
दिवाली को दिल्ली वालों के लिए खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार 4 दिन तक लेज़र और लाइट शो का आयोजन कर रही है। आने वाले 26 से 29 अक्टूबर तक हर दिन शाम 6 से 10 बजे तक लेज़र शो का आयोजन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को इस कार्यक्रम का न्यौता भेजा है।
इस कार्यक्रम का मकसद है कि लोग दिवाली को पटाखों के शोर और धुएँ से हटकर रंगारंग कार्यक्रम और परिवार वालों के साथ इको फ्रेंडली तरीके से मनाएँ।
कहाँ हो रहा है ये कार्यक्रम

इस कार्यक्रम को दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित किया जा रहा है। कनॉट प्लेस के अन्दर 40 फ़ीट लम्बे टॉवर लगाने का प्लान बनाया गया है जिनकी मदद से इमारतों को रौशन किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने लेज़र शो के साथ ही कला एवं संस्कृति के कुछ कार्यक्रम भी आयोजित करने का प्लान बनाया है। इसमें दिल्ली और दूसरे प्रदेशों की कला की चमक देखने मिलेगी साथ ही संगीत और नृत्य कला भी देखने को मिलेगी।
इसके साथ ही लोगों को छोटे छोटे संदेशों वाले रंगीन व आकर्षक बोर्ड मिलेंगे जिनमें साफ़ दिवाली, बिना पटाखों वाली दिवाली, हरियाली से भरी हुई दिवाली मनाने का संदेश होगा।
लोगों की आवाजाही को देखते हुए इनर सर्किल पर प्राइवेट वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाइगी लेकिन पार्किंग के भी इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की एंट्री टिकट
इस लेज़र शो के लिए कोई फ़ीस नहीं रखी गई है। आप अपने परिवार के साथ बिना कोई पैसा खर्च किए या बिना किसी पास की समस्या के इयस पूरे कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।
तो अब आपके पास दिवाली को साफ, सुंदर और शांत तरीके से मनाने का एक और तरीका मिल गया है। उम्मीद है आप पर्यावरण को ध्यान में रखकर रोशनी का ये त्योहार मनाएँगे!
आपको दिल्ली का ये आयोजन कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजें।