कर्नाटक भारत का बड़ा राज्य है जिसकी राजधानी बंगलुरू है। यह स्थान डेक्कन प्लेटफार्म के सदर्न ईस्टर्न भाग में स्थित है इसको गार्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह पर भारत की विविध संस्कृति की झलक देखने को मिल जाती है। आई टी सेक्टर का सबर्बन होने के कारण यह सिलिकॉन वैली के नाम से भी जाना जाता है।
इस सिटी को केम्पा गाउड़ा ने बसाया था इस लिए यहां का एयरपोट को भी इसी के नाम से जाना जाता है।
बंगलुरू में कन्नड बोली जाती है
यहां क्वालिटी ऑफ लाइफ व पर्सनल।सेफ्टी स्टैन्डडर्स , स्ट्रीट व क्राइम लेवल को देखते हुए यह शहर अन्यों से ठीक है।
यहां का मो सम बहुत ही मनभावन है।एक बार कोई आता है तो यही का हे जाताहै।
पाश एरिया _
जय नगर,खीरगंगा,मल्लेश्वरम,राजाजी नगर फ्रेजर टाउन ,सदाशिवनगर,एचसर ले आउट,बैलैन्दूर हैं।
ट्यूरिस्ट प्लेसेस _
नंदी हिल्स,मेनेचेरेबल डैम,लाल बाग बोटेनिकल गार्डन,धन्यवाद, बनरगट्टा नेशनल पार्क,ब्रिगेड रोड,कामर्शियल स्ट्रीट,काबनपार्क,नेशनल आर्ट गैलरी आदि
फेमस फूड _
बेसीबेले भाथ ,बन निपट स्टिक्स,मोमो ,गोलमेज पिजा हैं।
शापिंग आइटम्स _
सेन्डल वुड आइटम्स,मैसूर सिल्क सारी ,चेन्नापटना वुड टायज, कुर्ग काफी,मैसूर पाक,धरवाड पेड़ा,रोज वुड इन्ले पेन्टिंग आदि।
यहां आ कर एक नया अनुभव लीजिये।
,

