रोमांच से भर देंगे लद्दाख के ये 7 बेहतरीन ट्रेक, जल्द बनाएं प्लान

Tripoto
Photo of रोमांच से भर देंगे लद्दाख के ये 7 बेहतरीन ट्रेक, जल्द बनाएं प्लान by Rishabh Dev

पहाड़ अपने आप में एक अलग दुनिया होती है। शांत खड़े पहाड़ अपने आप में बहुत कुछ समेटे रहते हैं। इन पहाड़ों से ही गुजरती हैं जीवनदायिनी नदियां। जंगल और खूबसूरत झरने भी इन पहाड़ों में बसते हैं। इस नई और खूबसूरत दुनिया को देखने के लिए हम बार-बार पहाड़ों का रूख करते हैं। लद्दाख ऐसे ही शानदार पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यहाँ के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है। हर घूमने वाले का शौक होता है कि वो एक बार लद्दाख में ट्रेक जरूर करे। लद्दाख में आपको ट्रेकिंग का जो अनुभव मिलेगा वो आपको कहीं और नहीं मिल सकता है। अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो लद्दाख में इन जगहों पर ट्रेकिंग जरूर करें।

1. मारखा वैली

हेमिस नेशनल पार्क में स्थित मारखा वैली ट्रेक लद्दाख का सबसे पॉपुलर ट्रेक है। स्पीतुक से शुरू होने वाला ये ट्रेक इंडस वैली के पास से होकर गुजरता है। इस ट्रेक में आपको ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जो आपके होश उड़ा देंगे। ट्रेक के दौरान जब आप चारों तरफ बर्फ से ढंके पहाड़ देखेंगे तो दिल खुश हो जाएगा। ये ट्रेक लद्दाख के कई गाँवों से होकर गुजरता है। मारखा वैली ट्रेक को पूरा करने में लगभग 6-8 दिन लगते हैं। अगर आपने पहले कई ट्रेक किए है, तब ही इस ट्रेक को करें।

अवधिः 6-8 दिन।

2. लामयुरू ट्रेक

समुद्र तल से 5,200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित लामयुरू अपने सुंदर-सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है। लामयुरू ट्रेक के दौरान आपको बहुत से रिमोट गाँवों से होकर गुजरना होगा। इसके अलावा कई सारी मोनेस्ट्रीज भी देखने को मिलेंगी। इंडस नदी को देखने के लिए भी आप इस ट्रेक को कर सकते हैं। इस ट्रेक में थकान आप पर हावी हो सकती है लेकिन खूबसूरत नजारे इस थकान को छूमंतर कर देंगे। अगर आप लद्दाख में ट्रेकिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो लामयुरू ट्रेक का प्लान बनाएं।

अवधिः लगभग 5 दिन।

3. रिपचर वैली

लद्दाख में कई ऐसी घाटी हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता है। ऐसी ही एक शानदार वैली है, रिपचर वैली। रिपचर वैली ट्रेक लामयुरू मोनेस्ट्री से शुरू होता है। समुद्र तल से 4,300 मीटर की ऊँचाई पर स्थित रिपचर वैली आपको असली लद्दाख के दर्शन कराएगी। जुलाई और अगस्त में ये घाटी फूलों से गुलजार हो जाती है। अगर आपको लद्दाख के कल्चर को जानना है तो रिपचर वैली का ट्रेक करें।

अवधिः लगभग 9 दिन।

4. नुब्रा घाटी

नुब्रा वैली लद्दाख की सबसे फेमस जगहों में से एक है। लद्दाख घूमने वालों की लिस्ट में नुब्रा टॉप पर रहता है। एडवेंचर के शौकीन के लिए नुब्रा वैली किसी जन्नत से कम नहीं है। समुद्र तल से 5,438 मीटर की ऊँचाई पर स्थित नुब्रा ट्रेक को पूरा करने में लगभग 5 दिन का समय लगता है। यहाँ की रेत में आपको ऊँट चलते हुए दिखाई देंगे। जिनकी आप सैर कर सकते हैं।

अवधिः लगभग 5 दिन।

5. चादर ट्रेक

लद्दाख के इस ट्रेक को करने की हिम्मत कम ही लोग कर पाते हैं। अगर आप -35 डिग्री के तापमान में ट्रेकिंग कर सकते हैं तभी ये ट्रेक आपके लिए बना है। जांस्कर क्षेत्र के इस ट्रेक में आपको जमी हुई बर्फ की नदी पर चलना होगा। ये ट्रेक कठिन तो है लेकिन बेहद खूबसूरत है। चारों तरफ बर्फ से ढंके पहाड़ और बीच में एक जमी हुई नदी। अगर आपको ट्रेकिंग करने का अनुभव है तो इस ट्रेक को जरूर करें।

अवधिः 9-10 दिन।

6. शाम वैली

अगर आपको टेंकंग करने का अनुभव नहीं है और लद्दाख में ट्रेक करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए शाम वैली ट्रेक परफेक्ट है। आसान ट्रेक होने की वजह से इसे बेबी ट्रेक भी कहा जाता है। समुद्र तल से 4,000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस ट्रेक को पूरा करने में लगभग 3 दिन लगते हैं। इस ट्रेक में आप कई छोटे-छोटे गाँवों से होकर गुजरेंगे। आप यहाँ रात में होमस्टे में ठहर सकते हैं। बिगनर्स के लिए शाम वैली अच्छा ट्रेक है।

अवधिः 3 दिन।

7. स्नो लेपर्ड ट्रेक

यदि आप लद्दाख में ट्रेकिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपनी लिस्ट में स्नो लेपर्ड ट्रेक को रख सकते हैं। जंगलों से गुजरने वाले इस ट्रेक का रास्ता बेहद खूबसूरत है। हेमिस नेशनल पार्क का ये ट्रेक फरवरी और मार्च के महीने में किया जा सकता है। समुद्र तल से 3,957 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस ट्रेक में आपको कई स्नो लेपर्ड भी दिखाई दिए जा सकते हैं। ऐसे ट्रेक में आपको गाइड के साथ ही जाना चाहिए।

अवधिः लगभग 8 दिन।

क्या आपने लद्दाख की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads