
दोस्तों,सितंबर में एक साथ आने वाले इन 5 छुट्टियों में इन जगहों पर जरूर जाएं। हिमाचल, उत्तराखंड या दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों पर जा सकते हैं। घूमना-फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है।अगर आप भी सितंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच आप 29 सितंबर को छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनो तक घूमने का आनंद उठा सकते हैं। इन छुट्टियों में भारत की इन हसीन और खूबसूरत जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान जरूर बनाएं।तो आइए हम आपको ही कुछ खुबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं।
1.चेरापूंजी

दोस्तों,साल का कोई भी महीना हो चेरापूंजी (मेघालय) घूमने का एक अलग ही आनंद है। चेरापूंजी सिर्फ मेघालय का ही नहीं, बल्कि नॉर्थ ईस्ट से लेकर पूरे भारत के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। ये भारत की एक ऐसी हसीन और खूबसूरत जगह है।इसलिए यहाँ पर हर साल पर्यटक पहुंचते रहते हैं। यहाँ के सुन्दर जलवायु, मनमोहक घाटियां और खूबसूरत झरने इस जगह का खजाना है। और चेरापूंजी में आप मवसाई गुफा, सेवन सिस्टर फाल्स, नोकरेक नेशनल पार्क, डैन्थलेन फॉल और इको पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। और सबसे खास बात यह है,कि यहाँ चेरापूंजी में साल भर वर्षा होती रहती है,यहाँ जाकर दोस्तों आपको बहुत आनंद आयेगा।
2.चोपता

दोस्तों, बात करे अगर उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी, नैनीताल, धारचूला, ऋषिकेश, रानीखेत या लैंसडाउन जैसी चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह घूमना चाहते हैं, तो चोपता पहुंच जाना चाहिए। दोस्तों,चोपता हरिद्वार से लगभग 185 किमी की दूरी पर मौजूद चोपता हिल स्टेशन हसीन पहाड़ों एक बीच में स्थित एक अभूत जगह है।
आप रिमझिम बारिश कर लुत्फ उठा सकते हैं। चोपता में तुंगनाथ, चंद्रशिला, दुग्लबिट्टा और कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभयारण्य जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। और सितंबर के महीने ही यहाँ हसीन पहाड़ों में ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का भी आनंद उठा सकते हैं।
3.डलहौजी

सितंबर के महीने में डलहौजी का मौसम एकदम सुहावना रहता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी एक बहुत ही शानदार और खूबसूरत जगह है।यहाँ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए डलहौजी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दोस्तों, यहां के लहराते फूलों की घाटियां, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और मनमोहक झील डलहौजी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसे भारत में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खजियार डलहौजी में भी पड़ता है। यहाँ पर सतधारा झरना, पंचपुला, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, चामुंडा देवी मंदिर और बकरोटा हिल्स जैसी खुबसूरत जगहो को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
4.त्रिशूर

केरल की कुछ जगहों पर तो हर रोज हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। और दक्षिण भारत के केरल में घूमने के लिए एक से एक हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। दोस्तों,केरल का त्रिशूर भी एक ऐसी ही जगह है,जहां साल के किसी भी महीने में घूमने का एक अलग ही आनंद होता है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण त्रिशूर सितंबर के महीने में भी घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। दोस्तों,त्रिशूर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है।यहाँ के पहाड़, समुद्री तट, नारियल के पेड़ और बैकवाटर,और त्रिशूर में आप अथिरापल्ली वाटरफॉल, त्रिशूर जू एंड स्टेट म्यूजियम, चावक्कड़ बीच और चेट्टूवा बैकवाटर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने विचारों को प्रकट करने के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।