Day 1
रविवार को दोस्तों के साथ कुछ बेहतरीन पल, मालदेवता की पहाड़ियों पर।
देहरादून से लगभग 18 km दूर मालदेवता खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है, सामने एक बहुत ही खूबसूरत नदी पहाड़ों का सीना चीरते हुए निकलती है। पानी इतना साफ और ठंडा है की आजकल के गर्मियों के मौसम में आप खुद को नहाने से नही रोक पाओगे।
जब मालदेवता से आगे सुरकुंडा कानाताल वाले रास्ते पर 3-4 km आगे बड़ो तो ये खूबसूरत नज़ारे मिलते है। आप पूरा देहरादून शहर यहां से देख सकते हो।
गुड लक 🙏