सर्दियां जा चुकी हैं, गर्मियों ने दस्तक दे दी है। गर्मियों में सब सुस्त होने लगता है और हम आलस से भर जाते हैं। इस आलस को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है, घुमक्कड़ी। राहुल सांकृत्यान ने कहा कि घुमक्कड़ी से बड़ा कोई धर्म नहीं है। घूमना आपको सब कुछ सिखाता है जिसके आगे किताबी ज्ञान धरा रह जाएगा। अप्रैल में मौसम गर्म और चिपचिपा रहता है लेकिन घूमना हमेशा सुकून देता है। ऐसे में आपको उन जगहों पर जाना चाहिए जो गर्मी से कोसों दूर हों। आपको प्रकृति की इन खूबसूरत जगहों की ठोह लेनी चाहिए। आप अप्रैल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और जगह चुनने में कंफ्यूजन हो रही है तो हम कुछ जगहों के बारे में बता देते हैं।
1. तवांग
तवांग भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अरुणाचल प्रदेश का ये खूबसूरत शहर समुद्र तल से 2,669 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इसके चारों तरफ खूबसूरत पहाड़ और हरियाली है। जिसको देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। दूर तलक दिखती बर्फ सें ढंकी हिमालय के चोटी इस जगह को और भी खूबसूरत बना देती हैं। यहाँ पहाड़, जंगल के अलावा खूबसूरत झीलें और वाटरफॉल भी हैं। तवांग में बौद्ध धर्म के मानने वालों की संख्या ज्यादा है इसलिए आपको यहाँ पर मोनेस्ट्रीज भी देखने को मिलेगी। अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो ताशी डेलेक ट्रेक को कर सकते हैं। अप्रैल में घूमने के लिए तवांग एक बढ़िया जगह है।
कैसे पहुँचेः तवांग पहुँचने के लिए सबसे निकटतम जगह है तेजपुर है। तेजपुर ट्रेन, फ्लाइट और रोड से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। तेजपुर से सरकारी और प्राइवेट बसें रोज चलती हैं। इसके अलावा आप एसयूीव को किराए पर ले सकते हैं।
2. पचमढ़ी
अप्रैल में हर कोई पहाड़ों का रूख करता है। आप अप्रैल में मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी जा सकते हैं। सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली ही हरियाली नजर आती है। प्रकृति की सुंदरता के मायने आपको पचमढ़ी में ही आकर समझ आएंगे। पचमढ़ी में गुफाएं हैं जिन पर शानदार नक्काशी है जो देखने लायक है। इसके अलावा पचमढ़ी में वाटरफॉल भी है। ऊँचाई से गिरता पानी आपका मन मोह लेगा। आप यहाँ हाइकिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
कैसे पहुँचेः पचमढ़ी रोड से अच्छी से तरह से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है। वहीं फ्लाइट से जाने के लिए भोपाल और जबलपुर नजदीकी एयरपोर्ट हैं।
3. धर्मशाला
पहाड़ों में घूमना हर किसी की हसरत होती है। सब चाहते हैं कि वो उन वादियों में चलें जिनको वो अक्सर फिल्मों में देखा करते हैं। अप्रैल में ऐसी जगह पर जाने के लिए धर्मशाला बेस्ट है। धर्मशाला को मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। धर्मशाला में तिब्बती लोग रहते हैं। यहाँ पर चारों तरफ तिब्बती झंडे लहराते हुए देखने को मिलेंगे। धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर मैक्लोडगंज है। पहाड़ों के बीच बसी ये जगह सुकून देती है। हलचल से भरा बाजार, म्यूजियम और मोनेस्ट्री जैसी चीजें देखने लायक है। सोलो ट्रैवलर्स और बैकपकर्स के लिए धर्मशाला के लिए बेहतरीन जगह है। अप्रैल में आप धर्मशाला घूमने का प्लान बना सकते हैं।
कैसे पहुँचेः धर्मशाला के लिए दिल्ली, शिमला और देहरादून से बस आपको आराम से मिल जाएंगी।
4. ऊटी
जब ऊटी का नाम आता है तो घूमने का मन अपने आप कर जाता है। हर किसी ने फिल्मों से ऊटी को देखा ही होगा। कौन होगा जो इस खूबसूरत पहाडों वाले शहर में नहीं जाना चाहेगा। यहाँ आकर लगता है किसी ने कैनवास पर पेटिंग बनाकर सामने रख दी हो। ऊटी जाने के लिए अप्रैल सबसे अच्छा समय है। ऊटी की डोड्डाबोट्टा चोटी और टाइगर पहाड़ी से दिखने वाले नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। इसके अलावा वाटरफॉल और झीलें ऊटी की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। जब आप दूर तलक चाय के बागान देखेंगे तो यकीन मानिए आपको इससे ज्यादा खूबसूरत और कुछ नहीं लगेगा।
कैसे पहुँचेः ऊटी सड़क मार्ग से अच्छी से कनेक्टेड है। इसके अलावा कोयंबटूर नजदीकी एयरपोर्ट है और मेट्टापलयम निकटतम रेलवे स्टेशन है।
5. गुलमर्ग
कश्मीर को इस धरती की जन्नत कहा जाता है। कश्मीर में समुद तल से 2,730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित गुलमर्ग गर्मियों में फूलों से सज जाता है। ये चारों तरफ से हिमालय से घिरा हुआ है। अप्रैल में घूमने के लिए कश्मीर की ये जगह शानदार है। गुलमर्ग हिल स्टेशन में खूबसूरती ही नहीं इतिहास भी है। यहाँ आपको मुगलों से लेकर ब्रिटिशों के बारे में जानने और देखने को मिलेगा। खूबसूरत झील, हरे-भरे बुग्याल और जंगल इस जगह को लाजवाब बनाते हैं। इसके अलावा ट्रेकिंग करके अपने सफर को यादगार बना सकते हैं।
कैसे पहुँचेः गुलमर्ग पहुँचने के लिए वाया रोड जाना सबसे सही ऑप्शन है। इसके अलावा सबसे निकटतम एयरपोर्ट श्रीनगर है और रेलवे स्टेशन जम्मू है।
6. माऊंट आबू
राजस्थान अपनी शाही विरासत और वैभवता के लिए जाना जाता है। इसी राजस्थान में एक हिल स्टेशन भी है, माऊंट आबू। अप्रैल में जाने के लिए माऊंट आपके आपके लिए बेस्ट रहेगी। माऊंट आबू ग्रेनाइट से बनी एक चोटी से घिरा हुआ है। इसके आसपास घना जंगल है। जिस वजह से ये और भी सुंदर हो जाता है। ये पहाड़ी शहर चिलचिलाती धूप और गर्मी से कुछ दूर रहने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। माऊंट आबू जैन और हिन्दुओं के लिए एक पवित्र जगह है। देलवाड़ा के जैन मंदिरों के अलावा यहाँ 80 से ज्यादा प्राचीन मंदिर हैं। निक्की झील माऊंट आबू की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है।
कैसे पहुँचेः अबू रोड सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा माऊंट वाया रोड भी अच्छी तरह से कनेक्टेड है।
7. अल्मोड़ा
देश की सबसे खूबसूरत और शांत जगहों में एक है उतराखंड का अल्मोड़ा शहर। उत्तराखंड के कुमाऊं में इलाके में स्थित अलोड़ा की खूबसूरती सबसे अलग है। यहाँ आकर पता चलता है कि पहाड़ों की संस्कृति अब भी बची हुई है। यहाँ के कोने-कोने में प्राचीन मंदिर है। देवदार और चीड़ के जंगलों से घिरे अल्मोड़ा से हिमालय का शानदार नजारा देखने को मिलता है। वो होता है न कि कुछ जगहें हैरान कर देती हैं। अल्मोड़ा वैसी ही हैरान कर देने वाली खूबसूरत जगह है। उत्तराखंड का शांत और सुकून वाला शहर अप्रैल में घूमा सकता है।
कैसे पहुँचेः नई दिल्ली और देहरादून से रोडवेज बसें चलती हैं। इसके लिए खुद की गाड़ी से आ सकते हैं। सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है।
8. चेरापूंजी
मेघालय में स्थित चेरापूंजी जिसे पहले सोहरा के नाम से जाना जाता था। अप्रैल में घूमने के लिए ये फेमस लेकिन एक अच्छी जगह है। हरी-भरी हरियाली से घिरी इस जगह की खूबसूरत आपको पंसद आएगी। यहाँ से आप बंग्लादेश के मैदान देख सकते हैं। मानसून में चेरापूंजी कुछ अलग ही निखरकर आता है। चारों तरफ गहरा हरापन और पानी ही पानी होता है। नदियां और झरने अपनी पूरी रफ्तार में होते हैं। इसी चेरापूंजी में नोहकलिकाई वाटरफॉल और डैंथेन फॉल्स भी हैं। इसके अलावा आप यहाँ पर रूट ब्रिज भी देख सकते हैं। झरनों और पहाड़ों वाली ये खूबसूरती आपको चकाचौंध कर देगी।
कैसे पहुँचेः चेरापूंजी वाया रोड शिलांग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। निकटतम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन गुवाहटी में है।
9. रवंगला
रवंगला सिक्किम का एक पहाड़ी शहर है जो गंगटोक और पेलिंग के बीच स्थित है। रवंगला को सिक्किम का स्वर्ग माना जाता है। ये छोटी-सी जगह चारों तरफ से बर्फ के पहाड़ों से घिरी हुई है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो चाय के बागान और पहाड़ की सुंदरता आपका मन मोह लेगी। मइनम ला वाइल्ड सैंक्चरी ट्रेक रंवगला से ही शुरू होता है। यहाँ के स्थानीय बाजारों को भी आप देख सकते हैं। रवंगला में हर साल पंग ल्हाबसोल नाम का आदिवासी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अप्रैल में आप सिक्किम की इस जगह का प्लान जरूर बनाएं।
कैसे पहुँचेः रवंगला गंगटोक, पेलिंग और दार्जिलिंग से रोडवेज बसे से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी और एयरपोर्ट बागडोगरा है।
10. औली
औली उत्तराखंड की सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है। औली पूरे साल बर्फ में लिपटा रहता है। ये जगह फेमस ही बर्फ के लिए है। औली देश भर के सबसे अच्छी स्की रिसॉर्ट में एक है। एडवेंचर के शौकीन यहाँ पर कई प्रकार की एक्टीविटीज करते है जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, स्कीइंग और रैपलिंग। फोटोग्राफरों के लिए औली किसी जन्नत से कम नहीं है। गर्मियों में काफी हद तक हरियाली आ जाती है। आप तब देवदार और चीड़ के जंगलों में भटकते हुए ट्रेकिंग के लिए निकल सकते हैं। औली की खूबसूरती से रूबरू होने के लिए इन जगहों का प्लान बनाएं।
कैसे पहुँचेः ये वाया रोड अच्छी तरह से कनेक्टेड है। सबसे निकटतम एयरपोर्ट देहरादून है।
आप कभी इन जगहों पर गए हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।