IRCTC लाया मेघालय घूमने का मौका,कितने दिन का होगा टूर, क्या होगी व्यवस्था,जानिए पूरी डिटेल्स यहाँ

Tripoto
27th Jun 2022
Photo of IRCTC लाया मेघालय घूमने का मौका,कितने दिन का होगा टूर, क्या होगी व्यवस्था,जानिए पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी गर्मी से परेशान होकर इस महीने कुछ दिनों के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और जाहिर सी बात हैं ऐसे में हर कोई अब कुछ दिन ऐसी जगहों पर जाना चाहता है, जहाँ उसे गर्मी से निजात तो मिले ही साथ ही खूबसूरत प्राकृतिक नजारे भी देख सके। अगर आप भी किसी ऐसी ही जगह पर जाना चाहते हैं तो मेघालय आपके लिए सबसे उपयुक्‍त जगह है। तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको मेघालय घूमने का मौका मिलेगा। यह पैकेज प्रत्येक शनिवार को मिल सकता है। तो अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कही घूमने की सोच रहें हैं तो मेघालय से अच्छी जगह और क्या ही हो सकती हैं। इस टूर के दौरान आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ साथ आप मेघालय की हसीन वादियों का दीदार भी कर पाएंगे तो आइए पैकेज के खर्च और डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पैकेज की डिटेल्स-

Photo of IRCTC लाया मेघालय घूमने का मौका,कितने दिन का होगा टूर, क्या होगी व्यवस्था,जानिए पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav

पैकेज का नाम- Essence of Meghalaya Group Package Ex Guwahat

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- एसी टूरिस्ट व्हीकल

डेस्टिनेशन कवर्ड- गुवाहाटी, शिलॉन्ग, चेरापूंजी, डाउकी, मॉलिन्नॉन्ग

टूर की तारीख - प्रत्येक शनिवार

मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रिप की तारीख-

जुलाईः- 2, 9, 16, 23, 30

अगस्तः- 6, 13, 20, 27

सितंबरः- 3, 10, 17, 24

लगेगा कितना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,870 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 24,320 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 23,350 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 21,410 और बिना बेड के 10,470 रुपए देने होंगे।

कहाँ घूमने का मिलेगा मौका?

1. इस टूर पैकेज में पहले दिन आपको गुवाहटी जाना होगा।

2. दूसरे दिन गुवाहटी से शिलांग ले जाया जाएगा।

3. तीसरे दिन आपको शिलांग से चेरापूंजी घूमने का मौका मिलेगा।

4. चौथे दिन की ट्रिप में आपको शिलांग से डाउकी ले जाया जाएगा।

5. पांचवें दिन आपको एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव मॉलिन्नॉन्ग घूमने का मौका मिलेगा।

6. छठें दिन आपको गुवाहटी ले जाया जाएगा।

ये मिलेगी सुविधाएं-

1. दोस्तों, इस पैकेज में आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा मिलेगी।

3. इस पैकेज में IRCTC आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा दे रही है।

4. आईआरसीटीसी द्वारा आपको हर एक जगह के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

नहीं मिलेगी इन चीज़ों की सुविधा-

1. दोस्तों आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको फ्लाइट, ट्रेन और लंच की सुविधा इस ट्रिप में नहीं मिलेगी।

2. साथ ही होटल में मिनरल वॉटर, लॉन्ड्री और किसी भी तरह की पर्सनल चीज़ों का खर्चा आपको खुद उठाना होगा।

3. अगर आप कैमरा साथ लेकर गए हैं तो इसका शुल्क भी आपको ही देना होगा।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www. irctctourism.com पर विजिट करना होगा। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको पैकेज की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads