दोस्तों, अगस्त का महीना साल का ऐसा महीना है जिस समय कई हिल स्टेशन और रूखी सूखी जगहें भी खिल उठती हैं और चारों तरफ हरी भरी हरियाली देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।बारिश के आते ही मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है। इस मौसम में चारों तरफ हरियाली से घिरे नजारे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। बहुत से लोग इस मौसम में घूमने जाने का प्लान भी बनाते हैं, अगर आप भी इस महीने घूमने की प्लानिंग अभी से कर रहे हैं, तो भारत में भी बहुत सी ऐसी जगहें है जहाँ आप अगस्त में घूमने जानें का प्लान सकते हैं इस बार अपनी लिस्ट में इन जगहों को शामिल करना बिल्कुल ना भूलें। अपने पार्टनर, दोस्तों और फैमली के साथ घूमने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट हैं। तो आइए जानें आप किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
1. कोडाइकनाल, तमिलनाडु
कोडाइकनाल भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित हैं और यह भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून हिल स्टेशनों में से एक हैं।मानसून के मौसम में तमिलनाडु का कोडाइकनाल हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नही दिखता है। यहाँ पहाड़ों पर बारिश के बाद सूरज बादलों के साथ आंख मिचौली खेलता है। कोडाइकनाल पर्यटन स्थल के बारे में सोचने पर यहाँ की मन्त्र-मुग्ध कर देने वाली जलवायु, कोहरे में ढंकी खूबसूरत पर्वत श्रंख्लाए, घाटियां और सुंदर झीले कोडाइकनाल की ओर पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। कोडाइकनाल की जलवायु इस स्थान को पर्यटकों के लिए खास बना देती हैं। अगस्त में आप यहाँ पहुंच कर बारिश का पूरा मजा ले सकते हैं। बारिश के दौरान यहाँ के पहाड़ झरनो में तब्दील हो जाते हैं। हरी चादर ओढ़े पहाड़ों पर जब आसमान से बारिश की बूंद गिरती है जिसमें खेलने के लिए आप यहाँ अपने पार्टनर के साथ एक बार ज़रूर आएं।
2. लोनावाला, महाराष्ट्र
दोस्तों, महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावाला मुंबई और पुणे के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सभी जगहों के पर्यटकों के लिए पॉपुलर वीकेंड डेस्टिनेशन में से एक हैं साथ ही लोनावाला, अगस्त में घूमने के लिए भारत के टॉप पर्यटक स्थल में से एक है। लोनावाला की पहाड़ियों को छूते हुए बादल और हरी भरी घाटियों के मनमोहक नजारें, खूबसूरत झरने, और खूबसूरत नजारों ने इसे अगस्त में घूमने आने वाले पर्यटकों के बीच बेहद पसंदीदा बना दिया है। यहाँ की हरी भरी घाटियां आपके मन को मोह लेंगी। आप यहाँ टाइगर पॉइंट, राजमाची पॉइंट, पावना झील और लोनावाला झील जैसी कई जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप अपने फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने पार्टनर के साथ लोनावाला घूमने आ रहें हो यकीन माने आप अपनी यात्रा के हर पल को बेहद एन्जॉय करेगें।
3. वायनाड, केरल
दोस्तों, अगस्त में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में शामिल वायनाड केरल के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक है, जो अपनी मनमोहनीय प्राकृतिक सुन्दरता, चाय के बागान, वर्षावन और अन्य कई एक्टिविटीज के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैसे तो पर्यटक साल भर वायनाड घूमने जाते है लेकिन यदि आप यहाँ का सबसे खूबसूरत रूप देखना चाहते है तो आपको एक बार बारिश के महीनो में यहाँ घूमने ज़रूर आना चाहिए। वैसे तो वायनाड में घूमने के लिए कई स्थान हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। वायनाड की यात्रा में पर्यटक शांत और सुखद मौसम का अनुभव करने के अलावा ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते है। साथ ही अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो वायनाड को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।
4. डलहौजी
दोस्तों, डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है लेकिन खूबसूरती के मामले में सबसे ऊपर हैं। जी हाँ, इस शहर की खूबसूरती के चलते इसे 'मिनी स्विस' भी कहा जाता है। डलहौजी शहर प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों और घास के मैदान के चलते सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। अगस्त के महीने में यहाँ का मौसम भी सुहावना रहता है। डलहौजी में आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला और कलातोप वन्यजीव अभयारण्य जैसे जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ अगस्त में कही घूमने जाना चाहते हैं तो डलहौजी को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।
5. मांडू
दोस्तों, मांडू मध्य प्रदेश का एक प्रमुख हिल स्टेशन है। कहा जाता है ऐसा भी कहाँ जाता हैं कि यह हिल स्टेशन एमपी के दिल में छिपा हुआ एक नायब खजाना है। मानसून के समय यहाँ की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र मानी जाती है। आपको बता दूं दोस्तों, कि यह फैमली और कपल्स के बीच यह जगह काफी लोकप्रिय है, खासकर मानसून के समय। यहाँ आप जहाज महल, रेवा कुंड और रूपमती महल जैसी कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ अगस्त में कही घूमने जाना चाहते हैं तो मांडू को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।