त्योहारों से फ्री होकर सर्दी के मौसम में घुमने के लिए ये हैं देश की बेस्ट जगहें!

Tripoto
Photo of त्योहारों से फ्री होकर सर्दी के मौसम में घुमने के लिए ये हैं देश की बेस्ट जगहें! by We The Wanderfuls

हमारे देश में साल का सबसे लम्बा त्योहारी सीजन अब पूरा हो चूका है और उम्मीद है कि आप सभी ने इन सभी त्योहारों का जमकर आनंद लिया होगा। इस फेस्टिवल सीजन की समाप्ति के साथ ही खास तौर पर उत्तर भारत में सर्दी के मौसम की शुरुआत भी हो चुकी है। इस मौसम के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि यह घूमने के लिए सबसे बेस्ट मौसम रहता है जिसमें आप पूरे देश में अनेकों अलग-अलग तरह के पर्यटन स्थलों पर घूमने जा सकते हैं। पहाड़ो में तेज सर्दी और बर्फ़बारी का आनंद लेना हो, दक्षिण भारत में कम सर्दी वाले हिल स्टेशनों पर घूमना हो, रेगिस्तानी प्रदेश राजस्थान और गुजरात की यात्रा हो या फिर समुद्री तटों पर सुकून से घूमना, ये मौसम हर जगह पर जाने के लिए आपके विकल्पों को खोल देता है। और इसीलिए हम आपके लिए इस लेख में इन सर्दियों में घूमने के लिए कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

गुलमर्ग, कश्मीर

इन जगहों की शुरुआत हम 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले कश्मीर के गुलमर्ग से करते हैं। आखिर क्यों नहीं, वैसे तो पूरा कश्मीर ही हमेशा पर्यटकों को किसी जन्नत से कम बिलकुल नहीं लगता लेकिन खास तौर पर सर्दी के मौसम में तो कश्मीर के गुलमर्ग की वादियां आपको हर पल वास्तव में स्वर्ग में होने का ही एहसास करवाती हैं। इस मौसम में बर्फ की चादर से ढकी सुन्दर आकार की पहाड़ियां, यहाँ चलने वाली बर्फीली हवाएं, और पर्यटकों से गुलजार ये खूबसूरत घाटी आपको वास्तव में सर्दी के मौसम में आने वाले आनंद का अनुभव कराती हैं। यहाँ की जाने वाली स्नो एक्टिविटीज की बात करें तो गुलमर्ग में की जाने वाली स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हैं।

इस मौसम में गुलमर्ग की वादियां आपको दीवाना जरूर कर देगी फिर चाहे वो चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ हों या फिर यहाँ की जमी हुई झीलें और झरने, यकीन मानिये सर्दी के मौसम में की गयी गुलमर्ग की यात्रा की खुशनुमा यादें आप जीवन भर नहीं भुला पाएंगे।

जैसलमेर, राजस्थान

राजस्थान वैसे तो आप साल में किसी भी मौसम में जा सकते हैं लेकिन गर्मियों में राजस्थान घूमना आम तौर पर पर्यटक टाला ही करते हैं। खास तौर पर राजस्थान के जैसलमेर जैसी खूबसूरती नगरी को घूमने के लिए तो सर्दी के मौसम की ही सलाह दी जाती है। अगर आप पहाड़ों या समुद्र से हटकर रेगिस्तान में डेजर्ट सफारी और खुले आसमान में राजस्थानी संस्कृति के सुन्दर अनुभव के साथ कैंपिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इन सर्दियों में जरूर जैसलमेर घूमने का प्लान करना चाहिए। जैसलमेर में दिन में तो दिसंबर-जनवरी के महीने में भी आपको खास ठण्ड नहीं लगने वाली लेकिन रात के समय अगर आप डेजर्ट कैंपिंग करते हैं तो कड़ाके की ठण्ड के लिए तैयार होकर जाइएगा। इस अद्भुत और अलग तरीके के मौसम के साथ ही जैसलमेर में देखने के लिए आपको सुन्दर गड़ीसर झील, कई खूबसूरत हवेलियां, जैसलमेर का किला और फोटोग्राफी के लिए मशहूर बड़ा बाग़ जैसी जगह देखने को मिलेगी साथ ही कई तरह की शानदार एक्टिविटीज जैसे डेजर्ट कैंपिंग, रेगिस्तान में कैमल सफारी एवं जीप सफारी, पैरासेलिंग, क्वाड बाइकिंग आदि का आप आनंद उठा सकते हैं।

पांडिचेरी

जैसे कि ऊपर बताई गयी दोनों जगहों में आपको कड़ाके की ठण्ड का सामना तो करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं ठण्ड से दूर समुद्र किनारे सुकून से कुछ पल बिताना तो पांडिचेरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा। हालाँकि गोवा जैसे लोकप्रिय बीच डेस्टिनेशन पर आपको पांडिचेरी से कहीं अधिक संख्या में समुद्रतट मिल जाते हैं लेकिन उन सभी में पर्यटकों की भीड़ भी आपको उतनी ही अधिक मिलने वाली है। इसीलिए अगर आप सुकून से भीड़ से दूर किसी खूबसूरत समुद्र तटीय स्थल पर जाना चाहते हैं तो इन सर्दियों में आप पांडिचेरी का रुख कर सकते हैं। पूर्व में एक फ्रेंच कॉलोनी रहे पांडिचेरी में आपको फ़्रांसिसी वास्तुकला के साथ पारम्परिक भारतीय वास्तुकला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा साथ ही ये शांत और छोटा सा खूबसूरत शहर अपनी औपनिवेशिक इमारतों, समुद्रतटों और लाजवाब फ्रेंच फ़ूड के लिए जाना जाता है।

यहाँ घूमने के सबसे खूबसूरत स्थलों की बात करें तो यहाँ की ओस्टरी लेक और उसमें देखे जाने वाले सुन्दर पक्षी, बेसिलिका ऑफ़ द सेक्रेड हार्ट ऑफ़ जीसस, श्री अरबिंदो आश्रम, जिंजी फोर्ट, पांडिचेरी बॉटनिकल गार्डन, फ्रेंच वॉर मेमोरियल, जवाहर टॉय म्यूजियम जैसे अनेक पर्यटन स्थल आपकी यात्रा को यादगार बनाए के लिए आपका इंतज़ार कर रहे हैं।

कूर्ग, कर्नाटक

अब अगर आप उत्तर भारत की कड़ाके की ठण्ड से दूर तो जाना है लेकिन पहाड़ों से दूर जाने का भी आपका मन नहीं है तो दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन कूर्ग की यात्रा का प्लान आपको कर लेना चाहिए। समुद्रतल से सिर्फ 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये सुन्दर हिल स्टेशन 'भारत का स्कॉटलैंड' नाम से भी जाना जाता है। अगर आप पार्टनर, फैमिली, फ्रेंड्स के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर भी सुकून और एकांत के साथ प्रकृति के बेहद करीब खुद को महसूस करना चाहते हैं तो कॉफ़ी की खेती के लिए मशहूर कूर्ग में पंछियों की चहचहाहट के साथ सुबह की हल्की ठंडी हवाओं के बीच आपको कुछ दिन कूर्ग में जरूर बिताने चाहिए।

यहाँ घूमने के लिए सबसे खूबसूरत स्थानों की बात करें तो यहाँ कई सुन्दर झरने, कॉफ़ी के बागान, खूबसूरत झील और उनमें नहाते हुए हाथी और शांत जंगलों में आने वाली पंछियों की महकती आवाज़ें वास्तव में आपका मन मोह लेगी।

कच्छ, गुजरात

राजस्थान में थार रेगिस्तान के बारे में तो हमने आपको बता दिया लेकिन अगर रेगिस्तान का रंग सफ़ेद हो और चांदनी रात की रोशनी में चमकते व्हाइट डेजर्ट पर आप कुछ समय बिताएं तो यकीन मानिये उन पलों को आप जिंदगी भर अपने मन में से नहीं निकल पाएंगे। कच्छ का सफ़ेद रण तो दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय है और इसे इसकी पहचान दिलाता है यहाँ नवंबर महीने से फरवरी महीने के बीच होने वाला रण-उत्सव।

इस उत्सव में आपको गुजरात के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा यहाँ के पारम्परिक और लाजवाब व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा। इस सफ़ेद रेगिस्तान में कैंपिंग करना ही होने आप में एक शानदार अनुभव रहता है जिसके लिए देश-विदेश से हज़ारों पर्यटक हर साल कच्छ की यात्रा करते हैं लेकिन इसके अलावा यहाँ की जाने वाली ऊँट की सवारी और हॉट एयर बलून की राइड भी आपकी कच्छ की यात्रा को हमेशा के लुए यादगार बना देगी। इन सभी के साथ कच्छ पूरी फैमिली के साथ इन सर्दियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है।

तो इस तरह अगर आप इन सर्दियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऊपर बताई गयी जगहों में से एक को चुन सकते हैं। अगर आपको हमारी बताई गयी ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और ऐसी ही और जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

More By This Author

Further Reads