फ्लाइट से दार्जिलिंग और गंगटोक के हसीन वादियों की सैर, जानें IRCTC के टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ

Tripoto
4th Jul 2022
Photo of फ्लाइट से दार्जिलिंग और गंगटोक के हसीन वादियों की सैर, जानें IRCTC के टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों गर्मियों की छुट्टियों के शुरू होते ही सभी लोग कही घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। क्योंकि बहुत से लोग पिछले दो साल के बाद कोरोना के मामलों के कारण कही भी घूमने का प्लान नहीं बना पाएं। अब कोरोना के मामलों में कमी के बाद इस साल लोग गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी में ठंडी और खूबसूरत वादियों में घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे ट्रैवल प्लान का हिस्सा बन सकते हैं। आईआरसीटीसी 'देखो अपना देश' के तहत दार्जिलिंग और गंगटोक के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आप कम पैसों में इन खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। इसलिए अगर आप भी इस साल दार्जिलिंग और गंगटोक जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी दार्जिलिंग एयर टूर का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज के सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of फ्लाइट से दार्जिलिंग और गंगटोक के हसीन वादियों की सैर, जानें IRCTC के टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav

1. पैकेज का नाम-Darjeeling-Gangtok Air Tour Package EX Lucknow

2. किन-किन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका- दार्जिलिंग और गंगटोक

3. टैवल मोड- फ्लाइट (Flight Mode)

4. यात्रा की अवधि-6 दिन और 5 रात

4. यात्रा की तारीख-18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2022 तक

5. मील प्लान-ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा

6. यात्री की शुरुआत- लखनऊ

देना होगा कितना शुल्क-

अगर आप भी आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति यात्रा करने के लिए 58,000 रुपये का भुगतान करना है। वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 45,000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा तीन लोगों के लिए ये किराया प्रति व्यक्ति 42,750 रुपये है। साथ ही बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा।

मिलेगी यह सुविधाएं

दोस्तों, IRCTC के इस पैकेज में आपको लखनऊ से दार्जिलिंग जाने और आने की फ्लाइट सुविधा, हर जगह जाने के लिए बस की सुविधा, होटल में रात में रूकने की सुविधा के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा दी जाएगी।

इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका-

दोस्तों, इस टूर पैकैज के अंदर आपको कई जगहों को घूमने का मौका मिलेगा जैसे कि आप दार्जिलिंग में माल, सूर्योदय दर्शन, बतासिया लूप, घूम मोनेस्ट्री, पीएन जूलाजिकल, जैपनीज टेंपल, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट आदि जगह को देख सकते हैं। साथ ही साथ आपको कलिम्पोंग में पाइन व्यू फ्लावर नर्सरी, ताशी व्यू प्वाइंट, गोल्फ कोर्स, बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल जैसी खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर कर सकते हैं।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। वहाँ से आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की सारी डिटेल्स चेक करके बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।