मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार

Tripoto
14th Feb 2022
Photo of मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अधिकतर देखा गया हैं कि जनवरी और फ़रवरी महीने में ठंड होने के चलते अधिकतर लोग घूमने के लिए नहीं जाते हैं। लेकिन, जैसे ही मार्च का महीना आता हैं सभी लोग घूमने की प्लानिंग बनाने लगते हैं। देश में इतनी खूबसूरत जगहें हैं जिसके कारण ऐसे कई लोग भी कन्फ्यूज होते हैं, और ये तय ही नहीं कर पाते हैं कि मार्च के महीने में घूमने के लिए किस जगह का प्लान किया जाए और किस जगह का नहीं। तो दोस्तों, अगर आप भी कुछ ऐसे ही सोच में उलझे हुए हैं कि मार्च में महीने में कहाँ घूमने जाना चाहिए तो आज आपके उस सोच को आसान बनाने के लिए हम आपके पास अच्छी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के ऐसी कई बेहतरीन और खुबसूरत जगहें हैं, जहाँ आप मार्च के महीने में घूमने के लिए जा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेवल डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप मार्च के महीने में परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। तो चलिए इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

खजुराहो, मध्य प्रदेश

Photo of मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार by Smita Yadav

दोस्तों मध्य प्रदेश का एक ऐसा पर्यटक स्थल जहाँ जाने के लिए न ही कोई पर्यटक महीना देखता और न ही कोई समय। इस जगह की खूबसूरती ही हर मौसम और हर समय लाखों सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं। मध्ययुगीन काल की भारतीय वास्तुकला के रूप में विख्यात यहाँ के ईमारत और मंदिर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। जिनकी गरिमा का दूर दूर तक बखान होता हैं, दोस्तों यह भी कहा जाता है कि खजुराहो लगभग सौ हिंदू और जैन मंदिरों का एक समूह है। भारत के प्रमुख धरोहर स्थलों में शामिल खजुराहो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। मार्च का महीना खजुराहो की यात्रा के लिए ऐसा समय होता है जब मौसम ठंडा होता है और गर्मी की धूल और बारिश से स्वतंत्रता मिलती है। इस दौरान आपको यहाँ विदेशी पर्यटक भी देखने को मिल जायेंगे। यहाँ आप पन्ना नेशनल पार्क, लक्ष्मण मंदिर आदि कई खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

कोडाइकनाल तमिलनाडु

Photo of मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार by Smita Yadav

तमिलनाडु राज्य में स्थित, कोडाइकनाल मार्च में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। जब भी आप कोडाइकनाल के बारे में सोचते हैं, तो आप एक सुंदर वातावरण धुंध में ढँकी हुई चट्टानें, बादल से ढकी पहाड़ियाँ और खूबसूरत झीलें और घाटियाँ देखते हैं, और एक बार जब आप इस हिल स्टेशन पर जाते हैं, तो आप पाएंगे कि आपने जो कुछ भी कल्पना की थी, उसका हर एक हिस्सा सही है। जो आप यहाँ आकर देखने को पाएंगे। दोस्तों, यहाँ आप घूमने के साथ-साथ ट्रेकिंग और एडवेंचर गेम्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। सिल्वर कैसकेड फॉल्स और ब्रायंट पार्क जैसी खूबसूरत जगहों पर भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं। और घूमने के साथ-साथ यहाँ के स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठाना कतई न भूलें।

डलहौजी हिमाचल प्रदेश

Photo of मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार by Smita Yadav

हिमाचल प्रदेश के गोद में बैठा एक ऐसा शहर, जो लाखों भारतीय के लिए एक बेहतरीन घूमने की जगह है डलहौजी। कहा जाता है कि मार्च के समय में शहर का तापमान लगभग पच्चीस डिग्री से भी अधिक नहीं रहता। गर्मियों के मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन है डलहौजी। भीड़-भाड़ शहर के बिल्कुल अलग और शांत जगह किसी भी पर्यटक के लिए मार्च के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। हर साल यहाँ पर लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। यहाँ का शांत वातावरण आपके दिल को छू लेगा। इस जगह पर आप फैमली ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं या फिर आप अपने दोस्तों के साथ भी घूमने जा सकते हैं। साथ ही यहाँ आप पंचपुला खाज्जिअर और सतधारा झरना जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

शिलॉन्ग, मेघालय

Photo of मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार by Smita Yadav

मेघालय राज्य की राजधानी शिलॉन्ग शहर भी घूमने के लिए बेहद बेहतरीन है। जिन भी पर्यटकों को प्रकृति से प्यार है, तो उनके लिए यह जगह एक सौगात के सामान है। और यहाँ आप खासी हिल्स में भी घूम सकते हैं। यहाँ पर आप घने जंगल में पैदल चलने, ट्रैकिंग के साथ और भी कई रोमांचक ऐक्टिविटी कर सकते हैं। दोस्तों, आपको बता दूं कि यहाँ आमतौर पर बारिश होती रहती है परन्तु मार्च के समय यहाँ बारिश कम हो जाती है। और इसलिए इस समय में यहाँ घूमना आपके लिए एक अच्छा प्लान साबित होगा।

हैवलॉक बीच, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

Photo of मार्च महीने में हैं अगर घूमने का प्लान, तो इन शानदार जगहों पर जाकर बनाये छुट्टियों को यादगार by Smita Yadav

आपने गोवा के बीच के बारे में काफी सुना होगा लेकिन मार्च के सुहाने मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए अंडमान का हैवलॉक बीच एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। ये बीच अंडमान का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यहाँ आप स्कूबा डाइविंग, ट्रैकिंग के साथ ग्लास बोट की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं। इस बीच के खूबसूरत नज़ारों और एडवेंचर्स के बीच सी-फूड का मजा लेने से भी ना चूकें। यदि आप प्रकृति और वन्यजीवों के अलावा समुद्र किनारे बैठने का आनंद लेना चाहते हैं तो एक बार यहाँ जरूर जाएं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads