दोस्तों, वैसे तो उत्तर प्रदेश में हिन्दू धर्म के कई प्रसिद्ध और लोकप्रिय धार्मिक स्थल मौजूद हैं। लेकिन इसमें सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल की बात करूं तो वो है काशी। काशी यानी कि बनारस में दोस्तों, पूरे साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस पावन भूमि पर आकर मां गंगा जी की आरती और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पाकर सभी श्रद्धालु अपने जीवन के सभी पापों से मुक्ति पाते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग घूमने के लिए हिल स्टेशन का प्लान करते हैं लेकिन अगर आप जुलाई के महीने में अपने परिवार या किसी अन्य दोस्त, के साथ कही घूमने जाना चाहते हैं तो एक बार उत्तर प्रदेश के काशी ज़रूर जाएं। अब रही बात घूमने की प्लानिंग कैसे करें तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप उत्तर प्रदेश के काशी, प्रयागराज और बोधगया के दर्शन के लिए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं पैकेज कि पूरी डिटेल्स।
दोस्तों, इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है आईआरसीटीसी काशी प्रयागराज और बोधगया टूर पैकेज। इस स्पेशल टूर की यात्रा तमिलनाडु के कोयंबटूर से शुरू होकर काशी, प्रयागराज और बोधगया तक चलेगा। यह स्पेशल टूर एक एयर टूर पैकेज है जिसमें आपको कम पैसों में कई धार्मिक जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
1. पैकेज का नाम : काशी प्रयागराज और गया एक्स कोयंबटूर पैकेज।
2. कहाँ- कहाँ घूमने को मिलेगा : पैकेज में आपको वाराणसी (काशी), इलाहाबाद (प्रयागराज), गया घूमने का मौका मिलेगा।
3. कितने दिन की यात्रा : यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी।
4. यात्रा की शुरुआत : 14 जुलाई 2022 से शुरू होकर 19 जुलाई 2022 को खत्म होगा।
कितना होगा इस पैकेज का किराया?
1. दोस्तों, अगर आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो इसके लिए आपको 40,550 रुपये देने होंगे।
2. अगर आप दो लोगों के लिए पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 34,800 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. वही अगर आप लोग के लिए इस पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 33,700 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. अगर आपके साथ बच्चा है और उसके लिए भी बेड बुक करते हो तो आपको 31,450 रुपये देने होंगे। वहीं चाइल्ड बेड न लेने पर 26,000 रुपये देने होंगे।
पैकेज में क्या है खास
1. इस टूर पैकेज की खास बात यह है कि यह एक एयर टूर पैकेज है।
2. इस पैकेज में कोयंबटूर से यात्रियों को हवाई जहाज से लाया और ले जाया जाएगा।
3. यात्रियों को होटल के एसी रूम में ठहराया जाएगा।
4. ब्रेकफॉस्ट और डिनर इस टूर पैकेज का हिस्सा हैं यानी इनके लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे।
5. साथ ही यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर तक लाने और ले जाने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी ही करेगा।
6. यात्रियों को टोल, पार्किंग आदि कोई भी शुल्क नहीं चुकाना होगा।
दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की डिटेल्स देख सकते हैं और अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं