लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग

Tripoto
Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 32 किमी दूर स्थित है भोजपुर। इस नगर को नाम मिला है 11वीं शताब्दी के परमार वंश के यशस्वी सम्राट भोजराज के नाम पर जिनका शासन धारानगरी (मौजूदा धार) और अवंतिका (उज्जैन) से संचालित होता था। इन्हीं महाराजा भोजराज ने भोपाल की झील का निर्माण करवाया था। इस झील के विषय में प्रसिद्ध है कि

गढ़ों में गढ़ है चित्तौड़गढ़, बाक़ी सब गढ़ैया हैं

तालों में ताल है भोपाल का ताल, बाक़ी सब तलैया हैं

महाराजा भोज ने 1018 ईस्वी से लेकर 1060 ईस्वी तक राज किया और चाराें दिशाओं में शत्रु़ओं को परास्त कर अपनी विजय पताका फहराई। महाराजा भोज न सिर्फ़ एक महान विजेता थे बल्कि शिल्प, काव्य, खगोल शास्त्र आदि के विद्वान भी थे और उनके लिखे ग्रंथ आज भी प्राप्त होते हैं। वे एक महान शिवभक्त भी थे। उन्होंने केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य करवाया था। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर शिवजी के त्रिदेव रूप को समर्पित समिधेश्वर मंदिर का निर्माण भी महाराजा भोज ने करवाया था। उन्होंने बेतवा नदी के निकट एक भव्य शिवमंदिर का निर्माण करवाया था जो आज भोजपुर शिव मंदिर के नाम से जगविख्यात है।

गर्भगृह में प्रतिष्ठापित शिवलिंग

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

भोजपुर शिव मंदिर

यह मंदिर भोपाल से 32 किमी दक्षिण पूर्व में बेतवा नदी के किनारे दक्षिण पूर्व दिशा में एक ऊंची चट्‌टान पर स्थित है। मंदिर के निर्माण के विषय में स्थानीय लोगों के बीच कई जनश्रुतियां प्रचलित हैं। एक जनश्रुति के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में पाण्डव भाइयों द्वारा किया गया था जब वे द्युत पराजय के बाद वनवास भोग रहे थे। कुछ का यह भी मानना है कि पाण्डवों की माता कुंती ने यहीं-कहीं वेत्रवती नदी के किनारे कर्ण को नदी में त्याग दिया था। बेतवा का प्राचीन नाम वेत्रवती है।

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

मंदिर का स्थापत्य

मंदिर के बाहर लगे एक शिलापट से मंदिर के विषय में उपयोगी जानकारी प्राप्त होती है जो कि इस प्रकार है-

‘मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर है। यह भव्य मंदिर 106 फीट लम्बे, 77 फीट चौड़े और 17 फीट ऊँचे एक चबूतरे पर निर्मित है। इसके गर्भगृह का अपूर्ण शिखर विशालकाय चार स्तम्भ और बारह अर्ध स्तंभों पर आधारित है। योजना में वर्गाकार गर्भगृह में चमकदार पॉलिश युक्त एक विशाल शिवलिंग प्रतिष्ठापित है। द्वार शाखा के दोनों ओर नदी देवी गङ्गाजी और यमुनाजी की प्रतिमाओं का अलंकरण है। गर्भगृह के विशाल स्तम्भ उमा महेश्वर, लक्ष्मी नारायण, ब्रह्मा सावित्री और सीता राम की प्रतिमाओं से अलंकृत है।’

मंदिर के बाहर शिलापट

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

मंदिर का सामने वाले भाग के अलावा इसका बाक़ी भाग अलंकरण मुक्त व सादा है। स्वत: ही अनुमान किया जा सकता है कि अपने निर्माण के समय इसमें अनेकानेक अलंकरण होंगे और इसकी भव्यता देखते ही बनती होगी। किंतु, इतने लम्बे समय तक लोगों की दृष्टि से दूर रहने और आक्रमणों से मंदिर को बहुत क्षति हुई जिसके अवशेष मंदिर के प्रांगण और पार्श्व भाग में आज भी दिखाई देते हैं।

गर्भगृह का भीतरी दृश्य

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंगों में शामिल

यहाँ स्थित 22 फीट का शिवलिंग दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे शिवलिंगों में से एक है। विशेष बात यह है कि इस शिवलिंग का निर्माण पूरी तरह एक ही पत्थर से किया गया था। किसी समय मंदिर की छत का एक बड़ा पत्थर शिवलिंग के ऊपर गिरने से शिवलिंग टूट गया था और कई सालों तक छत इसी प्रकार खुली रही। बाद में सावधानी पूर्वक योनिपीठ को जोड़ दिया गया। मंदिर तक पहुंचने के लिए एक रपट मौजूद है जिसका उपयाेग मंदिर निर्माण के लिए विशाल पत्थराें को पहुंचाने के लिए किया जाता था। साथ ही मंदिर के निकट चट्‌टानों पर उर्ध्व विन्यास, स्तम्भ और अर्ध स्तम्भाें के चित्र उकेरे गए हैं। यानी इसका यह अर्थ है कि उस समय में मंदिर का नक्शा पत्थरों पर उत्कीर्ण किया जाता था। हालांकि आज इनके रखरखाव की कमी के कारण ज़मीन पर उत्कीर्ण ये प्राचीन धरोहरें मिटती जा रही हैं।

बाहरी दीवार पर देवियों का अलंकरण

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

पुल से दिखाई देता भव्य मंदिर

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

बेतवा नदी पर बांधा था डैम

भोजपुर मंदिर से पूर्व बेतवा नदी के ऊपर महाराजा भोज द्वारा बनवाया गया बाँध आता है जहाँ से बेतवा नदी घाटी का दृश्य दिखाई देता है। यह बाँध आज भी मौजूद है। माण्डू का सुल्तान होशंग शाह जब यहाँ आया था तो पहले उसने वेत्रवती में स्नान किया था और फिर इस बाँध को तुड़वाया था।

प्राचीन डैम

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

कैसे पहुँचें?

इस ऐतिहासिक और भव्य मंदिर में यदि आप दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जाना होगा। वहाँ से यह 32 किमी की दूरी पर स्थित है। आप चाहें तो बस भी यहाँ जा सकते हैं या अपनी गाड़ी लेकर भी जा सकते हैं। रोड अच्छी और सुरक्षित है इसलिए आप कार या बाइक का विकल्प भी ले सकते हैं। यदि आपको पुरातत्व और इतिहास से प्रेम है तो भोजपुर से 7 किमी आगे आशापुरी भी जा सकते हैं। वहाँ पर भी प्राचीन मंदिरों के अवशेष बड़ी संख्या में मिले हैं।

गार्डन से दिखाई देता मंदिर

Photo of लगभग 1 हज़ार साल पहले परमार राजा भोज ने बनवाया था यह शिव मंदिर, यहाँ मौजूद है 22 फीट ऊँचा शिवलिंग by Yayawar_monk

क्या आपने भोपाल की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads