बहुत सोचा उसके बाद निश्चित हुआ कि फादर्स डे वाला वीक एण्ड लीला पैलेस बंगलोर मे बिताया जाये। सभी परिवार के सदस्य ने अपनी सहमती दी सब अपने अपने कार्य मे जुट गये।हमने दो दिन के लिए इस होटल को बुकिंग किया था। योजनानुसार शनिवार को 9 बजे सुबह हल्का नाश्ता करके घर से निकल गये । बंगलोर शहर के ट्रेफिक के बारे मे तो सभी जानते है। अतः बफर टाइम ले कर निकले। हमने 12 बजे चेकिन करने की सभी औपचारिकताऐ की और रूम मे प्रवेश किया। रूम के इन्टिरियर्स खूबसूरत थे। टैरस भी काफी बडी थी।बाहर से यह होटल गुलाबी नगरी की याद दिलाता है,क्योकि यह गुलाबी रंग से पेन्टेड है।ये दो दिन केवल चिल करना है यह सोच कर आनंद की अनुभूति हो रही थी।मौसम ने भी साथ दिया। दोपहर के खाने को स्किप कर के परिवार के सभी सदस्य पूल पर जाने के लिए उत्साहित थे।किसी ने स्विमिंग की ,कोई किनारे बैठ कर पानी मे पैर डाल कर बैठ गया।सब अपने अपने तरीके से एन्जॉय कर रहे थे। समय का पता ही नही चला शाम का सात बज गया।सभी इतने आनंदित थे कि शाम कैसे बीती पता ही नही चला। अब तक तो सभी को बहुत तेज भूख लगने लगी तो अर्ली डिनर के लिए सभी की सहमती हुई।मध्य रात्री को फादर्स डे सेलिब्रेशन करना था,उसके बीच सभी सदस्यों ने गाने गा कर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परिवार के सभी सदस्य एकत्रित हुए और केक काटा गया।मुँह मीठा करके सभी विश्राम करने चले गये।सुबह अपने अपने नित्य कर्मो से निव्रत हो कर ब्रेक फास्ट के लिए तैयार हुए सभी ने भरपूर आनंद लिया। चिल करने के बाद सभी को ऑफिस याद आने लगा।सबने बहुत भारी मन से सामान पैक करना शुरू किया। सभी के साथ समय कैसे निकल गया पता ही नही चला वापिस घर जाने की औपचारिकता कर निकल पडे।