टी लेकर आप एक अच्छा वेकेशन प्लान कर सकते हैं। जून महीने में आप लेह लद्दाख या फिर हिमाचल में स्पीति वैली की यात्रा भी कर सकते हैं।

अगस्त, 2024

1) 15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस

17-18 अगस्त: शनिवार-रविवार

19 अगस्त (सोमवार): रक्षाबंधन

2) 26 अगस्त (सोमवार): जन्माष्टमी

24-25 अगस्त: शनिवार-रविवार

यानी सिर्फ 16 अगस्त की छुट्टी लेकर आप सीधे 5 दिनों की लम्बी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं या फिर 26 अगस्त के बाद छुट्टी लेकर आप लॉन्ग वीकेंड का मज़ा ले सकते हैं। अगस्त महीने में 'भारत का स्कॉटलैंड' कहे जाने वाले कूर्ग (कर्नाटक) की यात्रा करना एक बेहतरीन विकल्प रहेगा।

सितम्बर, 2024

5 सितम्बर (गुरुवार): ओणम

7 सितम्बर (शनिवार): गणेश चतुर्थी

8 सितम्बर: रविवार

मतलब सिर्फ 6 सितम्बर की छुट्टी लेने से आप कुल चार दिनों की छुट्टी पर जा सकते हैं। सितम्बर महीने में महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन यात्रा के अद्भुत अनुभव के साथ महाराष्ट्र में हरियाली और खूबसूरती से भरे वेस्टर्न घाट्स की यात्रा एक शानदार विकल्प रहेगा।

अक्टूबर, 2024

10 अक्टूबर (गुरुवार): महाष्टमी

11 अक्टूबर (शुक्रवार): महानवमी

12 अक्टूबर (शनिवार): दशहरा

13 अक्टूबर: रविवार

इसके अलावा आप अपने प्लान के अनुसार 1-2 दिन की छुट्टी लेकर इस वीकेंड को बड़ा बना सकते हैं। साथ ही इस महीने में बनारस की संकरी गलियों में घूमने और बेहद प्राचीन मंदिरों में दर्शन और गंगा आरती का अद्भुत अनुभव लेने के लिए विश्व के सबसे प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी की यात्रा की जा सकती है।

नवंबर,2024

1) 1 नवंबर (शुक्रवार): दीपावली

2 नवंबर (शनिवार): गोवेर्धन पूजा

3 नवंबर (रविवार): भाईदूज

इसके अलावा 1-2 दिनों की छुट्टी एक्स्ट्रा लेकर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने और अलग अंदाज़ में घूमने या फिर दीपावली मनाने जा सकते हैं।

2) 15 नवंबर (शुक्रवार): गुरुनानक जयंती

16-17 नवंबर: शनिवार-रविवार

नवंबर महीना किसी भी शानदार समुद्रतटीय डेस्टिनेशन जैसे गोवा, दीव, पांडिचेरी इत्यादि पर जाने के लिए एक शानदार महीना होता है।

तो इस तरह से 2024 में आने वाले सभी शानदार लॉन्ग वीकेंड हमने इस लेख के माध्यम से आपको बताने की कोशिश की है। तो कहाँ जाने वाले हैं आप? हमें कमेंट में जरूर बताएं!

इसके साथ ही अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

More By This Author

Further Reads