खूबसूरत नजारों वालीं लद्दाख की 7 घाटी, हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होना चाहिए

Tripoto
Photo of खूबसूरत नजारों वालीं लद्दाख की 7 घाटी, हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होना चाहिए by Musafir Rishabh

लद्दाख जाना हर घुमक्कड़ की हसरत होती है लेकिन रोड ट्रिप ही नहीं, इस जगहों पर होना किसी सपने के पूरे होने जैसा लगता है। लद्दाख जैसी खूबसूरती भारत में बहुत ही कम जगह पर मिलेगी। जब बर्फ से ढंकी वादियों में चेहरे पर भीनी-भीनी ठंडी की छुअन होती है तो वो एहसास एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। अगर आप एडवेंचर पसंद इंसान हैं तब भी लद्दाख आपको सुंदर लगेगा। अगर आपको लद्दाख को किसी घुमक्कड़ की तरह घूमना है जो यहाँ की घाटियां घूमनी चाहिए। बेपनाह खूबसूरती लिए बैठी लद्दाख की ये घाटियां हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होनी ही चाहिए।

1. मारखा वैली

अगर आप प्रकृति प्रेमी के साथ एडवेंचर वाले व्यक्ति हैं तो लद्दाख की मारखा घाटी आपके लिए परफेक्ट है। मारखा वैली में आप हिमालय के खूबसूरत वादियों के बीच ट्रेक कर सकते हैं। मारखा घाटी का ट्रेक 11 हजार फीट की ऊँचाई से शुरू होता है और 17000 फीट की ऊँचाई पर खत्म होता है। इस ट्रेक में आप याक को देख पाएंगे। इसके अलावा खूबसूरत नदी को पार करने और तारों से भरी रात में टेंट में सोने का अनुभव मिलेगा। इस ट्रेक में आप खूबसूरत हेमिस नेशनल पार्क मिलेगा। आपको इस घाटी को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाना चाहिए।

2. जांस्कर घाटी

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपने चादर ट्रेक का नाम तो सुना ही होगा। चादर ट्रेक हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में होता ही है। ये चादर ट्रेक जांस्कर घाटी में ही आता है। समुद्र तल से 13000 फीट की ऊँचाई पर स्थित जांस्कर वैली लद्दाख की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है। जांस्कर वैली जाएं तो पदुम, पिपीटिंग और कर्षा गाँव की सैर जरूर करें। इस घाटी को घूमते ही आपको लद्दाख से प्यार हो जाएगा। आपको जांस्कर वैली की खूबसूरती को एक बार तो अपनी आंखों से देखना ही चाहिए।

3. नुब्रा वैली

सिर्फ राजस्थान का ही रेगिस्तान नहीं है जहाँ आप ऊँट की सवारी कर सकते हैं। लद्दाख की नुब्रा घाटी में भी आप ऊँट की सवारी कर सकते हैं। सोचिए खूबसूरत पहाड़ों के बीच ऊँट पर बैठकर आसपास के नजारों को देखना कैसा होगा? नुब्रा वैली सबसे ठंडे रेगिस्तानों में से एक है। नुब्रा वैली जाएं तो यहाँ के हॉट स्प्रिंग, डिस्किट और हंडर गाँव की सैर करें। इसके अलावा आप पुरानी बौद्ध मोनेस्ट्रीज को देखने का प्लान बना सकते हैं। नुब्रा वैली अचंभों से भरी है जिसे हर किसी की बकेट लिस्ट में होना चाहिए।

4. इंडस वैली

कहते हैं सिंधु घाटी की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है। उसीके नाम पर इंडस वैली का नाम पड़ा, जिसे आपको एक्सप्लोर करना ही चाहिए। यहाँ पर आपको कुछ खूबसूरत और उनके बीच बहती सिंधु नदी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। यहाँ पर कुछ मोनेस्ट्रीज और गाँव हैं जिनको देखा जा सकता है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो इंडस वैली ट्रेक को कर सकते हैं। सर्दियों में यहाँ जाना मुश्किल होता है इसलिए गर्मियों में इंडस वैली को घूमने का प्लान बनाएं।

5. साल्ट लेक घाटी

साल्ट लेक वैली लद्दाख की सबसे अनछुई जगहों में से है जिसके बारे में कम लोगों को पता है। यहाँ की खूबसूरती आपको मदहोश कर देगी। समूद्र तल से 5 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित ये झील लद्दाख के रूप्शु इलाके में पड़ती है। लद्दाख की पैंगोंग लेक का बढ़िया विकल्प है साल्ट झील। साल्ट लेक घाटी में आप पनलुक झील और थुग्गी गाँव को देख सकते हैं। लद्दाख की ऐसी सुंदरता देखकर हैरान रह जाएंगे। यदि आप लद्दाख की किसी ऑफबीट जगहों पर जाना चाहते हैं तो आपको साल्ट लेक वैली जरूर जाना चाहिए।

6. सुरू घाटी

लद्दाख में आपको हरापन देखना है तो आपको सुरू घाटी घूमने का प्लान बनाना चाहिए। लद्दाख में ज्यादातर घाटियों में पहाड़ औैर मैदान बंजर है लेकिन सुरू घाटी हरियाली से भरा हुआ है। यहाँ के लोग खेती करते हैं इस वजह से आपको दूर-दूर तक हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। यहाँ पर अंगूर की स्थानीय शराब भी बनती है जिसका स्वाद आपको जरूर लेना चाहिए। रंगदम मोनेस्ट्री और हरियाली के चारों तरफ बर्फ से ढंके पहाड़ इस जगह को और भी खूबसूरत बना देते हैं।

7. द्रास वैली

अगर आप नेचर लवर और रोमांच के शौकीन हैं तो लद्दाख की द्रास घाटी आपको निराश नहीं करेगी। द्रास दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। इसलिए सर्दियों में इस जगह पर जाने की भूल तो बिल्कुल न करें। यहाँ आप खूबसूरत वादियों के बीच बने वॉर मेमोरियल को देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ के जंगलों और पहाड़ों में भटक सकते हैं। अगर आप लद्दाख जाते हैं तो द्रास घाटी को एक्सप्लोर करना न भूलें।

क्या आपने लद्दाख की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।