इन सर्दियों में लेना है बर्फबारी का असली मज़ा तो ये हैं भारत की सबसे अच्छी जगहें

Tripoto
Photo of इन सर्दियों में लेना है बर्फबारी का असली मज़ा तो ये हैं भारत की सबसे अच्छी जगहें by We The Wanderfuls

अगर आपकी घूमने फिरने में इतनी दिलचस्पी नहीं भी है तो भी आप इस बात से जरूर सहमत होंगे कि पहाड़ों में बर्फ़बारी का कोई वीडियो देखकर भी आपका मन उस अद्भुत एहसास को वास्तव में जल्द से जल्द अनुभव करने का जरूर होता है। प्रकृति के इस अद्भुत उपहार को जब भी हम तस्वीरों में भी देख लिया करते हैं हमारा मन जल्दी से उसी जगह पर जाकर उसे वास्तव में अनुभव करने का जरूर होता है और अगर आपने यह अद्भुत अनुभव अभी तक नहीं लिया है तो यकीन मानिये, जब भी आप खास तौर पर पहली बार बर्फ़बारी का अनुभव लेंगे वो पल हमेशा के लिए आपके मन में सेव हो जायेंगे और जब भी स्नोफॉल का जिक्र होगा तो उन पलों की एक याद ही आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाने के लिए काफी होगी।

अब इतना पढ़कर आपने भी इन सर्दियों में अपने आस-पास की सबसे अच्छी बर्फ़बारी वाली जगहों को ढूँढना शुरू कर ही दिया होगा। आपकी ये परेशानी को भी आसान करने के लिए इस लेख में हम आपको हमारे देश भारत की कुछ चुनिंदा जगहें बताने वाले हैं जहाँ आप इन सर्दियों में स्नोफॉल का जमकर आनंद ले सकते हैं।

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

अब अगर बर्फ़बारी के स्वर्ग से नज़ारों की बात हो रही है तो धरती के स्वर्ग कश्मीर को कैसे भूल सकते हैं। कश्मीर के फूलों के मैदान के तौर पर जाना जाने वाला गुलमर्ग सर्दियों के समय किसी जन्नत से कम नहीं लगता है और आम तौर पर नवंबर-दिसंबर के महीनों में यहाँ बर्फ़बारी शुरू हो जाती है और उसके बाद शुरुआत होती है यहाँ अनेकों विंटर स्पोर्ट्स यानि कि बर्फीले खेलों की। इन खेलों में से गुलमर्ग की स्कीइंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय है जिसके लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक हर वर्ष गुलमर्ग की सैर करने आते हैं।

इसके अलावा यहाँ एशिया की सबसे ऊँची केबल कार जिसे गोंडोला के नाम से जाना जाता है उसका अनुभव लेने भी देश-विदेश से सैलानी पूरे साल ही यहाँ आते रहते हैं। स्नोफॉल देखने और बर्फ से खेलने के लिए भी यह जगह भारत के सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक है साथ ही आपको बता दें कि अगर आपको ठण्ड के मौसम को अच्छे से अनुभव करना है तो भी गुलमर्ग जहाँ सर्दियों में तापमान -10 से भी पार चला जाता है वहां जरूर जाना चाहिए।

औली, उत्तराखंड

सर्दी के मौसम के शानदार नज़ारे और उसके साथ अनेकों स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा लेने का मन है लेकिन किसी भी वजह से आप गुलमर्ग नहीं जा पा रहे हैं तो बिना किसी संकोच के आप उत्तराखंड में स्थित इस अद्भुत हिल स्टेशन औली पर जा सकते हैं। यहाँ अद्भुत हिमालय के नज़ारों जिसमें नंदा देवी पर्वत के साथ अनेकों चोटियों के सुन्दर दृश्य शामिल हैं, उनके साथ बहुत-सी बर्फ पर की जाने वाली एक्टिविटीज जैसे स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग आदि का एक शानदार अनुभव आप ले सकते हैं। आपको बता दें कि जोशीमठ से औली तक का सफर आप केबल कार के अद्भुत अनुभव के साथ भी पूरा कर सकते हैं।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

हमारे देश के साथ ही दुनिया के सबसे ठंडी जगहों में से एक अरुणाचल प्रदेश प्राकृतिक ख़ूबसूरती के तौर पर देश की सबसे सुन्दर जगहों में से एक है। हालाँकि अभी तक यहाँ पहुँचने वाले पर्यटकों की संख्या देश के बाकी प्रसिद्द पर्यटन स्थलों से काफी कम है लेकिन यकीन मानिये यहाँ पहुंचकर आपको अपने आप में एक अलग ही तरह का लैंडस्केप दिखाई देता है और यहाँ की पारम्परिक संस्कृति को करीब से समझना भी आपको एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। अब अगर तवांग में सर्दियों की बात करें तो बता दें कि यहाँ आम तौर पर नवंबर के महीने में ही तापमान शुन्य तक चला जाता है साथ ही आगे के महीने और भी कहीं अधिक सर्दी के गवाह बनते हैं। अगर आप चारों ओर बर्फ से घिरे माहौल में ट्रैकिंग करना और इसके अलावा कई तरह के एडवेंचर करने का मज़ा लेना चाहते हैं तो तवांग से बेहतर और कोई जगह नहीं।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

हमारे देश में पर्यटन की बात हो और मनाली का नाम ना आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि मनाली भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और इसीलिए चाहे मौसम कोई भी हो और महीना कोई भी चल रहा हो यहाँ आपको पर्यटकों की भीड़ हमेशा देखने को मिलेगी। बर्फ़बारी का आनंद लेने और उसके साथ ही अनेक तरह के विंटर स्पोर्ट्स का मज़ा लेने के लिए भी मनाली एकदम परफेक्ट जगह है जहाँ आप स्कीइंग, स्नो-स्कूटर के साथ बर्फिस्तान के नज़ारे देखते हुए पैराग्लाइडिंग का भी शानदार अनुभव भी ले सकते हैं।

आम तौर पर यहाँ बर्फ़बारी दिसंबर महीने के अंत से शुरू होकर फरवरी मार्च तक चलती है और इस समय यहाँ तापमान -5 से -10 तक भी चला जाता है। यहाँ अनेकों छिपे हुए पर्यटन स्थलों तक ट्रेक के अलावा चीड़ के पेड़ों पर गिरी बर्फ के सुन्दर नज़ारे भी आपकी यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे।

लाचुंग, सिक्किम

हमारे देश के सिक्किम राज्य में स्थित लाचुंग नार्थ ईस्ट में एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाता है। सिक्किम में तीस्ता नदी के किनारे बसा लाचुंग गाँव सर्दियों में पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है और कभी-कभी तो यह बर्फ कई फ़ीट तक ऊँची हो जाती है। नदी किनारे बैठकर चारों ओर के सुन्दर नज़ारे के साथ जब आप लाइव स्नोफॉल का नज़ारा देखंगे तो यकीन मानिये हमेशा के लिए आपके दिमाग में यह छप सा जायेगा जो वहां से आने के बाद भी बार-बार आपको वहां जाने के लिए मजबूर कर देगा। लाचुंग के अलावा भी इसके पास ही अन्य कई बेहद प्रसिद्द पर्यटन स्थल जैसे चोपता वैली, सेवन सिस्टर वॉटरफॉल भी है जहाँ भी आप अपनी सिक्किम यात्रा के दौरान जा सकते हैं।

तो अगर आप इन सर्दियों में परिवार या फिर दोस्तों के साथ बर्फ़बारी का असली मजा लेना चाहते हैं तो ऊपर बताई जगहों में से एक चुन सकते हैं। इनसे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।