कश्मीर की सुंदरता के बारे में हम सभी बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं।कुछ सदी से जम्मू एंड कश्मीर में पर्यटक उतना आना जाना पसन्द नहीं करते थे, परन्तु वर्तमान में जम्मू एंड कश्मीर की परिस्थितियाँ पर्यटन के लिए बहुत बेहतर हुई हैं जिसके कारण अब लोग धरती के स्वर्ग कश्मीर का रुख घूमने के लिए करने लगे हैं। कश्मीर घाटी की सुंदरता के बारे में किसी कवि ने कहा है कि -
ग़र फ़िरदौस बर रुए ज़मीं अस्त,
हमीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त।
अर्थात अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है।
हमारे देश में अक्सर लोग शांत जगहों पर घूमने के लिए विदेश का रुख करते हैं। अगर आप भी उन ही लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको कश्मीर की एक ऐसी ऑफ़बीट जगह से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसकी ख़ूबसूरती देख कर आपको खुद को उससे प्यार करने से नहीं रुक पाएंगे।
जम्मू-कश्मीर का चटपाल एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है जो कि शांगस जिले में स्थित है।जिसकी श्रीनगर से दूरी 90 किमी है।यह जगह प्रकृतिक सुंदरता से भरी हुई है।चटपाल फैमिली ट्रिप या पार्टनर के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।
किसी कवि ने कहा हैं
"एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है,परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है"
ये कहावत चटपाल में आए यात्री के लिए सही बैठता हैं।यह शहर इतना खूबसूरत है कि इसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल काम है। यहां आपको पीले और सफेद फूलों के खूबसूरत बगीचे देखने को मिलेंगें। नीले आकाश के नीचे का ये नज़ारा बहुत ही अद्भुत होता है।यहां पर कश्मीरी चाय का मज़ा आपकी ट्रिप को मज़ेदार बना सकता है। अगर आप किसी स्थानीय निवासी से मिलते हैं तो उनसे बात जरूर करें। उनकी जीवनशैली और प्यारा स्वभाव आपको एक नई सादगी से रूबरू करवाएगा। यहां पर आपको सेब और अखरोट के बाग भी देखने को मिलते हैं।खूबसूरत वादियों के बीच सेब और अखरोट के बाग को देखना आपके ट्रिप को मजेदार बना सकता हैं।इसके साथ ही साथ आप यहां ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।सभी लोग गुलमर्ग और श्रीनगर के बारे में जानते हैं और इसी वजह से चटपाल अभी तक अनछुआ रह गया है। हालांकि, अगर आप प्रकृति के सौंदर्य को महसूस करना चाहते हैं और भीड़भाड़ से कहीं दूर जाने की सोच रहें हैं तो चटपाल आपके लिए बिलकुल सही जगह है। अपने पार्टनर के साथ आप यहां की खूबसूरत वादियों में रोमांटिक छुट्टियां बिता सकते हैं।
कैसे पहुंचे-
निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तावी रेलवे स्टेशन है जोकि चटपाल से 222 किमी दूर है। वहा से आप टैक्सी ले कर आराम से पहुंच सकते हैं।
इस जगह से श्रीनगर एयरपोर्ट सबसे निकटतम हवाई अड्डा है।यहां से आपको किराये पर टैक्सी मिल जाएगी एवं यहां से चटपाल 90 किमी की दूरी पर स्थित है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें