'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम!

Tripoto

चिलचिलाती गर्मी का मौसम आया नहीं कि हम सभी के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन मुझे तो ये मौसम बेहद पसंद है। जी नहीं, मुझे धूप में जलने का कोई शौक नहीं है। लेकिन गर्मियाँ हीं तो हैं जब हमें मीठे-मीठे आम, मैंगो शेक और आमरस का स्वाद चखने को मिलता है। मेरे लिए तो गर्मियों का मतलब ही है आम !

अब वैसे तो आपको ज्यादातर मार्केट में आम मिल ही जाएँगे, लेकिन भारत की कुछ ऐसी जगह हैं जहाँ मिलने वाले आमों के स्वाद का कोई मुकाबला ही नहीं है। तो चलिए उन शहरों की सैर करते हैं।

1. रत्नागिरि, महाराष्ट्र- हापुस आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 1/10 by Bhawna Sati

हापुस आम को यू हीं आमों का राजा नहीं कहा जाता। सुनहरे पीले रंग और मीठे स्वाद वाला ये आम सबसे ज्यादा बिकने वाला आम है। रत्नागिरी के अलावा आम की ये वेराइटी कर्नाटक और गुजरात में भी उगाई जाती है। मैंगो लस्सी या मैंगो शेक बनाने के लिए ये आम बेस्ट है।

2. मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल- हिमसागर आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 2/10 by Bhawna Sati

बंगाली लोग मिठाईयों से कितना प्यार करते हैं ये तो कहने की बात ही नहीं है। और अगर फलों की मिठाई बनानी हो तो हिमसागर आम पूरे बंगाल का पसंदीदा फल है। जितनी मीठी खुशबू, उतने ही मीठे ,स्वाद वाले इस आम को जूस और दूसरी मिठाईयाँ बनाने के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। आम की इस वेरायटी को मालदही के नाम से बिहार और ओडिशा में भी उगाया जाता है।

3. जुनागढ़, गुजरात- केसर आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 3/10 by Bhawna Sati

गर्मियाँ यानी आमरस! और आमरस यानी केसर आम। गिरनार पवर्तों की तलहटी में उगने वाला ये आम पूरे गुजरात की जान है। इसका नाम इसके केसरी रंग पर ही पड़ा है और एक केसर आम की खुशबू आपके पूरे घर को महका देती है!

4. आंध्र प्रदेश- सफेदा आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 4/10 by Bhawna Sati

चमकदार पीले रंग वाले ये आम आंध्र प्रदेश से आता है और यहाँ बेहद पसंद किया जाता है। ये बड़े-बड़े आम बिना फाइबर के होते हैं और स्वाद में हल्के खट्टे होते हैं। इन्हें केक या दूसरी मिठाई बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

5. कर्नाटक- बादामी आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 5/10 by Bhawna Sati

इस आम को कर्नाटक का हापुस भी कहा जाता है।ऐसा इसलिए क्योंकि बादामी आम का स्वाद और शक्ल हापुस से काफी मिलती-जुलती है। लेकिन इन्हें एक समझने की भूल मत किजिएगा।

6. लखनऊ, उत्तरप्रदेश- दशेहरी आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 6/10 by Bhawna Sati

दशहरी आम का नाम सुनते ही बचपन में परिवार के साथ इन आमों को चूसकर खाने की सारी यादें ताज़ा हो जाती हैं। नवाबों के शहर से आने वाला ये आम पूरे उत्तर भारत में बड़े चाव से खाया जाता है, या यूँ कहें, चूसा जाता है। इसे चटनी और आमरस बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

7. बंगलुरु- तोतापुरी आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 7/10 by Bhawna Sati

तोते की नाम जैसे लंबे होने की वजह से इस वेरायटी का नाम तोतापूरी पड़ गया। बंगलुरू के अलावा इस आम को तेलंगाना और तमिल नाडु में भी उगाया जाता है। आम की लंबे टुकड़े पर थोड़ा नमक और हल्की सी मिर्च लगाकर खाओ! गर्मियों का असली मज़ा तो इसी में है।

8. हरदोई, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश- चौसा आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 8/10 by Bhawna Sati

अपने बेहद मीठे स्वाद की वजह से चौसा आम भारत के सबसे मीठे आम के नाम से जाना जाता है। सुनहरे पीले रंग वाला ये आम हिमाचल और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में उगाया जाता है।

9. वाराणसी- लंगड़ा आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 9/10 by Bhawna Sati

ये आम उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला आम है। कहा जाता है ये आम सबसे पहले बनारस के एक लंगड़े इंसास के बाग में उगाया गया था और इसी वजह से इसका वेरायटी का नाम लंगड़ा आम पड़ गया।

10. ओडिशा- नीलम आम

Photo of 'आम'-सी यात्रा: भारत के इन शहरों में चखो सबसे स्वादिष्ट आम! 10/10 by Bhawna Sati

गर्मियों के आखिर में आने वाले ये आम साइज़ में भले ही थोड़े छोटे हों लेकिन स्वाद में कोई कमी नहीं छोड़ते। कर्नाटक और तमिल नाडु में भी उगाए जाने वाला ये आम हैदराबाद में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

तो आप कब निकल रहे हैं आम की इस खास यात्रा पर?

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads