न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ

Tripoto
28th Nov 2021
Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जल्द ही हम साल 2021 को टाटा बाय-बाय करने वाले हैं। यह साल लॉकडाउन और कोरोना के बीच पिछले साल जैसा ही निकल गया। भारत में इस वक्त कोरोना के हालात काबू में हैं, इसलिए नए साल के मौके पर आप सावधानियों के साथ एक परफेक्ट रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जैसा की आप जानते हैं, कि भारत देश में हाईवे के रास्ते बेहद खूबसूरत हैं, कहीं पहाड़ काटकर बनीं सड़कें तो कहीं किनारों पर रेतीले रास्ते। ऐसे में भारत में आपके लिए रोड ट्रिप एक बेहद खूबसूरत और यादगार यात्रा होगी। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नए साल में अपनी रोड ट्रिप के लिए आप किन-किन जगहों को चुन सकते हैं। तो आइए जानते हैं, उन अलग और बेहद अच्छा अनुभव देने वाले रास्तों के बारे में।

1. मुंबई से गोवा

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

गोवा हमेशा से ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जाना जाता है। अगर आप मुंबई के रहने वालें हैं तो गोवा तक की रोड ट्रिप आपके लिए सबसे बेस्ट और बजट फ्रेंडली है। गोवा से मुंबई के बीच के रास्ते में आपको कई खूबसूरत झरने और कई छोटे-छोटे पहाड़ देखने को मिलेंगे। आप को बता दें कि रोड से आप मुंबई से गोवा तक का सफर करीब 10 से 12 घंटे में पूरा कर सकते हैं। यह आपके न्यू ईयर ही नहीं बल्कि वीकेंड डेज पर भी एक अच्छी ट्रिप हो सकती है।

2. पुरी से कोणार्क

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

अगर आप पुरी के पास रहते हैं तो आपको इस रोड ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए। पुरी से कोणार्क के रास्ते में आपको उड़ीसा का कल्चर और वहाँ की खूबसूरती देखने को मिलती है। पुरी कोणार्क हाईवे रोड ट्रिप के लिए बहुत ही परफेक्ट रास्ता है। अगर आप चाहें तो यहाँ आपको रेंट पर बाइक भी मिल जाती हैं, जिससे आप इन रास्तों में घूमते हुए उड़ीसा की सीनिक ब्यूटी देख सकते हैं। यह पुरी में रहने वालों के लिए काफी पास है, इसलिए बड़ी आसानी से लोग यहाँ पर जा सकते हैं।

3. मुंबई से पुणे

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे शहर काफी आसपास हैं। इसलिए अगर आप मुंबई से हैं तो आपके पास ये दूसरा ऑप्शन है। आपको बता दें कि दोनों शहरों के बीच हाईवे का दृश्य बहुत ही सुंदर है, जहाँ हमें हर तरफ वेस्टर्न घाट की खूबसूरती को देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस वे करीब 200 किलोमीटर तक फैला हुआ है। जहाँ पर आप जा कर एक परफेक्ट ट्रिप का मजा उठा सकते हैं।

4. गुवाहाटी से तवांग

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

तवांग नाम की यह खूबसूरत जगह समुद्र तल से करीब 2,669 मीटर ऊंचाई पर है। आपको बता दें कि यह जगह बौद्ध संस्कृत के लिए एक महत्वपूर्ण विरासत है। गुवाहाटी से तवांग की सड़क यात्रा में आपको बर्फीले पहाड़, सुंदर झीलें और घने जंगल देखने को मिलते हैं। यहाँ की ट्रिप आपको एक बेहद रोमांचक अनुभव देगी। यह भारत की सबसे सुंदर सड़क यात्रा में से एक है, जिसका मजा आप नए साल के मौके पर उठा सकते हैं।

5. अहमदाबाद से कच्छ

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

गुजरात राज्य के शहर अहमदाबाद और कच्छ के बीच में करीब 7 से 8 घंटे की दूरी है। यहाँ सड़कों से ट्रैवल करते हुए आपको गुजरात शहर की सुंदरता और और कच्छ की संस्कृत के बारे में जानने का मौका मिलेगा। अगर आप अहमदाबाद शहर के आसपास रहते हैं तो एक बार इस रोड ट्रिप का मजा जरूर उठाएं।

6. गोल्डन ट्रायंगल

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

भारत का गोल्डन ट्रायंगल रोड ट्रिप जिसे यहाँ के तीन सबसे प्रसिद्ध भारतीय शहरों को मिलाकर बनाया गया है। आपको बता दें कि इस ट्रायंगल में दिल्ली, मथुरा और आगरा शहर शामिल हैं। अगर आप नॉर्थ के हैं तो इन शहरों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

7. विशाखापट्नम से अराकू घाटी

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

हैरान कर देने वाली अराकू घाटी की सड़क यात्रा आपको हमेशा याद रहेगी। अराकू घाटी दक्षिणी भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, और विजाग से यहाँ कि रोड ट्रिप बेहद खास साबित हो सकती है। रोड ट्रिप की शुरुआत सुबह जल्दी कर दें ताकि डाइव करते वक्त आप सूरज उगने को देख सकें। आपको यहाँ पहुंचने में लगभग 4 घंटे लगेंगे।

8. बेंगलुरू से कूर्ग

Photo of न्यू ईयर के मौके पर अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन रास्तों पर एक बार ज़रूर जाएँ by Smita Yadav

बेंगलुरू किसी का भी दिल जीत सकता है, इसके पीछे यहाँ का मौसम और वाइब है। लेकिन कूर्ग इससे भी दो कदम आगे है, जिसके पीछे यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती है। बेंगलुरू से कूर्ग तक के ड्राइव में 7 घंटे लगते हैं और यहाँ का रास्ता बेहद खूबसूरत है। आप पूरा वक्त बस गाड़ी की खिड़की से बाहर ही देखते रहेंगे।

अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।