फिर से घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बेहरतीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के एक बार चक्कर जरूर लगाएं बस आपको 5000 अपने पॉकेट में रखने हैं और चल देना है इन ट्रिप्स पर यकीन मानिए इससे ज्यादा खर्च आपका आने वाला नहीं है
एक जगह से ट्रेवल करके आने के बाद हमारा मन फिर से घूमने का करने लगता है लेकिन अफसोस की बात तो यही होती है कि घूमने के लिए फिर से सेविंग्स करना थोड़ा मुश्किल है अगर आपकी फिर से घूमने की इच्छा हो रही है, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं 5 हजार रु में कुछ ऐसी जगह, जहां आप आसानी से अपना बढ़िया वीकेंड बिता सकते हैं
भुवनेश्वर
ये जगह अपने सुंदर और विस्तृत मंदिरों के लिए जानी जाती है। अगर आप इतिहास को जानने की दिलचस्पी रखते हैं, तो यहां घूमने जरूर जाएं। भुवनेश्वर जाने के लिए कोलकाता सबसे पास की जगह है। यहां से सीधी बस और ट्रेन दोनों चलती हैं। बस में किराया एक तरफ का 500 रु के आसपास देना पड़ता है, तो वहीं एक ट्रेन का किराया लगभग 700 रु के आसपास है। यहां आप सस्ते में 500 रु के आसपास होटल में ठहर सकते हैं। खाना और अन्य खर्च में आपको लगभग 300 से 700 रू देने पड़ सकते हैं। अगर आप यहां एक दिन के लिए घूमते हैं तो 800 से 2,000 रु तक का खर्चा प्रति व्यक्ति पड़ सकता है।