भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट

Tripoto
11th Dec 2022
Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav
Day 1

ये तो हम सब ने सुना है की अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो सिर्फ कश्मीर में है।कश्मीर का कोना कोना प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर है। ऊंचे ऊंचे पहाड़, लम्बे लम्बे देवदार के पेड़ , पहाड़ों से गिरते सुंदर झरने और साफ सुथरे नदियों का पानी अनायास ही हर आगंतुकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता हैं।यही वजह है कि कश्मीर देश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में एक है। साल के किसी भी मौसम में आप यहां क्यों न आए आप इसकी खूबसूरती के कायल जरूर हो जायेंगे।

वैसे तो कश्मीर का कोना कोना खूबसूरती की मिशाल है पर अभी भी ऐसी कई जगह है जो पर्यटकों की नजरो से बची हुई है। जहां पहुंच कर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप स्वर्ग में है। ऐसी ही एक जगह है बंगस घाटी, जिसे देखकर नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहीम भी उसकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर वहां की अपनी यात्रा का एक वीडियो डाला जो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया।

Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मौजूद बंगस घाटी के इस छोटे से वीडियो में कल-कल बहते साफ पानी की धारा, उसके पास खड़े होकर हरी घास खाते घोड़े और हरे-भरे पहाड़ दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो में एरिक सोलहीम ने 'इनक्रेडिबल इंडिया' का कैप्शन दिया हैं। उन्होंने साथ ही में यह भी लिखा कि ये बंगस घाटी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में है। इस विडियो के जारी होने के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करने के लिए धन्यवाद सर। कुछ लोग यहां सिर्फ और सिर्फ स्विट्जरलैंड के बारे में सोचते हैं।

इसके अलावा भी बहुत से कॉमेंट इस विडियो पर आए है।एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ''कई मोतियों की तरह ये भी महान भारत का एक मोती है।

किसी ने यह भी लिखा की कुपवाड़ा का गेटवे, ये घाटी गुलमर्ग और पहलगाम की तरह ही बेहद सुंदर है लेकिन संस्कृति से संपन्न और भीड़भाड़ से बची हुई है।

Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav

बंगस घाटी

यह घाटी जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के उत्तरी क्षेत्र में स्थित एक बहुत ही सुंदर घाटी है।श्रीनगर से इसकी दूरी 150 किलोमीटर है।इसके साथ ही साथ यह घाटी 300 वर्ग किमी पर विस्तारित है।यह घाटी प्राकृतिक हरियाली और जंगली पौधों से भरपूर है।भारत और पाकिस्तान के बार्डर पर होने की वजह से यह जगह आगंतुओ के भीड़ भाड़ से बची हुई है।बंगस घाटी का नाम संस्कृत के दो शब्दों बन (वन) और गस (घास) से मिलकर बना है।यहां पर वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियां और तमाम जीव-जंतु पाए जाते हैं।साथ ही साथ ये घाटी ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के लिए जानी जाती है।यह स्थान कश्मीर के पहलगाम और गुलमर्ग की ही तरह खूबसूरत है। हाल के कुछ सालों में ये लोगों के बीच ऑफबीट डेस्टिनेशन के तौर पर जानी जा रही है।वैसे तो घाटी पूरे साल गुलजार रहती है और आप साल के किसी भी मौसम में यहां आ सकते हैं।लेकिन अगर आप चमकीली घास से पटे पहाड़ों और मैदानों का दीदार करना चाहते हैं तो अप्रैल से सितंबर का महीना सबसे अच्छा है।सर्दियों में यह जगह बर्फ की चादर से ढक जाती है।

Photo of Bangus Valley by Priya Yadav
Photo of Bangus Valley by Priya Yadav
Photo of Bangus Valley by Priya Yadav

बंगस घाटी में क्या करें?

अगर आप एक प्रकृति प्रेमी है तो ये जगह आपके लिए ही है यहां पर आप ट्रेक के माध्यम से प्रकृति के सुंदर नजरो का आनंद उठा सकते है।आप यहां घुड़सवारी का लुफ्त भी उठा सकते है। इसके अलावा आप यहां कैंपिंग भी कर सकते है।यकीन मानिए रात भर हरे भरे मैदान पर लेटकर ऊंची-ऊंची चोटी पर तारो को देखने का अनुभव आपको किसी भी होटल या होमस्टे को छोड़ने पर मजबूर कर देगा।

Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav
Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav
Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav

कैसे पहुंचे बंगस ​​घाटी?

फ्लाइट से: अगर आप वायु मार्ग से यहां जाना चाहते है तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डे से श्रीनगर में शेख उल् आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल है, जो कुपवाड़ा से लगभग 90 किलोमीटर दूर है से जा सकते है।

ट्रेन से: अगर आप ट्रेन द्वारा यहां जाना चाहते है तो कुपवाड़ा से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बारामूला है जोकि कुपवाड़ा से 64 किलोमीटर दूर पर है से जा सकते है। वहां से टैक्सी या कैब के माध्यम से आप यहां पहुंच सकते है।

सड़क से: इसके अलावा श्रीनगर से बस या कैब बुक कर भी घाटी पहुँचा जा सकता है।

Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav
Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav
Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav
Photo of भारत की इस सुन्दर घाटी को देखकर हैरान हो गए थे नॉर्वे के डिप्लोमेट by Priya Yadav

तो अगर आप भी भीड़ भाड़ से दूर अगर ऐसे ही किसी सुकून भरी जगह की तलाश में है तो इस घाटी को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करना ना भूलें।

क्या आपने इस घाटी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads

Tagged:
#Bangus