अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेज गति से हो रहा है और जल्दी राम मंदिर बन कर पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा।इसी क्रम में अब राम मंदिर को देखने के इच्छुक पर्यटक वहां हेलीकॉप्टर की सवारी का लाभ भी उठा सकेंगे।दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने पायलट आधार पर अयोध्या में जॉयराइड्स के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनियों/एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अयोध्या पर्यटन 2024 तक दस गुना बढ़ जाएगा, और इसलिए उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इससे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा प्रधान सचिव (पर्यटन) मुकेश मेश्राम ने कहा, "हमारे पास लखनऊ के साथ-साथ अयोध्या में भी राज्य के स्वामित्व वाला हेलीपैड है। हम विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। हवाई टैक्सी की सुविधा प्रदान करने से लेकर उन लोगों के लिए जो लखनऊ से अयोध्या के लिए एक हेलिकॉप्टर लेना चाहते हैं या जो लोग अयोध्या की एक त्वरित आनंदमय यात्रा करना चाहते हैं।"
जल्दी ही अयोध्या में को एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी मिलने वाला है, जो जल्द ही इसी साल तैयार हो जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।ये भी एक कारण है कि योगी सरकार हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू करने पर विचार कर रही है।
पीपीपी मोड पर होगी एजेंसी की व्यवस्था
पर्यटन विभाग के विशेष सचिव शैलेश मिश्रा ने कहा कि इस जॉयराइड के लिए एजेंसी की व्यवस्था पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर होगी।जोकि तीन महीने की शुरुआती अवधि के लिए होगी। सरकार के प्रस्ताव में दिलचस्पी रखने वाली एजेंसियों को 21 फरवरी को लखनऊ में प्री-बिड मीट में शामिल होना के लिए कहा गया है।
पर्यटक कम समय में एक्सपोर कर सकेंगे सभी जगह
इस पहल से पर्यटकों का समय भी बचेगा और वो ज्यादा से ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर कर सकेंगे। मेश्राम ने बताया कि इससे पर्यटक अपेक्षाकृत मामूली लागत पर जॉयराइड का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वे अयोध्या से सटे जिले के मखौदा धाम जैसे अन्य स्थानों पर जोखिम-सवारी की योजना बना सकते हैं, जहां भगवान राम के पिता राजा दशरथ ने पुत्रों की कामना के लिए यज्ञ किया था।
तो अगर आप भी अयोध्या की इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है तैयार हो जाए और अयोध्या की यात्रा का प्लान बना ले।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।