वैसे तो घूमने का मजा दोस्तों के साथ, पार्टनर के साथ या फिर परिवार वालों के साथ ही आता है जब आप सबके साथ मिलकर दिल खोलकर मस्ती कर सकें... लेकिन दोस्तों, आपको बता दूं कि अकेले ट्रैवल करने का भी अपना ही मजा है। खासतौर पर तब जब आप सिंगल हैं क्योंकि इस वक्त आपके पास भरपूर मौका है अकेले घूमने और बेहतरीन जगहों को बिना किसी रोक-टोक के अपने हिसाब से एक्सप्लोर करने का। इसलिए आज मैं आपको ऐसी नायब जगहों के बारे में बताऊंगी जो छुट्टियां बिताने के लिहाज से सिंगल लोगों के लिए बेहद परफेक्ट है। जहाँ आपको अकेले ट्रैवल करने में भी बहुत मजा आएगा। तो बिना देर किए चलिए जानते है वो खास जगहें कौन सी हैं।
कसोल
हिमाचल प्रदेश में स्थित बेदह शांत और खूबसूरत कसोल में बारिश के दौरान आपको कभी न भुलाने वाला अहसास होगा। कसोल जाकर आप प्रकृति की खूबसूरती को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तब भी आपको कसोल जरूर जाना चाहिए जो पार्वती नदी के किनारे घाटियों के बीच स्थित छोटा सा गांव है। यह जगह राफ्टिंग और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए भी परफेक्ट है। आप यहाँ जाकर रिलैक्स कर सकते हैं। पैदल घूमने के शौकीन लोगों के लिए कसोल में ऐसे कई सुंदर रास्ते हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर बुलाते हैं। यहाँ के स्थानीय लोगों से आपको इस बात का पूरा अंदाज ले लेना चाहिए कि कौन सा रास्ता सुगम है और किस पर थोड़ी कठिनाइयां पेश आ सकती हैं और उसके बाद ही यात्रा पर निकलना चाहिए। किसी स्थानीय की मदद आपके ट्रेकिंग के आनंद को कई गुना बढ़ा देगी।
खज्जियार
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित खज्जियार को उसकी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया कहा जाता है। स्विट्जरलैंड की खूबसूरत पहाड़ियां, चारों तरफ फैली हरियाली, नदियां और झीले दुनियाभर में मशहूर हैं और खाज्जिअर का कुछ ऐसा ही नजारा है। यहाँ आपको झील, चारागाह और जंगल। इन 3 अलग-अलग इकोसिस्टम का मिश्रण एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगा। यहाँ की खूबसूरती देखकर आपको ऐसा लगेगा कि बस यहीं रह जाएं और शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी में वापस न जाएं। खज्जियार जाने का बेस्ट समय मार्च से अक्टूबर के बीच है जब यहाँ का मौसम सुहावना रहता है।
लाहौल-स्पीति
हिमाचल प्रदेश की वादियों में स्थित लाहौल-स्पीति देश के सबसे अनएक्सप्लोर्ड भूभाग में से एक है और यहाँ जाने और घूमने का एक्सपीरियंस ऐसा है जो आपको जीवन भर याद रहेगा। यहाँ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बौद्ध मठ आपकी सोलो ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं। आप यहाँ ट्रेकिंग कर सकते हैं, चंद्रताल के पास कैंपिंग कर सकते हैं, ग्लेशियर लेक्स देख सकते हैं, प्राचीन और ऐतिहासिक मोनैस्ट्रीज को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लाहौल-स्पीति जाने का बेस्ट समय मई से अक्टूबर के बीच है।
पुडुचेरी
अगर आपका सपना फ्रांस जाने का है लेकिन पैसों की कमी की वजह से आप वहाँ नहीं जा पा रहे हैं तो पुडुचेरी जाएं। लंबे समय तक पुडुचेरी फ्रांस का उपनिवेश रहा है लिहाजा यहाँ के आर्किटेक्चर में फ्रांस का प्रभाव साफ दिखता है। यहाँ के समुद्र तट यानी बीचेज बेहद शांत और भीड़भाड़ से दूर हैं जिससे आपका वकेशन परफेक्ट बन जाएगा। आप चाहें तो साइकिल हायर कर फ्रेंच स्टाइल में बने पुडुचेरी को आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय पुडुचेरी जाने के लिए बेस्ट है।
गोकर्ण
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित गोकर्ण का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि यह जगह हिंदू तीर्थस्थान के रूप में प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहाँ के खूबसूरत और अनएक्सप्लोर्ड बीचेज भी फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन्स हैं। यहाँ के बीचेज पर होने वाली पार्टीज और बॉनफायर नाइट्स भी काफी फेमस है। यहाँ की ज्यादातर बीचेज एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। अक्टूबर से मार्च के बीच गोकर्ण जाने का बेस्ट समय है और सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ जाने पर खर्च भी बेहद कम होता है।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।