भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I

Tripoto
28th Mar 2022
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

सरगुजा जिले में कई सारे पर्यटन स्थल है जो अपने साथ कई कहानियाँ समेटे हुए है, उन्हीं में से एक है रामगढ़ पहाड़ी यह मुख्यरूप से प्राचीनतम नाट्यशाला और महाकाव्य मेघदूत का रचना स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। आइये रामगढ़ पहाड़ी के बारे में और यहाँ स्थित जोगीमारा गुफा, सीताबेंगरा गुफा के बारे में जानते हैं।

रामगढ पर्वत HAT (टोपी) की सकल का है। रामगढ भगवान राम एवं महाकवि कालीदास से सम्बन्धित होने के कारण सोध का केन्द्र बना हुआ है। एक प्राचीन मान्यता के अनुसार भगवान राम भाइ ल्क्ष्मण ओर पत्नी सीता के साथ वनवास काल मे निवास किए थे यहीं पर राम के तापस वेस के कारण जोगी मारा, सीता के नाम पर सीता बेंगरगा एवं ल्क्ष्मण के नाम पर ल्क्ष्मण गुफा भी स्थित है।

Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

रामगढ़ पहाड़ी रामगढ़ पहाड़ी उदयपुर विकास खंड के निकट अंबिकापुर-बिलासपुर रोड में अंबिकापुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। यह समुद्र तल से 3,202 फीट की ऊंचाई पर है। यह देश का सबसे पुराना नाट्यशाला है, जिसमें तीन कक्ष हैं। सीता बेंगरा की गुफा को पत्थरों को दीर्घा की तरह तराश कर बनाया गया है। इसकी लंबाई 44.5 फीट और चौड़ाई 15 फीट है। प्रवेश द्वार गोल है और दीवारें सीधी हैं। यह गेट 6 फीट लंबा है, लेकिन अंदर जाने के बाद यह सिर्फ 4 फीट लंबा है। 

नाट्यशाला को इको-फ्री बनाने के लिए दीवारों में छेद किए गए हैं। गुफा में जाने के लिए पहाड़ी को काटकर सीढ़ियां बनाया गया है। रामगढ़ पर्वत के निचले शिखर पर स्थित “सीताबेंगरा” और “जोगीमारा” की गुफाएं दुनिया के सबसे पुराने रॉक थिएटर हैं। इन गुफाओं की उत्पत्ति तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व मौर्य काल से मानी जाती है। मौर्य काल की ब्राह्मी लिपि में शिलालेख जोगीमारा गुफा में खोजे गए हैं, और गुप्त काल की ब्राह्मी लिपि में शिलालेख सीताबेंगरा गुफा में मिलें है .

Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

जोगीमारा गुफा: इस गुफा की एक और दिलचस्प विशेषता यह है कि इसमें कुछ सबसे पुराने भारतीय भित्ति चित्र हैं। जोगीमारा गुफा में करीब 8 मूर्तियां हैं। ये मूर्तियाँ 2,000 वर्ष से अधिक पुरानी हैं। इस गुफा की लंबाई 15 फीट, चौड़ाई 12 फीट और ऊंचाई 9 फीट है। इसकी दीवारों के अंदर चिकनी वज्र का प्लास्टर किया गया है। गुफा की छत आकर्षक बहुरंगी कलाकृति से ढकी हुई है। इन चित्रों में तोरण, पत्ती-फूल, पशु-पक्षी, नर-देवता-राक्षस, सैनिक और हाथी सहित अन्य चीजों को चित्रित किया गया है। इस गुफा में चित्रों के केंद्र में पांच युवतियां बैठी हैं।

Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

सीताबेंगरा गुफा: किंवदंती के अनुसार, भगवान राम, वनवास के दौरान लक्ष्मण और सीता के साथ यहां आए थे। वनवास के दौरान सीताजी ने जिस गुफा में शरण ली थी, वह “सीताबेंगरा” के नाम से जानी जाने लगी। थिएटर की शैली में ये गुफाएं कला प्रेमियों के लिए तीर्थ स्थान हैं। यह गुफा 44.5 फुट लंबी ओर 15 फुट चौड़ी है।

Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

हाथी पोल: सीताबेंगरा के पास ही एक हाथी पोल के नाम से जाना जाने वाला एक सुरंग मार्ग है। यह लगभग 180 फीट लंबा है। इसमें 55 फुट ऊंचा प्रवेश द्वार है। इस सुरंग में हाथी आसानी से आना जाना कर सकते हैं इसलिए इसे हाथी पोल कहा जाता है।

Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भागवान राम ने बनवास के समय यहां सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ इसी स्थान पर कुछ समय बिताए थे I by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

एक अन्य कथा के अनुसार, जब राजा भोज ने प्रसिद्ध कवि कालिदास को उज्जयिनी से बाहर निकाला, तो उन्होंने यहां शरण ली और इन पहाड़ियों पर बैठकर महाकाव्य मेघदूत लिखा। इस स्थान पर “कालिदासम” जमीनी स्तर से लगभग 10 फीट ऊपर उकेरा हुआ मिला है।

कैसे पहुंचें

बाय एयर: दरिमा हवाई अड्डा, अंबिकापुर |

ट्रेन द्वारा: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन और वहा से बस अड्डा और फिर वहाँ से दूसरी बस या टैक्सी से जा सकते हैं सड़क के द्वारा: अंबिकापुर बस अड्डा और वहा से दूसरी बस से या टैक्सी से जा सकते हैं

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads