मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

Tripoto
21st Apr 2021
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Day 1

मई पूरे साल में भारत का ऐसा महीना या समय होता है जब चिलचिलाती गर्मियां चर्म पर होती है और इस दैरान भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग सभी शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। ऐसे में बहुत से लोग होते है जो इन गर्मियों से राहत पाने या गर्मियां एन्जॉय करने के लिए अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ किसी हिल्स स्टेशन या ठंडी जगह की ट्रिप को प्लान करने लगते है। यदि आप भी इस बार की गर्मियों को एन्जॉय करने के लिए कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले मई में घूमने की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो एक बार इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ लें। जिसमे हम आपको मई में घूमने के लिए इंडिया के टॉप टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बताने वाले है जो फैमली वेकेशन और फ्रेंड्स ट्रिप के लिए पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किये जाते है। तो आइये जानते है मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों के बारे में।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

लैंसडाउन- दिल्ली का सबसे नजदीकी और फेमस हिल स्टेशन

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

लैंसडाउन, उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित एक सुन्दर हिल स्टेशन है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने साल 1887 में बसाया था। यहाँ का मौसम पूरे साल सुहावना बना रहता है। हर तरफ फैली हरियाली आपको एक अलग दुनिया का एहसास कराती है। गर्मी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में लैंसडाउन जाते हैं। क्योंकि यह दिल्ली से काफी नजदीक है। गर्मी के मौसम में यहाँ का औसत तापमान 15 से 30 डिग्री के बीच रहता है। जो कि गर्मियों में घूमने के लिए काफी अनुकूल रहेगा। गर्मियों में यहाँ एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है और सर्दियों में आप यहाँ बर्फबारी और ठंडे मौसम का मज़ा ले सकती हैं। बरसात में यहाँ जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है। वैसे देखा जाए तो यहाँ पूरे साल पर्यटकों का ताता लगा रहता हैं। यह जगह मई महीने में घूमने के लिए यह एकदम परफेक्ट डिस्टिनेशन हैं।

कैसे पहुंचे: यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है जहाँ से 152 किलोमीटर दूर है लैंसडाउन। वहीं, कोटद्वार इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन है जहाँ से टैक्सी के जरिए 41 किलोमीटर का सफर तय कर लैंसडाउन पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग के जरिए महज 6 घंटे में दिल्ली से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं।

महाबलेश्वर- रॉ ब्यूटी के लिए हैं काफी मशहूर

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

महाराष्‍ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर एक प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन है। महाबलेश्‍वर का शाब्दिक अर्थ होता है- गॉड ऑफ ग्रेट पॉवर यानि भगवान की महान शक्ति। चारों तरफ से शानदार दृश्यों से घिरे महाबलेश्वर में आपको घाटियां और हरियाली देखने को मिलेगी। सेंट्रल इंडिया के क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर है महाबलेश्वर जो महाराष्ट्र के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। महाबलेश्वर हमेशा से ही अपने दिलकश नज़ारों के कारण पर्यटकों की पसंद रहा है। यहाँ की बेमिसाल खूबसूरती, हसीन वादियां, कल-कल करते झरने, हरे भरे विशाल वृक्ष और आकर्षक झीलें महाबलेश्वर को पर्यटन की दृष्टि से स्वर्ग बनाते हैं। आप यहाँ जाकर स्ट्रॉबरी चुनने का भी मजा ले सकते हैं। गर्मियों में यहाँ का तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच रहता है। महाबलेश्वर अपने घने जंगलों, अलंकृत मंदिरों और लुभावनी घाटियों की हरियाली की वजह से एक पिकनिक स्थान तो है ही साथ ही मुंबई वालों के लिए सप्ताहांत में छुट्टियाँ मनाने की एक आदर्श जगह है। तो अगर आप भी मई महीने में घूमने का प्लान बनाया रहें हैं तो इस जगह को ज़रूर अपनी लिस्ट में शामिल करें।

कैसे पहुंचें: यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट पुणे है जो महाबलेश्वर से 120 किलोमीटर दूर है। नजदीकी रेलवे स्टेशन वाथर है जो यहाँ से 60 किलोमीटर दूर है। मुंबई से सड़क मार्ग के जरिए 5-6 घंटे में महाबलेश्वर पहुंच सकते हैं।

तवांग- अडवेंचर पसंद करने वालों के लिए सबसे बेस्ट जगह

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

तवांग, भारत के सबसे अनोखे और असाधारण हिल स्टेशन्स में से एक है। शांत और सुंदर तवांग के बौद्ध मठ पूरी दुनिया में मशहूर हैं। तवांग छठे दलाई लामा, लोबसंग ग्यात्सो का जन्म स्थान होने के लिए प्रसिद्ध है। रोमांच के शौकीनों के लिए यह बेहतरीन जगह हैं। अडवेंचर पसंद करने वालों को यहाँ आकर तसल्ली मिलती है। तवांग में ट्रेकिंग, हाइकिंग, स्किइंग और नेचर वॉकिंग का मजा उठा सकते हैं यहाँ आकर कैंपिंग और बर्फीले रास्तों पर चलने का अनुभव यादगार बन जाएगा। याक की सवारी से लेकर पहाड़ पर बने होटल से बाहर का सुंदर नज़ारा देखना अनोखा अनुभव होता है। वैसे तो पूरा तवांग ही बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहाँ आने पर कुछ मशहूर जगहों की सैर ज़रूर करें। और यही वजह है कि तवांग मई में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। तवांग में भी गर्मी बहुत ज्यादा नहीं पड़ती और यहाँ का औसत तापमान 3 से 18 डिग्री के बीच रहता है।

कैसे पहुंचे: असम का तेजपुर यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से तवांग की दूरी 143 किलोमीटर है। साथ ही तेजपुर यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन भी है। तेजपुर या बोम्डिला से बस के जरिए भी आप तवांग पहुंच सकते हैं।

बीर-बिलिंग- भारत का सबसे बेस्ट पैराग्लाइडिंग स्पॉट

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

क्या आप इस बार अपनी छुट्टियों को हवा में उड़ते हुए इंजॉय करना चाहते हैं? हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर में नहीं बल्कि पैराग्लाइलिंग करते हुए। अगर आप भी पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं तो बीर बिलिंग चले आएं। यह उत्तर भारत की बेहतरीन जगहों में से एक है। बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूरघाटी है यह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है। भारत में बीर बिलिंग को पैराग्लाइडिंग की राजधानी भी कहा जाता है। यह दुनिया का पहला ऐसा गांव है, जहाँ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप भी हो चुका है। पूरी दुनिया से लोग यहाँ रोमांच को फील करने आते हैं। बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का टेक-ऑफ स्पॉट है जबकि बीर में लैंडिंग स्पॉट और दोनों के बीच की दूरी 14 किलोमीटर है। पैराग्लाइडिंग के लिये प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। गर्मियों में बर्फ ना गिरने पर यहाँ से धौलाधर पहाड़ी श्रृंखला और कांगड़ा वैली की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है। बीर-बिलिंग का तापमान गर्मियों में 11 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है।

कैसे पहुंचे: यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट गग्गल एयरपोर्ट जो बीर से 45 मिनट की दूरी पर है। और यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है। अगर सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली से बीर जाना चाहते हैं तो 12-14 घंटे का सफर तय करना पड़ेगा।

मैक्लॉडगंज- शांति से भरा वादियों का स्वर्ग

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

प्रकृति को बेहद नजदीक से महसूस करना चाहते हैं तो पहुंच जाएं हिमाचल प्रदेश के मैक्लॉडगंज। मैक्लॉडगंज में पर्वत श्रृंखला की ऊंची-नीची चोटियां और उनके ऊपर जमकर पिघल चुकी बर्फ के निशान और चट्टानों पर खड़े चीड़ और देवदार के हरे-भरे पेड़ हर किसी के मन को अपनी ओर खींचते हैं। अपनी इस खूबसूरती की वजह से यहां की वादियों के मनमोहक दृश्य पर्यटकों के जेहन में हमेशा के लिए बस जाते हैं। मई के महीने में परिवार संग छुट्टियां बिताने के लिहाज से परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आप चाहें तो दोस्तों के साथ या फिर अकेले सोलो ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। हिमालय की पहाड़ियों के बीच में स्थित मैक्लॉडगंज शांति से भरे स्वर्ग और अडवेंचर पैराडाइज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। मई के महीने में मैक्लॉडगंज का औसत तापमान 22 से 35 डिग्री के बीच रहता है।

कैसे पहुंचे: गग्गल एयरपोर्ट मैक्लॉडगंज का नजदीकी एयरपोर्ट है जहाँ से टैक्सी के जरिए 18 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। पठानकोट यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन है जहाँ से मैक्लॉडगंज की दूरी 90 किलोमीटर है। इसके अलावा सड़क मार्ग के जरिए भी मैक्लॉडगंज पहुंच सकते हैं।

स्पीति- बेहद खास है यहाँ के पहाड़ों का नजारा

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

मई में छुट्टियां बिताने के लिए टॉप डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है स्पीति। स्पीति घाटी देश की सबसे ठंडी और खूबसूरत जगहों में से एक है। दुनिया की सबसे पुरानी मोनैस्ट्रीज में से एक, विहंगम प्राकृतिक दृश्य और ऊबड़-खाबड़ सड़कें, स्पीति की खासियत है। यहाँ कई लेक और घाटियां भी हैं और प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना है। स्पीति एक बहुत ही कम आबादी वाला क्षेत्र है जो एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। यहाँ पर कई ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जहाँ पर्यटक ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर किब्बर से चिचुम तक का पहाड़ी रोपवे भी एक प्रमुख आकर्षण है जो नीचे के घाट के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। ये जगह गर्मियों के लिए परफेक्ट है क्योंकि बहुत ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से सर्दियों में यहाँ का मौसम बेहद मुश्किल होता है। मई के महीने में स्पीति का औसत तापमान 18 से 25 डिग्री के बीच रहता है।

कैसे पहुंचे: यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है जहाँ से आप टैक्सी लेकर 245 किलोमीटर का सफर तय कर स्पीति पहुंच सकते हैं। इसके अलावा यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला है। मनाली से सड़क के रास्ते रोहतांग पास होते हुए भी आप स्पीति पहुंच सकते हैं। मनाली से स्पीति की दूरी 196 किलोमीटर है।

शिलॉन्ग- अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर

Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav
Photo of मई में हैं घूमने का प्लान तो यह 7 जगह हैं आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन by Smita Yadav

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को अक्सर ईस्ट के स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहाँ पर्यटकों को कई तरह का नैचरल सरप्राइज देखने को मिलता है। शिलांग में आपको पहाड़ी संस्कृति से लेकर सभ्यता तक का अनोखा रूप देखने को मिलेगा। पहाड़, झरने, हरी-भरी वादियों और पेड़ों की शाखाओं से बने अनोखे पुल के इस शहर को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। आपको यहाँ की वास्तुकला और खान-पान में ब्रिटिश की झलक देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, यहाँ से आप पूरे शहर के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इंडियन एयर फोर्स के परिसर में इस शहर का व्यू प्वाइंट भी बनाया गया है, जिसे देखने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी कई लोग आते है। शिलांग में रहने वाले लोगों के अनुसार, इश पर्वत पर उनके देवता ‘लीशिलांग’ का निवास हुआ करता था। यहाँ के खूबसूरत पहाड़ों को देखने का अपना ही मज़ा है। इस शहर में कई खूबसूरत झरने है, लेकिन इन सबमे सबसे ऊंचा और खूबसूरत झरना एलिफेंट फॉल है। शिलॉन्ग अपने आप में बेहद खूबसूरत जगह है। यहाँ अलग-अलग त्यौहार और परंपराएं भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहाँ के हरे-भरे बगीचे, पहाड़, झड़ने और हाइकिंग ट्रेल इसे गर्मियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाता है। गर्मियों में शिलॉन्ग का औसत तापमान 15 से 24 डिग्री के बीच रहता है।

कैसे पहुंचें: शिलॉन्ग का उमरोई एयरपोर्ट मुख्य शहर से महज 40 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा गुवाहाटी यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन है जहाँ से शिलॉन्ग की दूरी 104 किलोमीटर है।

क्या आप भी गर्मियों में घूमने की ऐसी ही बेस्ट जगहों को जानते है। जहाँ आपने भी यात्रा की हो। तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads