धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में छुट्टियां बिताना हर किसी का सपना होता है।यहां की खूबसूरत वादियां,ऊंची ऊंची पहाड़ो की बर्फ से ढकी चोटियां,खूबसूरत झरने, कल कल करती नदियां,और लंबे लंबे देवदार के पेड़।दूर दूर तक फैले खूबसूरत झील और उनमें तैरते खूबसूरत छोटे बड़े सिगरे और हाउस बोट।इस जगह की खूबसूरती का बयान लफ्जों में कर पाना मुश्किल है इसे बस महसूस किया जा सकता है।श्रीनगर को कश्मीर का गहना कहा जाता है।तो आज हम आपको श्रीनगर के कुछ बहुत ही अच्छे होटल के बारे में बताएंगे जहां पर रह कर आपको इस धरती के स्वर्ग की खूबसूरती को आत्मसात करने और करीब से जानने का मौका मिलेगा।
श्रीनगर के कुछ सर्वश्रेष्ठ होटल
1. ताज द्वारा विवांता - डल व्यू
विवांता बाय ताज एक राजसी होटल है जो कि ज़बरवान पर्वतों से घिरे क्रालसांगरी पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। जहां से आप डल झील के विहंगम दृश्य देख सकते है।6 एकड़ में फैले, इसमें 81 कमरे और 3 सुइट्स हैं जो पारंपरिक कश्मीरी डिजाइन के फैंसी उत्कर्ष के साथ समकालीन शैली में बने हैं।होटल अपने मेहमानों का स्वागत कश्मीरी अंदाज में करता है जहां पर आपको कश्मीरी संस्कृति और विरासत देखने को मिलेंगी।इनके मेनू में भारतीय और विदेशी हर प्रकार के व्यंजन आपको मिलेंगे साथ ही कश्मीरी व्यंजन ट्राई करना आप बिल्कुल भी न भूले।कुल मिलाकर कश्मीर के स्वर्ग में एक आरामदायक छुट्टी के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।
टैरिफ : INR 15,000 से 80,000 प्रति रात
स्थान : क्रालसांगरी, ब्रिन, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर 191121
2. फॉर्च्यून रिज़ॉर्ट हीवन
फॉर्च्यून रिज़ॉर्ट हीवन श्रीनगर का एक लग्जरी होटल होटल है जो सभी प्रकार की सुविधाओ से लबरेज़ है।कश्मीर की खूबसूरत वादियों में स्थित इस होटल में 39 खूबसूरती से सुसज्जित कमरे, सुंदर बगीचे और भोजन का विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।इनके डेकोर में आपको कश्मीरी संस्कृति और सभ्यता की झलक दिखाई देगी।कश्मीर की वादियों में एक आलीशान छुट्टी के लिए यह स्थान एकदम परफेक्ट है।
टैरिफ : INR 9,500 से 16,000 प्रति रात।
स्थान : गुप्त गंगा ईश्वर, दीवान कॉलोनी के सामने, निशात, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर 191121
3. ललित ग्रांड पैलेस
ललित ग्रांड पैलेस डल झील के पास स्थित सबसे अच्छे होटल में से एक है।यह होटल एक राजसी विरासत है जोकि कभी एक महल हुआ करता था।खूबसूरत वादियों में स्थित यह होटल 10 एकड़ में फैला हुआ है जिसमे 113 कमरे और सुइट है।अगर आप अपनी छुट्टियां धरती के स्वर्ग में बड़े ही शानो शौकत से बिताना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
टैरिफ : INR 13,000 से 1,25,000 प्रति रात।
स्थान : गुपकर रोड, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर 190001
4. स्विस होटल
अगर आप श्रीनगर के ज़बरवान पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत लोकेशन में किसी ऐसे होटल की तलाश कर रहे जो इन खूबसूरत वादियों के विहंगम दृश्य के साथ ही साथ आपकी जेब के अनुकूल भी हो तो स्विस होटल से बेहतर ऑप्शन आपको मिल ही नहीं सकता।इस होटल की सबसे अच्छी बात यह है की यह आपकी पूरी कश्मीर यात्रा में मदद के साथ ही आपके लिए परिवहन के लिए शिकारा, हाउसबोट और टैक्सियों की व्यवस्था करने में भी आपकी मदद करते हैं।
टैरिफ : INR 2,300 से 3,500 प्रति रात।
स्थान : 172, ओल्ड गगरीबल रोड, नेहरू पार्क, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर 190001
5. जमाल रिसॉर्ट्स
जमाल रिसॉर्ट्स श्रीनगर के उन होटल में से है जो अपनी भव्य खूबसूरती के लिए जाना जाता है।होटल के कमरों को स्विस शैली में सजाए गए हैं जो सर्वोत्तम 4 सितारा सुविधाएं प्रदान करते हैं। जमाल रिज़ॉर्ट के विशाल उद्यान इसके आकर्षण को बढ़ाते हैं।जहां आप अपने दोस्तो परिवार और पार्टनर के साथ एक क्वॉलिटी टाइम बिता सकते है।साथ ही इनके पास बच्चो के लिए पार्क भी उपलब्ध है।यहां से श्रीनगर के कई सारे दर्शनीय स्थल काफी नजदीकी पर स्थित है।जिन्हे आप कम समय में भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
टैरिफ : INR 2,300 से 5,900 प्रति रात।
स्थान : जेसीआई कॉम्प्लेक्स, ईश्बर, निशात, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर 191121
6. होटल ग्रांड महल
डल झील के पास स्थित यह होटल कभी एक महल हुआ करता था जिसे एक होटल में बदल दिया गया।इस होटल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं को अपने मेहमानों के लिए 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है।होटल की आंतरिक सज्जा की बात करे तो इसमें एक राजसी ठाठ बाट की अनुभूति होती है ।एक खुशनुमा माहौल में एक बेहतरीन छुट्टी बिता सकते है।
टैरिफ : INR 5,200 प्रति रात।
स्थान : गुप्त गंगा - ईश्बर रोड, कृषि विश्वविद्यालय रोड के पास, शालीमार, निशात, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर।
7. सेंटूर लेक व्यू होटल
सेंटूर लेक व्यू होटल डल झील के खूबसूरत दृश्य के साथ आपको होटल के कई सारे बेहतरीन कमरे और सुइट्स के विकल्प आपको देता है।इसका रेस्तरां, दावतखाना, श्रीनगर की खूबसूरत भूमि में मुगलई के साथ-साथ कश्मीरी भोजन की तलाश करने वालों के लिए एक स्वर्ग है।होटल की आंतरिक सज्जा से लेकर बाहरी सज्जा तक एक खूबसूरत छुट्टी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।
टैरिफ : INR 6,400 से 18,000 प्रति रात
स्थान : बुलेवार्ड रोड, चश्माशाही, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर 191121
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा