कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर

Tripoto
30th Mar 2022
Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारत की सड़कों पर कारवां यात्रा आजकल ट्रेंड में है। कारवां यात्रा अपने आप में एक अनुभव है क्योंकि वाहन सभी समकालीन सुविधाओं से भरा हुआ है, जिसमें एयर कंडीशनिंग, आरामदायक बिस्तर, टेलीविजन और फ्रिज, अन्य चीजें शामिल हैं। इस यात्रा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कभी एहसास नहीं होगा कि आप घर से बाहर हैं। इस कारवां में घर जैसा ही वातावरण मिलता है और आप इसमें घर की तरह शांति और चैन से रह सकते हैं।

1. बैंगलुरू से हम्पी

Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani

एक अल्पकालिक यात्रा, हम्पी से बेंगलुरु के लिए वीकेंड में पलायन करने के लिए एकदम सही यात्रा है। बैंगलोर से करीब 5 घंटे 30 मिनट की दूरी पर, हम्पी दक्षिण भारत में एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल है। हम्पी टूरिस्ट्स के बीच भव्य खंड़हरों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। सफ़र को संतोष करने वाली, यह यात्रा न केवल आपको पूरे देश की यात्रा पर ले जाती है बल्कि समय रेखा के उस पार भी ले जाती है, क्योंकि यह सही समय कैप्सूल है।

2. हैदराबाद से विशाखापत्तनम

Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani

एक और आदर्श विकल्प के रूप में कारवां यात्रियों को हैदराबाद और विशाखापट्टनम् के बीच आना चाहिए। दोनों शहरों के बीच की सड़क बिल्कुल आश्चर्यजनक है और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। जिसमे आप रोमांच के साथ साथ और इस जगह की शांति को महसूस कर सकेगें जो आपके लिए शहर के हलचल से दूर एक रिलेक्सेबल मूमेंट होगा है।

3. गुवाहाटी - शिलांग - मावलिनोंग

Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani

यात्री गुवाहाटी से एक कारवां चुन सकते हैं और शिलांग से शुरू कर मावलिनोंग जा सकते हैं। यह निश्चित ही आपके जीवन की सबसे अच्छी यात्राओं में से एक होगी। मावलिनोंग एशिया और विश्व के सबसे अच्छे गांवों में से एक माना जाता है। यदि आपको हरी भरी हरियाली के बीच ट्रैवल करना अच्छा लगता है तो आपको एक बार इस कारवां ट्रिप पर अवश्य जाना चाहिये।

4. गोकर्ण से काबीनी

Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani

बांदीपुर से गोकर्ण तक की यह यात्रा आपकी एक सुरम्य यात्रा होने वाली है। यह कारवां ट्रिप आपको कर्नाटक के कुछ हरे-भरे भागों से होते हुए सीधे काबीनी राष्ट्रीय उद्यान में ले जाता है।

5. कोलकाता से शिलांग

Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani

मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण, नार्थ इंडिया रोड ट्रिप के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। जिनमे से कोलकाता टू शिलांग इंडिया की परफेक्ट कारवां रोड ट्रिप है। यह यात्रा धुंध के बादलों, गुफाओं, झरनों का आनंद लेने का मौका देती है। आप पुराने कोलकाता से अपना पसंदीदा कारवां चुन सकते हैं और शिलांग के चमत्कारों को खोजते हुए जा सकते हैं।

6. मुम्बई से गोवा

Photo of कारवां रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़कें, यादगार बन जायेगा सफर by Pooja Tomar Kshatrani

भारत में यंगस्टर्स के लिए गोवा से बेहतर कोई कूल जगह हो सकती है क्या? और इमेजिन कीजिए कि आप कारवां में मुम्बई से गोवा के बीच ट्रैवल कर रहे है। यह हर तरह से आपकी मजेदार और यादगार ट्रिप होने वाली है। जहां से कई खूबसूरत और प्रकृति से भरपूर जगहों पर रोड ट्रिप कर पहुंच सकते हैं। मुंबई से गोवा में पहुँचने में करीबन 11 से 12 घंटे का समय लगता है। इस दौरान आप मुंबई गोवा के बीच पड़ने वाले खूबसूरत हिल स्टेशन्स को भी देख सकते हैं।

क्या आप किसी रोड ट्रिप पर गए हैं? अपनी यात्रा का अनुभव शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें