अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में बनाएं धार्मिक यात्रा का प्लान,जानिए आईआरसीटीसी के शानदार पैकेज की डिटेल्स

Tripoto
20th Jul 2022
Photo of अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में बनाएं धार्मिक यात्रा का प्लान,जानिए आईआरसीटीसी के शानदार पैकेज की डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, बहुत से लोगों ने अगस्त में आने वाले अपने लॉन्ग वीकेंड की प्लॉनिंग कर ली होगी लेकिन जिन्होंने नहीं की है उनके लिए IRCTC लेकर आए है शानदार मौका साउथ इंडिया घूमने का। जी हाँ! दोस्तों,आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया हैं, जिसमें आपको मिलेगा साउथ इंडिया की धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज की डिटेल्स क्या हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में बनाएं धार्मिक यात्रा का प्लान,जानिए आईआरसीटीसी के शानदार पैकेज की डिटेल्स by Smita Yadav

1. पैकेज का नाम - साउथ इंडिया डिवाइन टूर पैकेज (South India Divine Tour Package Ex Delhi)

2. डेस्टिनेशन कवर्ड - तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै

3. क्लास - कंफर्ट

4. प्रस्थान की तारीख - 19 अगस्त 2022, 16 सितंबर 2022

5. कितना दिन का होगा टूर - 6 रात और 7 दिन

कितना लगेगा किराया?

दोस्तों,अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 59,760 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर आप दो लोग की यात्रा की बात करें तो आपको 47,190 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। साथ ही अगर तीन लोग की यात्रा की बात करें तो आपको प्रति व्यक्ति 45,260 रुपये का शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए अलग किराया चुकाना होगा। अगर आप इस ट्रिप पर बच्चों के साथ जाएंगे जिनकी उम्र 5 से 11 साल के बीच है तो बेड के साथ 40120 रुपए चुकाने होंगे। वहीं बिना बेड के 35610 रुपए किराया होगा। 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 28820 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा।

कहाँ घूमने को मिलेगा?

इस टूर पैकेज में आपको साउथ इंडिया की धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। जैसे कि रामनाथस्वामी मंदिर से लेकर मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन आप इस टूर में कर सकेंगे।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, आप इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहाँ से आपको पैकेज की पूरी डिटेल्स और सारी जानकारी आसानी से मिल जायेगी जिससे आपको पैकेज की बुकिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads